गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में फर्जी तरीके से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा त्यागी आश्रम स्थित सहारा इन्टरनेशनल ट्रेनिंग एवं टेस्ट सेंटर पर छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 55 पासपोर्ट, तीन स्कैनर, फर्जी विजिटिंग कार्ड तथा फर्जी वीजा बरामद किया गया.
गोपालगंज में छापेमारी: गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी गांव निवासी रामदयाल सिंह के पुत्र आसनी सिंह के रूप में की गई. गिरफ्तार अभियुक्त कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी के रहले वाले हैं. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है. दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघउच गांव निवासी राजेश साह के अलावा अन्य कई ग्रामीणों ने कुचायकोट थाना में लिखित आवेदन देकर फर्जी वीजा देकर पैसा ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई गई.
फर्जी तरीके से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले के विरुद्ध #BiharPolice की बड़ी कार्रवाई
— Bihar Police (@bihar_police) September 24, 2024
गोपालगंज जिले के कुचायकोट थानान्तर्गत 55 पासपोर्ट, 3 स्कैनर, 1 मोबाइल एवं फर्जी विजिटिंग कार्ड/वीजा के साथ 1 साइबर अपराधी को किया गया गिरफ्तार
.
.#Bihar #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/Z3R73OfjiB
"फर्जी तरीके से विदेश भेजने के नाम पर रुपये ठगी करने के आरोप में एक नामजद आरोपी आसनी सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पासपोर्ट, स्कैनर एवं फर्जी विजिटिंग कार्ड, वीजा बरामद किया गया है. कुचायकोट पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है." -प्रांजल, सदर एसडीपीओ
55 पासपोर्ट गिरफ्तार: दर्ज शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कुचायकोट थाना एवं थाना टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा त्यागी आश्रम स्थित सहारा इन्टरनेशनल ट्रेनिंग एवं टेस्ट सेंटर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 55 पासपोर्ट, तीन स्कैनर (जिसके माध्यम से पैसा लिया जाता था), फर्जी विजिटिंग कार्ड तथा फर्जी वीजा बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें