जयपुर: गोल्ड के बाद अब सिल्वर भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार की ओर से जारी की गई कीमतों में सिल्वर की कीमतें 1 लाख के पार पहुंच गईं हैं. सोना और चांदी की बढ़ती कीमतों को लेकर जयपुर सर्राफा बाजार के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही हलचल के कारण सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी हो रही है.
अमेरिका में चुनाव और विश्व के कुछ देशों में युद्ध की स्थिति बड़ा कारण है. कैलाश मित्तल का कहना है कि बीते कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खासकर सोना हर दिन नई रिकॉर्ड बना रहा है, तो वहीं लगातार चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. पिछले कुछ वर्षों में इन दोनों ही कीमती धातुओं में इस तरह से तेजी देखने को नहीं मिली है.
मित्तल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बैंकों द्वारा ब्याज दर में कटौती का असर सोने पर देखने को मिल रहा है, क्योंकि लोग ब्याज दर कम होने के कारण बैंकों से पैसा निकाल कर सोने में निवेश कर रहे हैं. जिसके कारण एकाएक सोने की मांग बढ़ने लगी है और इसके कारण कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके अलावा विश्व में इस समय कुछ देशों में युद्ध की स्थिति बनी हुई है, जिसका असर भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने पर पड़ रहा है.
पढें : Rajasthan: सोना हुआ 80 हजारी, चांदी भी एक लाख के करीब
मंगलवार को यह रहे भाव : जयपुर के सर्राफा बाजार में मंगलवार को जारी की गई 24 कैरेट सोने की कीमतों की बात करें तो 24 कैरेट सोने के दाम 80 हजार 300 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं. इसके अलावा 22 कैरेट यानी जेवराती सोने की बात करें तो जेवराती सोने के दाम 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. चांदी की कीमतें प्रति किलो 1 लाख 300 रुपये पहुंच गई है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.