ETV Bharat / state

हजरतगंज जैसा होगा गोलघर मार्केट का नजारा, सीएम ग्रिड योजना से बदलेगी सूरत, शासन में दिया प्रेजेंटेशन - GOLGHAR VIP MARKET

Golghar Market Gorakhpur:सीएम ग्रिड योजना के तहत गोलघर मार्केट को संवारा जाएगा. बिजली के सारे वायर अंडरग्राउंड भी होंगे.

Etv Bharat
गोलघर मार्केट का बदलेगा नजारा (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 8:01 PM IST

Updated : Nov 24, 2024, 6:12 AM IST

गोरखपुर: गोलघर बाजार गोरखपुर की सबसे प्रमुख और VIP बाजार है. कहा जाए तो यह लखनऊ के हजरतगंज चौक और बाजार का मायने रखता है. वीआईपी लोगों की खरीदारी का यह बड़ा केंद्र है. कॉफी से लेकर चाट, समोसे और फास्ट फूड सेंटर में लजीज व्यंजनों का स्वाद उठाने भी लोग यहीं आते हैं. इस बाजार में लोगों की आवाजाही से भीड़ बढ़ रही है. सड़क को चौड़ा और सुन्दर बनाने के लिए नगर निगम ने इसे 28 मीटर चौड़ा करने का प्लान तैयार किया है. गुरुवार को टीम इसका प्रजेंटेशन देने के लिए शासन के समक्ष भी प्रस्तुत हुई है. इसे सीएम ग्रिड योजना में शामिल करके विकसित किया जाएगा.

अभी 20 मीटर चौड़ी है गोलघर की सड़क: हालांकि इसके दोनों तरफ फुटपाथ की चौड़ाई और दुकानों के वरामदे को मिला दिया जाएगा तो, इसकी 28 मीटर की चौड़ाई की मांग पूरी हो जाएगी. जिसमें अतिक्रमण जैसी स्थिति को तो नगर निगम ध्वस्त करेगा. लेकिन, दुकानों को कोई नुकसान नहीं होगा. यह कहना है नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल का. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस महत्वपूर्ण योजना से शहर में कई सड़कों का निर्माण होना है. जिसमें गोलघर को पूरी प्रमुखता के साथ सजाया संवारा जाएगा. बिजली के सारे वायर अंडरग्राउंड होंगे.

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया, कि दो पहिया वाहन हो या चार पहिया सभी के पार्किंग की व्यवस्था इस योजना के तहत की जाएगी. साथ ही सड़कों के दोनों तरफ बैठने के लिए बेंच लगाए जाएंगे. खूबसूरत लाइटों से इसे सजाया जाएगा. गोलघर में दिन हो या रात दोनों समय लोगों की भीड़ काफी उमड़ती है. जिसे देखते हुए इसके चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के लेआउट,डिजाइन पर मंथन हो रहा है. कुछ विषयों पर प्रेजेंटेशन शासन में हुआ है. लेकिन, फाइनल डीपीआर तैयार होने के साथ ही इसका असली स्वरूप सामने आएगा. सड़क के दोनों तरफ थोड़ी ऊंचाई का पाथवे भी बनाया जाएगा. जिस पर पैदल लोग चल सकेंगे.

49 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा: नगर आयुक्त ने बताया, कि भविष्य की जरूरत को देखते हुए बिजली, पानी, गैस पाइपलाइन, टेलीफोन आदि के लिए डक्ट बनाया जाएगा. जिससे सड़क की बार-बार खुदाई ना करनी पड़े. उन्होंने बताया कि शासन की यह मनसा है, कि नगर निगम अपने स्रोतों से अपनी आय बढ़ाए. जिससे नगरीय क्षेत्र में विकास की योजनाएं संचालित हों. ऐसे में गोरखपुर नगर निगम भी इसमें जुटा हुआ है. उन्होंने बताया, कि सीएम ग्रिड( ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट) योजना के तहत शहर की तीन सड़कों के निर्माण के लिए 49 करोड़ 91 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.

सात-सात मीटर की बनेंगी सड़क: इस योजना के तहत सड़क के चौड़ीकरण में टू लेन की सड़क सात-सात मीटर की बनाई जायेगी. दोनों तरफ तीन-तीन मीटर के पाथवे बनेंगे. दो-दो मीटर की चौड़ाई में पार्किंग बनाई जाएगी. डेढ़ मीटर चौड़ा डिवाइडर बनेगा. सवा-सवा मीटर चौड़ाई के बैठने के लिए बेंच बनाए जाएंगे और पौधे भी लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा, कि इसके अलावा शहर में शास्त्री चौक से लेकर अंबेडकर चौराहा और हरिओम नगर की सड़क भी सीएम ग्रिड योजना के तहत बनाई जाएगी. तो टाउन हॉल चौक से अग्रसेन तिराहा और बैंक रोड तक भी इस योजना से सड़क बनेगी.

