गोंडा : धानेपुर थाना क्षेत्र के तुलसीराम पुरवा में हुए श्वेता शुक्ला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में श्वेता के पिता राजेश शुक्ला और उसकी सौतेली मां किरण शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस के अनुसार राजेश शुक्ला और किरण शुक्ला श्वेता की शादी एक दहेज हत्यारोपी से करना चाह रहे थे, जिसका श्वेता विरोध कर रही थी. इसी बात से शुक्ला दंपती ने श्वेता की हत्या की साजिश रच डाली. योजना के तहत दोनों ने सोते वक्त श्वेता की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर गला रेत कर शव घर के बाहर फेंक दिया और हत्या का आरोप राजेश ने अपने भाइयों पर लगा दिया था.
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धारदार हथियार से युवती श्वेता शुक्ला की हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में पिता राजेश शुक्ला ने अपने सगे भाइयों पर संपत्ति विवाद में हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी थी. पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया.
पुलिस पूछताछ में श्वेता शुक्ला के मामा और नाना से बता चला कि राजेश शुक्ला ने तीसरी शादी की थी. राजेश शुक्ला की पहली पत्नी छोड़कर चली गई थी. दूसरी पत्नी श्वेता की मां की भी हत्या हो गई थी. तीसरी शादी उसने किरण शुक्ला से की है. इसके बाद से संपत्ति विवाद चल रहा था. फिलवक्त राजेश व उसकी पत्नी श्वेता को परेशान कर रहे थे. श्वेता शुक्ला के नाना बृज बिहारी मिश्रा की तहरीर पर राजेश शुक्ला, किरण शुक्ला और खुशी शुक्ला के खिलाफ हत्या सहित कई संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में राजेश शुक्ला और किरण शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : महिला की हत्या का खुलासा, पति और देवर ही निकले हत्यारे
यह भी पढ़ें : गोंडा में घर के झगड़े में पति ने पत्नी काे मार डाला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार