जैसलमेर : देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के वर्ष के उपलक्ष में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर सभा कक्ष में सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की तस्वीर पर विधायक छोटू सिंह भाटी व जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर जैसलमेर विधायक भाटी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र निर्माण में सुशासन की महती भूमिका अदा की है. उन्होंने सदैव यही बताया कि राष्ट्र में लोकतंत्र की सफलता वहां के सुशासन पर निर्भर होती है. उन्होंने जनता को सुशासन के माध्यम से सदैव कल्याण करने का संदेश दिया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के उच्च आदर्शों को जीवन में उतार कर सदैव राष्ट्र के प्रति सेवा भावना से कार्य करने व उसको विकसित बनाने की युवा पीढ़ी को सीख दी.
पढ़ें. सुशासन दिवस: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर समर्पित कार्यक्रम, प्रदेश में होंगे कई आयोजन
सुशासन रैली का हुआ आयोजन : इस अवसर पर सुशासन रैली का आयोजन हुआ. विधायक व जिला कलेक्टर ने सुशासन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी सबसे आगे सुशासन का बैनर लेकर चले एवं रैली में सभी संभागियों ने भाग लिया. यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर विजय स्तंभ, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे से होती हुई इंदिरा इनडोर स्टेडियम पहुंची. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में सुशासन दिवस पर ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजन हुआ. इसके साथ ही नगरीय निकाय के माध्यम से सुशासन दिवस से स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. यह स्वच्छता पखवाड़ा 31 दिसंबर तक चलेगा.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर पवन कुमार ने वाजपेयी की कविताओं का पठन किया. सहभागियों को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर सुशासन की शपथ दिलाई. इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पवन कुमार, तहसीलदार पारसमल राठौर, आयुक्त नगर परिषद लाजपाल सिंह सोढा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह सांदू सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी उपस्थित थे.