व्यापार को मिलेगा स्थान: विकास की इस योजना के बीच गोलघर के व्यापारी और व्यापारी नेताओं के साथ आम लोगों ने भी कहा कि, सुंदरीकरण से उन्हें कोई तकलीफ नहीं है. वह इससे बेहद खुश हैं. उनके व्यापार को अच्छा स्थान मिलेगा. लेकिन, व्यापारी के पास जो ग्राहक आते हैं, वह अपने वाहनों से आते हैं. इसलिए उनके पार्किंग की सुविधा व्यवस्थित होनी चाहिए. जिससे वह अनावश्यक ट्रैफिक पुलिस के चालान और अन्य समस्याओं से बच सकें. खासकर ई-रिक्शा के लिए भी पार्किंग का इंतजाम हो, क्योंकि शहर में इसका चलन बढ़ा है. घरेलू महिलाएं इसका ज्यादा उपयोग करती हैं.

क्या है हजरतगंज मॉडल?
हजरतगंज राजधानी लखनऊ का यह सबसे प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है. लखनऊ आने वाले पर्यटकों और अन्य जिलों के लोगों को भी यह अपनी खूबसूरती और खान-पान की सुविधाओं से अपनी ओर खींच लाता है. यहां ठेलों और रेस्टोरेंट पर मिलने वाले प्रसिद्ध कबाब, बिरयानी, चाट और मिठाइयां लोगों में अपनी खास जगह बना चुके हैं. कुछ ऐसा ही गोरखपुर में गोलघर मार्केट और उसके इंदिरा बाल विहार का कनेक्शन है, जहां पर लोग लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए देर रात तक जुटे रहते हैं. आधुनिक फैशन से लेकर जरूरत के सभी कपड़े, जूते भी इस मार्केट में जहां उपलब्ध हैं, तो वही सौंदर्य प्रसाधन के लिए बड़े-बड़े केंद्र गोल घर में स्थापित हैं.

यह भी पढ़ें-गोरखपुर में 5500 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित होगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, 17 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में ई-रिक्शा चार्ज करने में हर साल खर्च हो रही 50 लाख यूनिट बिजली, अब लेना पड़ेगा कॉमर्शियल कनेक्शन

गोरखपुर: गोलघर बाजार गोरखपुर की सबसे प्रमुख और VIP बाजार है. कहा जाए तो यह लखनऊ के हजरतगंज चौक और बाजार का मायने रखता है. वीआईपी लोगों की खरीदारी का यह बड़ा केंद्र है. कॉफी से लेकर चाट, समोसे और फास्ट फूड सेंटर में लजीज व्यंजनों का स्वाद उठाने भी लोग यहीं आते हैं. इस बाजार में लोगों की आवाजाही से भीड़ बढ़ रही है. सड़क को चौड़ा और सुन्दर बनाने के लिए नगर निगम ने इसे 28 मीटर चौड़ा करने का प्लान तैयार किया है. गुरुवार को टीम इसका प्रजेंटेशन देने के लिए शासन के समक्ष भी प्रस्तुत हुई है. इसे सीएम ग्रिड योजना में शामिल करके विकसित किया जाएगा.

अभी 20 मीटर चौड़ी है गोलघर की सड़क: हालांकि इसके दोनों तरफ फुटपाथ की चौड़ाई और दुकानों के वरामदे को मिला दिया जाएगा तो, इसकी 28 मीटर की चौड़ाई की मांग पूरी हो जाएगी. जिसमें अतिक्रमण जैसी स्थिति को तो नगर निगम ध्वस्त करेगा. लेकिन, दुकानों को कोई नुकसान नहीं होगा. यह कहना है नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल का. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस महत्वपूर्ण योजना से शहर में कई सड़कों का निर्माण होना है. जिसमें गोलघर को पूरी प्रमुखता के साथ सजाया संवारा जाएगा. बिजली के सारे वायर अंडरग्राउंड होंगे.

