ETV Bharat / state

विदेश भेजने के नाम पर ठगता था रुपये, पुलिस दबोचा, 55 पासपोर्ट और स्कैनर बरामद - Arrested in Gopalganj - ARRESTED IN GOPALGANJ

Gopalganj police raid: गोपालगंज में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गोपालगंज पुलिस कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा त्यागी आश्रम स्थित सहारा इंटरनेशनल ट्रेनिंग एवं टेस्ट सेंटर पर छापेमारी कर विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा बनाकर रुपये ठगने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार
बिहार में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2024, 11:02 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में फर्जी तरीके से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा त्यागी आश्रम स्थित सहारा इन्टरनेशनल ट्रेनिंग एवं टेस्ट सेंटर पर छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 55 पासपोर्ट, तीन स्कैनर, फर्जी विजिटिंग कार्ड तथा फर्जी वीजा बरामद किया गया.

गोपालगंज में छापेमारी: गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी गांव निवासी रामदयाल सिंह के पुत्र आसनी सिंह के रूप में की गई. गिरफ्तार अभियुक्त कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी के रहले वाले हैं. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है. दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघउच गांव निवासी राजेश साह के अलावा अन्य कई ग्रामीणों ने कुचायकोट थाना में लिखित आवेदन देकर फर्जी वीजा देकर पैसा ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई गई.

"फर्जी तरीके से विदेश भेजने के नाम पर रुपये ठगी करने के आरोप में एक नामजद आरोपी आसनी सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पासपोर्ट, स्कैनर एवं फर्जी विजिटिंग कार्ड, वीजा बरामद किया गया है. कुचायकोट पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है." -प्रांजल, सदर एसडीपीओ

1
1 (1)

55 पासपोर्ट गिरफ्तार: दर्ज शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कुचायकोट थाना एवं थाना टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा त्यागी आश्रम स्थित सहारा इन्टरनेशनल ट्रेनिंग एवं टेस्ट सेंटर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 55 पासपोर्ट, तीन स्कैनर (जिसके माध्यम से पैसा लिया जाता था), फर्जी विजिटिंग कार्ड तथा फर्जी वीजा बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें

गोपालगंज पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे को अजमेर में दबोचा, बिहार दहलाने की थी साजिश - Lawrence Bishnoi gang

ऊंट छोड़ने के लिए चौकीदार ने DSP के नाम पर ले ली 80 हजार घूस, SP ने दिए कार्रवाई के आदेश - ACTION IN BRIBE CASE

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में फर्जी तरीके से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा त्यागी आश्रम स्थित सहारा इन्टरनेशनल ट्रेनिंग एवं टेस्ट सेंटर पर छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 55 पासपोर्ट, तीन स्कैनर, फर्जी विजिटिंग कार्ड तथा फर्जी वीजा बरामद किया गया.

गोपालगंज में छापेमारी: गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी गांव निवासी रामदयाल सिंह के पुत्र आसनी सिंह के रूप में की गई. गिरफ्तार अभियुक्त कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी के रहले वाले हैं. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है. दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघउच गांव निवासी राजेश साह के अलावा अन्य कई ग्रामीणों ने कुचायकोट थाना में लिखित आवेदन देकर फर्जी वीजा देकर पैसा ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई गई.

"फर्जी तरीके से विदेश भेजने के नाम पर रुपये ठगी करने के आरोप में एक नामजद आरोपी आसनी सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पासपोर्ट, स्कैनर एवं फर्जी विजिटिंग कार्ड, वीजा बरामद किया गया है. कुचायकोट पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है." -प्रांजल, सदर एसडीपीओ

1
1 (1)

55 पासपोर्ट गिरफ्तार: दर्ज शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कुचायकोट थाना एवं थाना टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा त्यागी आश्रम स्थित सहारा इन्टरनेशनल ट्रेनिंग एवं टेस्ट सेंटर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 55 पासपोर्ट, तीन स्कैनर (जिसके माध्यम से पैसा लिया जाता था), फर्जी विजिटिंग कार्ड तथा फर्जी वीजा बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें

गोपालगंज पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे को अजमेर में दबोचा, बिहार दहलाने की थी साजिश - Lawrence Bishnoi gang

ऊंट छोड़ने के लिए चौकीदार ने DSP के नाम पर ले ली 80 हजार घूस, SP ने दिए कार्रवाई के आदेश - ACTION IN BRIBE CASE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.