ETV Bharat / state

आम्रपाली एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री को आया हार्ट अटैक, टीटीई ने CPR देकर बचाई जान

TTE Saved Life of Passenger : ट्रेन के छपरा पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बुजुर्ग को सिविल अस्पताल रेफर कर दिया है.

आम्रपाली एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री को आया हार्ट अटैक.
आम्रपाली एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री को आया हार्ट अटैक. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 7:58 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 8:59 PM IST

गोरखपुर : अमृतसर से हाजीपुर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) के जनरल कोच में सफर कर रहे बुजुर्ग (70) की जान टीटीई की सतर्कता और सूझबूझ से बच गई. बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया था और उसकी पत्नी मदद की गुहार लगा रही थी. तभी टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन ने देवदूत बनकर पहुंचे और चलती ट्रेन में भी बुजुर्ग को सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) और माउथ-टू-माउथ ऑक्सीजन सपोर्ट देकर उनकी जा बचाई.

आम्रपाली एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री को आया हार्ट अटैक. (Video Credit : ETV Bharat)

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के अनुसार अमृतसर से हाजीपुर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) के जनरल कोच में बुजुर्ग दंपत्ति सफर कर रहे थे. ट्रेन के छपरा पहुंचने से पहले अचानक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई और वे अचेत हो गए. यह देख उनकी पत्नी ने चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाई. महिला की चीखपुकार सुनकर टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन कुमार मौके पर पहुंचे.

बुजुर्ग की स्थिति को देख उन्होंने बिना समय गवाएं वे बुजुर्ग को CPR देने के साथ और माउथ-टू-माउथ ऑक्सीजन सपोर्ट देना शुरू किया. करीब 5 मिनट तक लगातार कोशिश के बाद बुजुर्ग की स्थिति में सुधार होने लगा. इसके बाद बुजुर्ग ने अपनी आंखें खोलीं और उठकर बैठ गए. जिसके बाद कोच में मौजूद मुसाफिरों ने दोनों टीटीई को देवदूत बताते हुए खूब प्रशंसा की. ट्रेन के छपरा पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया और सिविल अस्पताल रेफर कर दिया. बहरहाल इस दौरान बुजुर्ग हार्ट अटैक की समस्या से उबर चुके थे.

पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि रेल प्रशासन की तरफ से रेल कर्मचारियों को कर्मयोगी प्रारम्भ मॉड्यूल’ के पाठ्यक्रम से कर्मचारियों की कार्यक्षमता में सुधार हो रहा है. रेल उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं में बेहतरी हो रही है.




सहायक लोको पायलट परीक्षा को लेकर विशेष ट्रेनों का संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर द्वारा आयोजित सहायक लोको पायलट (ए.एल.पी.) की परीक्षा में अभ्यर्थियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05187/05188 छपरा-लालकुआं-छपरा परीक्षा विशेष गाड़ी का संचालन, छपरा से 24 से 28 नवम्बर 2024 तक और लालकुआं से 25 से 29 नवंबर 2024 तक 5 फेरों में कुछ परिवर्तन किया गया है. 05187 छपरा-लालकुआं परीक्षा विशेष गाड़ी 24 से 28 नवंबर 2024 तक छपरा से 11.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 12.10 बजे, थावे से 12.55 बजे, तमकुही रोड से 13.30 बजे, पडरौना से 14.02 बजे, कप्तानगंज से 14.50 बजे, गोरखपुर से 16.15 बजे, खलीलाबाद से 16.45 बजे, बस्ती से 17.15 बजे, गोंडा से 19.40 बजे, करनैलगंज से 20.08 बजे, जरवल रोड से 20.27 बजे, बाराबंकी से 21.52 बजे, गोमती नगर से 22.45 बजे, बादशाह नगर से 22.57 बजे, दूसरे दिन लखनऊ जं. से 00.05 बजे, सिधौली से 00.57 बजे, सीतापुर से 01.37 बजे, लखीमपुर से 02.27 बजे, गोला गोकरननाथ से 02.52 बजे, मैलानी से 03.30 बजे, पीलीभीत से 04.40 बजे तथा भोजीपुरा से 05.30 बजे छूटकर लालकुआं 06.30 बजे पहुंचेगी.



वापसी यात्रा में 05188 लालकुआं-छपरा परीक्षा विशेष गाड़ी 25 से 29 नवंबर, 2024 तक लालकुआं से 19.30 बजे चलकर भोजीपुरा से 21.05 बजे, पीलीभीत से 21.55 बजे, मैलानी से 23.45 बजे, दूसरे दिन गोला गोकरननाथ से 00.30 बजे, लखीमपुर से 01.10 बजे, सीतापुर से 02.05 बजे, सिधौली से 02.50 बजे, लखनऊ जं. से 04.30 बजे, बादशाह नगर से 05.00 बजे, गोमतीनगर से 05.12 बजे, बाराबंकी से 05.40 बजे, जरवल रोड से 06.20 बजे, करनैलगंज से 06.47 बजे, गोंडा से 07.45 बजे, बस्ती से 08.30 बजे, खलीलाबाद से 09.30 बजे, गोरखपुर से 10.45 बजे, कप्तानगंज से 11.50 बजे, पडरौना से 12.34 बजे, तमकुही रोड से 13.06 बजे, थावे से 13.45 बजे और सीवान से 14.25 बजे छूटकर छपरा 15.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य, द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 15 और एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे. इसमें शयनयान श्रेणी के कोच अनारक्षित होंगे.

