ETV Bharat / state

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 में गोरखपुर देगा 14 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव, 129 उद्यमी लखनऊ में होंगे शामिल - UP News

Ground Breaking Ceremony: गोरखपुर करीब 14 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने का प्रस्ताव लेकर शामिल हो रहा है. जिले स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भी 160 उद्योगपतियों की मौजूदगी रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 12:33 PM IST

गोरखपुर: प्रदेश में निवेश और उद्योगों की स्थापना का माहौल बनाने में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) महत्वपूर्ण रोल अदा कर रही है. पिछ्ले कुछ वर्षों के आंकड़े यही गवाही दे रहे हैं. एक बार फिर 19 फरवरी को जीबीसी-4 आयोजित होने जा रही है.

इसमें गोरखपुर करीब 14 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने का प्रस्ताव लेकर शामिल हो रहा है. इस आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों होना है, जिसमें गोरखपुर के कुल 129 उद्योगपति भी शामिल हो रहे हैं.

वहीं जिले स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भी 160 उद्योगपतियों की मौजूदगी रहेगी. इसके जरिये करीब 50 हजार लोगों को नौकरी और रोजगार की गारंटी भी सुनिश्चित होगी. निवेश प्रस्ताव में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) का योगदान सबसे ज्यादा है जो करीब 28 हजार करोड़ रुपये का है.

जीबीसी में जिले से 15 विभागों को प्राप्त 290 प्रस्तावों के जरिये 13,776 करोड़ रुपये का निवेश होगा. उद्योग विभाग ने जो आंकड़े दिए हैं, उसके मुताबिक इनसे 49,979 लोगों को रोजगार मिलेगा, ऐसा अनुमान है. गीडा के 153 निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरने जा रहे हैं.

इन प्रस्तावों से 8751 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 28,068 लोगों को रोजगार मिलेगा. एमएसएमई विभाग इसे मिले 1174 करोड़ रुपये के 1174 निवेश प्रस्तावों को साकार कर 5864 लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करेगा.

जबकि हाउसिंग सेक्टर में 2030 करोड़ रुपये के निवेश से 5552 लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे. इसी तरह पर्यटन क्षेत्र के लिए 713 करोड़ रुपये, हैंडलूम उद्योग के क्षेत्र में 507 करोड़ रुपये, मेडिकल एंड हेल्थ सेक्टर के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश जीबीसी में क्रियाशील होने को तैयार है.

गोरखपुर में जीबीसी की ऐसी है तैयारी

  • क्षेत्र/विभाग निवेश रोजगार
  • गीडा 8751 28068
  • हाउसिंग 2030 5552
  • एमएसएमई 1174 5864
  • पर्यटन 713 1568
  • हैंडलूम 507 4270
  • मेडिकल एंड हेल्थ 200 1200
  • हॉर्टिकल्चर 113 691
  • सहकारिता 71 960
  • डेयरी 65 67
  • वन विभाग 55 400
  • चिकित्सा शिक्षा 33 225
  • यूपीसीडा 30 900
  • तकनीकी शिक्षा 30 199
  • मत्स्य पालन 02 15
  • पशुपालन 02 –
  • कुल 13776 49979

प्रदेश की राजधानी में 19 फरवरी को होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले 129 निवेशक/उद्यमी लखनऊ के मुख्य समारोह में आमंत्रित किए गए हैं. जबकि जिले स्तर पर होने वाले समारोह में 160 उद्यमी शामिल होंगे. चैं

बर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर यहां के उद्योगपति बड़े उत्साहित हैं. उन्होंने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पिछले दौर में मुलाकात की थी और यहां के बेहतर औद्योगिक माहौल के लिए, आवश्यकता के अनुरूप प्रस्ताव को तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी; 19 फरवरी को लखनऊ में रहेगा रूट डाइवर्जन, इन रास्तों पर न जाएं

गोरखपुर: प्रदेश में निवेश और उद्योगों की स्थापना का माहौल बनाने में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) महत्वपूर्ण रोल अदा कर रही है. पिछ्ले कुछ वर्षों के आंकड़े यही गवाही दे रहे हैं. एक बार फिर 19 फरवरी को जीबीसी-4 आयोजित होने जा रही है.

इसमें गोरखपुर करीब 14 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने का प्रस्ताव लेकर शामिल हो रहा है. इस आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों होना है, जिसमें गोरखपुर के कुल 129 उद्योगपति भी शामिल हो रहे हैं.

वहीं जिले स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भी 160 उद्योगपतियों की मौजूदगी रहेगी. इसके जरिये करीब 50 हजार लोगों को नौकरी और रोजगार की गारंटी भी सुनिश्चित होगी. निवेश प्रस्ताव में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) का योगदान सबसे ज्यादा है जो करीब 28 हजार करोड़ रुपये का है.

जीबीसी में जिले से 15 विभागों को प्राप्त 290 प्रस्तावों के जरिये 13,776 करोड़ रुपये का निवेश होगा. उद्योग विभाग ने जो आंकड़े दिए हैं, उसके मुताबिक इनसे 49,979 लोगों को रोजगार मिलेगा, ऐसा अनुमान है. गीडा के 153 निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरने जा रहे हैं.

इन प्रस्तावों से 8751 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 28,068 लोगों को रोजगार मिलेगा. एमएसएमई विभाग इसे मिले 1174 करोड़ रुपये के 1174 निवेश प्रस्तावों को साकार कर 5864 लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करेगा.

जबकि हाउसिंग सेक्टर में 2030 करोड़ रुपये के निवेश से 5552 लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे. इसी तरह पर्यटन क्षेत्र के लिए 713 करोड़ रुपये, हैंडलूम उद्योग के क्षेत्र में 507 करोड़ रुपये, मेडिकल एंड हेल्थ सेक्टर के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश जीबीसी में क्रियाशील होने को तैयार है.

गोरखपुर में जीबीसी की ऐसी है तैयारी

  • क्षेत्र/विभाग निवेश रोजगार
  • गीडा 8751 28068
  • हाउसिंग 2030 5552
  • एमएसएमई 1174 5864
  • पर्यटन 713 1568
  • हैंडलूम 507 4270
  • मेडिकल एंड हेल्थ 200 1200
  • हॉर्टिकल्चर 113 691
  • सहकारिता 71 960
  • डेयरी 65 67
  • वन विभाग 55 400
  • चिकित्सा शिक्षा 33 225
  • यूपीसीडा 30 900
  • तकनीकी शिक्षा 30 199
  • मत्स्य पालन 02 15
  • पशुपालन 02 –
  • कुल 13776 49979

प्रदेश की राजधानी में 19 फरवरी को होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले 129 निवेशक/उद्यमी लखनऊ के मुख्य समारोह में आमंत्रित किए गए हैं. जबकि जिले स्तर पर होने वाले समारोह में 160 उद्यमी शामिल होंगे. चैं

बर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर यहां के उद्योगपति बड़े उत्साहित हैं. उन्होंने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पिछले दौर में मुलाकात की थी और यहां के बेहतर औद्योगिक माहौल के लिए, आवश्यकता के अनुरूप प्रस्ताव को तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी; 19 फरवरी को लखनऊ में रहेगा रूट डाइवर्जन, इन रास्तों पर न जाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.