ETV Bharat / state

बालोद में मालगाड़ी पर पथराव, लोको पायलट हुआ घायल, आरपीएफ टीम जांच में जुटी - Stone pelting on goods train

बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दल्लीराजहरा से आयरन भरकर भिलाई की तरफ जा रही मालगाड़ी पर ग्राम कुसुमकसा के पास अज्ञात लोगों ने पथराव किया है. इस घटना में लोको पायलट को पत्थर लगने से सर पर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल बालोद लाया गया है. घटना के बाद आरपीएफ की टीम कार्रवाई में जुट गई है.

Stone pelting on goods train
मालगाड़ी पर पथराव से लोको पायलट घायल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2024, 10:55 PM IST

बालोद : बालोद जिले के ग्राम कुसुमकसा के पास अज्ञात लोगों ने मालगाड़ी पर पथराव किया है. लोको पायलट थानेश्वर सिंह देशमुख को पत्थर लगने से सर पर चोट आई है, जिसके चलते लोको पायलट ने मालगाड़ी को बालोद स्टेशन पर रोका. जिसके बाद रेलवे पुलिस फोर्स की टीम और स्टेशन के अधिकारी कर्मचारियों ने पायलट को इलाज के लिए जिला अस्पताल बालोद में भर्ती कराया.

मालगाड़ी पर पथराव में लोको पायलट घायल : इस घटना के बाद आरपीएफ की टीम अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई. इस घटना के दौरान इंजन के लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए सीधे मालगाड़ी को सीधे बालोद रेलवे स्टेशन लाकर खड़ा किया, जिसके बाद उन्होंने अपने स्टाफ को सूचना दी.

कुसुमकसा के पास स्टार्टर और एडवांस स्टार्टर सिग्नल के बीच में अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ पत्थरों से मालगाड़ी और इंजन पर पथराव किया. जिसकी वजह से सिर में गंभीर चोट आई. अचानक ऐसी पत्थबाजी हुई कि संभालना मुश्किल हो गया. मालगाड़ी ऐसी चीज है, जिसका न स्पीड बढ़ा सकते हैं और ना ही रोक सकते हैं. जिसके कारण मैंने जैसे चल रहा है, वैसे मालगाड़ी को चलाते हुए आगे बालोद स्टेशन पर रोकना मुनासिब समझा. : थानेश्वर सिंह देशमुख, घायल लोको पायलट

केस दर्ज कर जांच में जुटी रेलवे पुलिस : इस घटना के बाद आरपीएफ की टीम अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई. आरपीएफ लोको पायलट से भी जानकारी ली जा रही है आरपीएफ टीम की माने तो जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बालोद जैसे शांति के टापू कहे जाने वाले जिले में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है.

जांजगीर में अधिकारियों को लोगों ने खराब सड़कों पर घुमाया, चक्काजाम कर की रोड बनवाने की मांग - Janjgir Villagers Protest
लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
शिक्षक मांगने जनदर्शन में पहुंचे आत्मानंद स्कूल के बच्चे, कहा - "हमारी पढ़ाई नहीं हो पाती, हमें टीचर चाहिए" - Teachers Shortage in korba

बालोद : बालोद जिले के ग्राम कुसुमकसा के पास अज्ञात लोगों ने मालगाड़ी पर पथराव किया है. लोको पायलट थानेश्वर सिंह देशमुख को पत्थर लगने से सर पर चोट आई है, जिसके चलते लोको पायलट ने मालगाड़ी को बालोद स्टेशन पर रोका. जिसके बाद रेलवे पुलिस फोर्स की टीम और स्टेशन के अधिकारी कर्मचारियों ने पायलट को इलाज के लिए जिला अस्पताल बालोद में भर्ती कराया.

मालगाड़ी पर पथराव में लोको पायलट घायल : इस घटना के बाद आरपीएफ की टीम अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई. इस घटना के दौरान इंजन के लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए सीधे मालगाड़ी को सीधे बालोद रेलवे स्टेशन लाकर खड़ा किया, जिसके बाद उन्होंने अपने स्टाफ को सूचना दी.

कुसुमकसा के पास स्टार्टर और एडवांस स्टार्टर सिग्नल के बीच में अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ पत्थरों से मालगाड़ी और इंजन पर पथराव किया. जिसकी वजह से सिर में गंभीर चोट आई. अचानक ऐसी पत्थबाजी हुई कि संभालना मुश्किल हो गया. मालगाड़ी ऐसी चीज है, जिसका न स्पीड बढ़ा सकते हैं और ना ही रोक सकते हैं. जिसके कारण मैंने जैसे चल रहा है, वैसे मालगाड़ी को चलाते हुए आगे बालोद स्टेशन पर रोकना मुनासिब समझा. : थानेश्वर सिंह देशमुख, घायल लोको पायलट

केस दर्ज कर जांच में जुटी रेलवे पुलिस : इस घटना के बाद आरपीएफ की टीम अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई. आरपीएफ लोको पायलट से भी जानकारी ली जा रही है आरपीएफ टीम की माने तो जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बालोद जैसे शांति के टापू कहे जाने वाले जिले में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है.

जांजगीर में अधिकारियों को लोगों ने खराब सड़कों पर घुमाया, चक्काजाम कर की रोड बनवाने की मांग - Janjgir Villagers Protest
लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
शिक्षक मांगने जनदर्शन में पहुंचे आत्मानंद स्कूल के बच्चे, कहा - "हमारी पढ़ाई नहीं हो पाती, हमें टीचर चाहिए" - Teachers Shortage in korba
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.