यह भी पढ़ें : अमेठी में ट्रेन पर चढ़ते समय गिरी महिला, टीटीई ने बचाई जान, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें : कौन है वंदे भारत ट्रेन चलाने वाली लोको पायलट रितिका, आदिवासी समुदाय से है कनेक्शन - Vande Bharat Train

गोरखपुर : अमृतसर से हाजीपुर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) के जनरल कोच में सफर कर रहे बुजुर्ग (70) की जान टीटीई की सतर्कता और सूझबूझ से बच गई. बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया था और उसकी पत्नी मदद की गुहार लगा रही थी. तभी टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन ने देवदूत बनकर पहुंचे और चलती ट्रेन में भी बुजुर्ग को सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) और माउथ-टू-माउथ ऑक्सीजन सपोर्ट देकर उनकी जा बचाई.

आम्रपाली एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री को आया हार्ट अटैक. (Video Credit : ETV Bharat)

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के अनुसार अमृतसर से हाजीपुर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) के जनरल कोच में बुजुर्ग दंपत्ति सफर कर रहे थे. ट्रेन के छपरा पहुंचने से पहले अचानक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई और वे अचेत हो गए. यह देख उनकी पत्नी ने चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाई. महिला की चीखपुकार सुनकर टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन कुमार मौके पर पहुंचे.

बुजुर्ग की स्थिति को देख उन्होंने बिना समय गवाएं वे बुजुर्ग को CPR देने के साथ और माउथ-टू-माउथ ऑक्सीजन सपोर्ट देना शुरू किया. करीब 5 मिनट तक लगातार कोशिश के बाद बुजुर्ग की स्थिति में सुधार होने लगा. इसके बाद बुजुर्ग ने अपनी आंखें खोलीं और उठकर बैठ गए. जिसके बाद कोच में मौजूद मुसाफिरों ने दोनों टीटीई को देवदूत बताते हुए खूब प्रशंसा की. ट्रेन के छपरा पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया और सिविल अस्पताल रेफर कर दिया. बहरहाल इस दौरान बुजुर्ग हार्ट अटैक की समस्या से उबर चुके थे.

पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि रेल प्रशासन की तरफ से रेल कर्मचारियों को कर्मयोगी प्रारम्भ मॉड्यूल’ के पाठ्यक्रम से कर्मचारियों की कार्यक्षमता में सुधार हो रहा है. रेल उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं में बेहतरी हो रही है.




सहायक लोको पायलट परीक्षा को लेकर विशेष ट्रेनों का संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर द्वारा आयोजित सहायक लोको पायलट (ए.एल.पी.) की परीक्षा में अभ्यर्थियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05187/05188 छपरा-लालकुआं-छपरा परीक्षा विशेष गाड़ी का संचालन, छपरा से 24 से 28 नवम्बर 2024 तक और लालकुआं से 25 से 29 नवंबर 2024 तक 5 फेरों में कुछ परिवर्तन किया गया है. 05187 छपरा-लालकुआं परीक्षा विशेष गाड़ी 24 से 28 नवंबर 2024 तक छपरा से 11.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 12.10 बजे, थावे से 12.55 बजे, तमकुही रोड से 13.30 बजे, पडरौना से 14.02 बजे, कप्तानगंज से 14.50 बजे, गोरखपुर से 16.15 बजे, खलीलाबाद से 16.45 बजे, बस्ती से 17.15 बजे, गोंडा से 19.40 बजे, करनैलगंज से 20.08 बजे, जरवल रोड से 20.27 बजे, बाराबंकी से 21.52 बजे, गोमती नगर से 22.45 बजे, बादशाह नगर से 22.57 बजे, दूसरे दिन लखनऊ जं. से 00.05 बजे, सिधौली से 00.57 बजे, सीतापुर से 01.37 बजे, लखीमपुर से 02.27 बजे, गोला गोकरननाथ से 02.52 बजे, मैलानी से 03.30 बजे, पीलीभीत से 04.40 बजे तथा भोजीपुरा से 05.30 बजे छूटकर लालकुआं 06.30 बजे पहुंचेगी.



वापसी यात्रा में 05188 लालकुआं-छपरा परीक्षा विशेष गाड़ी 25 से 29 नवंबर, 2024 तक लालकुआं से 19.30 बजे चलकर भोजीपुरा से 21.05 बजे, पीलीभीत से 21.55 बजे, मैलानी से 23.45 बजे, दूसरे दिन गोला गोकरननाथ से 00.30 बजे, लखीमपुर से 01.10 बजे, सीतापुर से 02.05 बजे, सिधौली से 02.50 बजे, लखनऊ जं. से 04.30 बजे, बादशाह नगर से 05.00 बजे, गोमतीनगर से 05.12 बजे, बाराबंकी से 05.40 बजे, जरवल रोड से 06.20 बजे, करनैलगंज से 06.47 बजे, गोंडा से 07.45 बजे, बस्ती से 08.30 बजे, खलीलाबाद से 09.30 बजे, गोरखपुर से 10.45 बजे, कप्तानगंज से 11.50 बजे, पडरौना से 12.34 बजे, तमकुही रोड से 13.06 बजे, थावे से 13.45 बजे और सीवान से 14.25 बजे छूटकर छपरा 15.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य, द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 15 और एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे. इसमें शयनयान श्रेणी के कोच अनारक्षित होंगे.

यह भी पढ़ें : अमेठी में ट्रेन पर चढ़ते समय गिरी महिला, टीटीई ने बचाई जान, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें : कौन है वंदे भारत ट्रेन चलाने वाली लोको पायलट रितिका, आदिवासी समुदाय से है कनेक्शन - Vande Bharat Train

Last Updated : Nov 23, 2024, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.