ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 25 हजार कर्मियों का रुका वेतन बहाल, बर्खास्त कर्मचारियों की हुई बहाली

Chhattisgarh Health Department :छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. स्वास्थ्य विभाग के बर्खास्त 5 हजार कर्मी बहाल किए गए हैं. 25 हजार कर्मियों को रूका हुआ वेतन भी दिया जाएगा. इसे लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया है.

Chhattisgarh Health Department
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 15, 2024, 4:23 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी 21 अगस्त 2023 से 12 सितम्बर 2023 तक हड़ताल में थे. इस दौरान छुट्टी और उनका रुका हुआ वेतन छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर जारी कर दिया गया है. इसका लाभ प्रदेश के लगभग 30 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को मिला है. इसकी जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल को आभार जताया है.

पिछले साल अगस्त माह में कर रहे थे आंदोलन: दरअसल, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के कर्मचारी अगस्त 2023 से सितंबर 2023 तक आंदोलन कर रहे थे. ये कर्मचारी उस दौरान कार्यालय नहीं जा रहे थे. कार्यालय न जाने के कारण उनको बर्खास्तग कर दिया गया था. साथ ही कईयों का वेतन अस्वीकृत कर दिया गया था. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर जानकारी दी थी. स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने मुलाकात के बाद स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को आश्वासन मिला था.

25 हजार कर्मचारियों को रुका वेतन मिलेगा: अब बर्खास्त पांच हजार कर्मचारियों को वापस सेवा में ले लिया गया है. साथ ही 25 हजार कर्मचारियों का अंदोलन के दौरान रूका वेतन भी स्वीकृत कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल से मुलाकात की थी. आंदोलन के दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग के दो हजार कर्मचारियों के रूके हुये वेतन को देने का आदेश जारी नहीं किया गया है. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने इन कर्मियों का भी वेतन जारी करने का निवेदन स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल से किया है.

Action On Doctors : छत्तीसगढ़ में 29 डॉक्टर्स से होगी बॉन्ड राशि की वसूली, शासकीय अस्पतालों में नहीं ली थी ज्वाइनिंग
Raipur News : छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा, ईएमआर सिस्टम का लिया जायजा
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर पैर पसार रहा कोरोना, एक दिन में मिले 48 पॉजिटिव मरीज

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी 21 अगस्त 2023 से 12 सितम्बर 2023 तक हड़ताल में थे. इस दौरान छुट्टी और उनका रुका हुआ वेतन छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर जारी कर दिया गया है. इसका लाभ प्रदेश के लगभग 30 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को मिला है. इसकी जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल को आभार जताया है.

पिछले साल अगस्त माह में कर रहे थे आंदोलन: दरअसल, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के कर्मचारी अगस्त 2023 से सितंबर 2023 तक आंदोलन कर रहे थे. ये कर्मचारी उस दौरान कार्यालय नहीं जा रहे थे. कार्यालय न जाने के कारण उनको बर्खास्तग कर दिया गया था. साथ ही कईयों का वेतन अस्वीकृत कर दिया गया था. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर जानकारी दी थी. स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने मुलाकात के बाद स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को आश्वासन मिला था.

25 हजार कर्मचारियों को रुका वेतन मिलेगा: अब बर्खास्त पांच हजार कर्मचारियों को वापस सेवा में ले लिया गया है. साथ ही 25 हजार कर्मचारियों का अंदोलन के दौरान रूका वेतन भी स्वीकृत कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल से मुलाकात की थी. आंदोलन के दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग के दो हजार कर्मचारियों के रूके हुये वेतन को देने का आदेश जारी नहीं किया गया है. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने इन कर्मियों का भी वेतन जारी करने का निवेदन स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल से किया है.

Action On Doctors : छत्तीसगढ़ में 29 डॉक्टर्स से होगी बॉन्ड राशि की वसूली, शासकीय अस्पतालों में नहीं ली थी ज्वाइनिंग
Raipur News : छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा, ईएमआर सिस्टम का लिया जायजा
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर पैर पसार रहा कोरोना, एक दिन में मिले 48 पॉजिटिव मरीज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.