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया, कि दो पहिया वाहन हो या चार पहिया सभी के पार्किंग की व्यवस्था इस योजना के तहत की जाएगी. साथ ही सड़कों के दोनों तरफ बैठने के लिए बेंच लगाए जाएंगे. खूबसूरत लाइटों से इसे सजाया जाएगा. गोलघर में दिन हो या रात दोनों समय लोगों की भीड़ काफी उमड़ती है. जिसे देखते हुए इसके चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के लेआउट,डिजाइन पर मंथन हो रहा है. कुछ विषयों पर प्रेजेंटेशन शासन में हुआ है. लेकिन, फाइनल डीपीआर तैयार होने के साथ ही इसका असली स्वरूप सामने आएगा. सड़क के दोनों तरफ थोड़ी ऊंचाई का पाथवे भी बनाया जाएगा. जिस पर पैदल लोग चल सकेंगे.

49 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा: नगर आयुक्त ने बताया, कि भविष्य की जरूरत को देखते हुए बिजली, पानी, गैस पाइपलाइन, टेलीफोन आदि के लिए डक्ट बनाया जाएगा. जिससे सड़क की बार-बार खुदाई ना करनी पड़े. उन्होंने बताया कि शासन की यह मनसा है, कि नगर निगम अपने स्रोतों से अपनी आय बढ़ाए. जिससे नगरीय क्षेत्र में विकास की योजनाएं संचालित हों. ऐसे में गोरखपुर नगर निगम भी इसमें जुटा हुआ है. उन्होंने बताया, कि सीएम ग्रिड( ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट) योजना के तहत शहर की तीन सड़कों के निर्माण के लिए 49 करोड़ 91 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.

सात-सात मीटर की बनेंगी सड़क: इस योजना के तहत सड़क के चौड़ीकरण में टू लेन की सड़क सात-सात मीटर की बनाई जायेगी. दोनों तरफ तीन-तीन मीटर के पाथवे बनेंगे. दो-दो मीटर की चौड़ाई में पार्किंग बनाई जाएगी. डेढ़ मीटर चौड़ा डिवाइडर बनेगा. सवा-सवा मीटर चौड़ाई के बैठने के लिए बेंच बनाए जाएंगे और पौधे भी लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा, कि इसके अलावा शहर में शास्त्री चौक से लेकर अंबेडकर चौराहा और हरिओम नगर की सड़क भी सीएम ग्रिड योजना के तहत बनाई जाएगी. तो टाउन हॉल चौक से अग्रसेन तिराहा और बैंक रोड तक भी इस योजना से सड़क बनेगी.

व्यापार को मिलेगा स्थान: विकास की इस योजना के बीच गोलघर के व्यापारी और व्यापारी नेताओं के साथ आम लोगों ने भी कहा कि, सुंदरीकरण से उन्हें कोई तकलीफ नहीं है. वह इससे बेहद खुश हैं. उनके व्यापार को अच्छा स्थान मिलेगा. लेकिन, व्यापारी के पास जो ग्राहक आते हैं, वह अपने वाहनों से आते हैं. इसलिए उनके पार्किंग की सुविधा व्यवस्थित होनी चाहिए. जिससे वह अनावश्यक ट्रैफिक पुलिस के चालान और अन्य समस्याओं से बच सकें. खासकर ई-रिक्शा के लिए भी पार्किंग का इंतजाम हो, क्योंकि शहर में इसका चलन बढ़ा है. घरेलू महिलाएं इसका ज्यादा उपयोग करती हैं.

क्या है हजरतगंज मॉडल?
हजरतगंज राजधानी लखनऊ का यह सबसे प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है. लखनऊ आने वाले पर्यटकों और अन्य जिलों के लोगों को भी यह अपनी खूबसूरती और खान-पान की सुविधाओं से अपनी ओर खींच लाता है. यहां ठेलों और रेस्टोरेंट पर मिलने वाले प्रसिद्ध कबाब, बिरयानी, चाट और मिठाइयां लोगों में अपनी खास जगह बना चुके हैं. कुछ ऐसा ही गोरखपुर में गोलघर मार्केट और उसके इंदिरा बाल विहार का कनेक्शन है, जहां पर लोग लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए देर रात तक जुटे रहते हैं. आधुनिक फैशन से लेकर जरूरत के सभी कपड़े, जूते भी इस मार्केट में जहां उपलब्ध हैं, तो वही सौंदर्य प्रसाधन के लिए बड़े-बड़े केंद्र गोल घर में स्थापित हैं.

यह भी पढ़ें-गोरखपुर में 5500 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित होगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, 17 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में ई-रिक्शा चार्ज करने में हर साल खर्च हो रही 50 लाख यूनिट बिजली, अब लेना पड़ेगा कॉमर्शियल कनेक्शन

Last Updated : Nov 24, 2024, 6:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.