ETV Bharat / state

उत्तराखंड में एनसीसी कैडेट्स के लिए खुशखबरी, धुलाई भत्ते में बढ़ोतरी का हुआ निर्णय, जल्द जारी होगा शासनादेश - Good news for NCC cadets - GOOD NEWS FOR NCC CADETS

Good news for NCC cadets, NCC Cadets Washing Allowance, Uttarakhand NCC Cadets News उत्तराखंड में तमाम स्कूलों और कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स को जल्द ही बढ़े हुए भत्ते का लाभ मिलने लगेगा. राज्य सरकार ने एनसीसी कैडेट्स को धुलाई भत्ते और बूट पॉलिश भटे की दरों में वृद्धि की मंजूरी दे दी है. माना जा रहा है कि इसके बाद अब जल्द ही इसको लेकर शासनादेश जारी कर दिया जाएगा.

Etv Bharat
उत्तराखंड में एनसीसी कैडेट्स के लिए खुशखबरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 3, 2024, 5:16 PM IST

देहरादून: राज्य में एनसीसी कैडेट्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. यहां कॉलेजों और स्कूलों में एनसीसी कैडेट्स को जल्द ही बढ़े हुए भत्ते का लाभ मिलने लगेगा. राज्य सरकार ने एनसीसी कैडेट्स के लिए धुलाई और पॉलिश भत्ते में बढ़ोतरी का निर्णय ले लिया है. जिस पर जल्द ही शासनादेश होने की उम्मीद लगाई जा रही है. इसके तहत कैडेट्स को वर्दी की धुलाई और बूट पॉलिश के लिए 41 रुपए का भत्ता दिया जाएगा. अब तक प्रदेश में एनसीसी कैडेट्स को मात्र ₹10 ही भत्ते के रूप में दिया जा रहा है. फिलहाल विभागीय अधिकारियों को एनसीसी कैडेट्स के भत्ते में बढ़ोतरी के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. इसके बाद कागजी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए जल्द ही इस पर आदेश जारी होने की उम्मीद है.

काफी लंबे समय से एनसीसी कैडेट्स के भत्तों में बढ़ोतरी की जरूरत महसूस की जा रही थी लेकिन इस पर सरकार स्तर से कोई निर्णय नहीं लिया जा पा रहा था. अब बेहद कम वर्दी और पॉलिश भत्ते को देखते हुए सरकार ने इस पर जल्द से जल्द आदेश करने के लिए कह दिया है. उच्च शिक्षा एवं विद्यालय शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने एनसीसी कैडेट की समस्याओं पर विस्तार से बातचीत करते हुए अधिकारियों को भत्तों को लेकर जल्द एनसीसी कैडेट्स को लाभ दिए जाने के लिए निर्देश दिए हैं.

धन सिंह रावत ने बताया कि एनसीसी सीनियर डिवीजन कैडेट्स को 1 साल में 6 महीने जबकि जूनियर डिवीजन के क्रेडिट को 1 साल में 8 महीने के लिए भत्ता दिया जाएगा. उधर प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय और विद्यालयों में एनसीसी की नई इकाइयों के गठन पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को एनसीसी में शामिल होने का मौका मिल सके. इसके लिए अधिकारियों के साथ भी कई दौर की बैठक हो चुकी है. जल्द ही एनसीसी की नई इकाइयां भी गठित कर दी जाएगी.

पढे़ं- हरिद्वार चारधाम पंजीकरण केंद्र पहुंचे सीएम धामी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, यात्रियों से की मुलाकात - Registration Center Inspection

देहरादून: राज्य में एनसीसी कैडेट्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. यहां कॉलेजों और स्कूलों में एनसीसी कैडेट्स को जल्द ही बढ़े हुए भत्ते का लाभ मिलने लगेगा. राज्य सरकार ने एनसीसी कैडेट्स के लिए धुलाई और पॉलिश भत्ते में बढ़ोतरी का निर्णय ले लिया है. जिस पर जल्द ही शासनादेश होने की उम्मीद लगाई जा रही है. इसके तहत कैडेट्स को वर्दी की धुलाई और बूट पॉलिश के लिए 41 रुपए का भत्ता दिया जाएगा. अब तक प्रदेश में एनसीसी कैडेट्स को मात्र ₹10 ही भत्ते के रूप में दिया जा रहा है. फिलहाल विभागीय अधिकारियों को एनसीसी कैडेट्स के भत्ते में बढ़ोतरी के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. इसके बाद कागजी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए जल्द ही इस पर आदेश जारी होने की उम्मीद है.

काफी लंबे समय से एनसीसी कैडेट्स के भत्तों में बढ़ोतरी की जरूरत महसूस की जा रही थी लेकिन इस पर सरकार स्तर से कोई निर्णय नहीं लिया जा पा रहा था. अब बेहद कम वर्दी और पॉलिश भत्ते को देखते हुए सरकार ने इस पर जल्द से जल्द आदेश करने के लिए कह दिया है. उच्च शिक्षा एवं विद्यालय शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने एनसीसी कैडेट की समस्याओं पर विस्तार से बातचीत करते हुए अधिकारियों को भत्तों को लेकर जल्द एनसीसी कैडेट्स को लाभ दिए जाने के लिए निर्देश दिए हैं.

धन सिंह रावत ने बताया कि एनसीसी सीनियर डिवीजन कैडेट्स को 1 साल में 6 महीने जबकि जूनियर डिवीजन के क्रेडिट को 1 साल में 8 महीने के लिए भत्ता दिया जाएगा. उधर प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय और विद्यालयों में एनसीसी की नई इकाइयों के गठन पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को एनसीसी में शामिल होने का मौका मिल सके. इसके लिए अधिकारियों के साथ भी कई दौर की बैठक हो चुकी है. जल्द ही एनसीसी की नई इकाइयां भी गठित कर दी जाएगी.

पढे़ं- हरिद्वार चारधाम पंजीकरण केंद्र पहुंचे सीएम धामी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, यात्रियों से की मुलाकात - Registration Center Inspection

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.