गोंडा : सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे और कई निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने भाजपा को कई मुद्दों पर कठघरे में खड़ा किया. सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 2027 के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए.
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सपा नेता सूरज सिंह के आवास पर कहा कि संविधान बचाने के लिए समाजवादी पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है. हम लोगों के रास्ते भले ही अलग हों लेकिन मकसद एक ही है. सामंतवादी ताकतों ने जातीय जनगणना पर काम नहीं किया. भाजपा संविधान विरोधी है और संविधान की हत्या पर उतारू है. उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रदेश सरकार एमएसपी लागू नहीं करना चाहती है. ऐसे में किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. सरकार मौन है. आखिर किसानों को राहत क्यों नहीं दी जा रही है.
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एमएसपी लागू नहीं करना चाहती है. सपा अध्यक्ष शोक संतृप्त कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों से मुलाकात के बाद लखनऊ रवाना हो गए.