ETV Bharat / state

दिल्ली: रोहिणी में मुठभेड़ के बाद गोगी गैंग का सक्रिय बदमाश गिरफ्तार - Gogi gang criminal arrested - GOGI GANG CRIMINAL ARRESTED

दिल्ली के रोहिणी इलाके में बदमाश और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान स्पेशल सेल की टीम ने गोगी गैंग के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है.

गोगी गैंग का बदमाश गिरफ्तार
गोगी गैंग का बदमाश गिरफ्तार ((फाइल फोटो))
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 3, 2024, 3:46 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गोगी गैंग के कुख्यात बदमाश और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के बीच आज मुठभेड़ हो गई. इसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने रोहिणी सेक्टर-10 जापानी पार्क के पास मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान सावदा कॉलोनी निवासी मोहम्मद फैजान उर्फ नन्हे उर्फ भूरा के रूप में हुई है. आरोपी गोगी और कर्मवीर काले गैंग का सक्रिय सदस्य है. आरोपी पर हत्या समेत कई गंभीर अपराधिक मामले दिल्ली के विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं.

दरअसल, स्पेशल सेल इंस्पेक्टर मान सिंह की टीम को सूचना मिली कि गोगी गैंग का एक सक्रिय बदमाश बाइक पर सवार होकर रोहिणी स्थित जापानी पार्क के पास अपने किसी जानकार से मिलने आने वाला है. इस सूचना के बाद टीम ने जाल बिछाकर रात 2.30 बजे एक बाइक सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया. इस दौरान पुलिस को देखकर वह भागने लगा. साथ ही उसने पुलिस टीम पर फायरिंग भी कर दी.

फिर क्या पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई. इस दौरान स्पेशल सेल की टीम ने बदमाश के दाहिने पैर में गोली मार दी. इसके बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 1 पिस्टल 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने उसे उपचार के लिए अंबेडकर हॉस्पिटल भेजा है. उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 307, 353 और आर्म ऐक्ट का मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी का अस्पताल में ईलाज चल रहा है. वह खतरे से बाहर है. पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की जांच करेगी.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गोगी गैंग के कुख्यात बदमाश और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के बीच आज मुठभेड़ हो गई. इसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने रोहिणी सेक्टर-10 जापानी पार्क के पास मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान सावदा कॉलोनी निवासी मोहम्मद फैजान उर्फ नन्हे उर्फ भूरा के रूप में हुई है. आरोपी गोगी और कर्मवीर काले गैंग का सक्रिय सदस्य है. आरोपी पर हत्या समेत कई गंभीर अपराधिक मामले दिल्ली के विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं.

दरअसल, स्पेशल सेल इंस्पेक्टर मान सिंह की टीम को सूचना मिली कि गोगी गैंग का एक सक्रिय बदमाश बाइक पर सवार होकर रोहिणी स्थित जापानी पार्क के पास अपने किसी जानकार से मिलने आने वाला है. इस सूचना के बाद टीम ने जाल बिछाकर रात 2.30 बजे एक बाइक सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया. इस दौरान पुलिस को देखकर वह भागने लगा. साथ ही उसने पुलिस टीम पर फायरिंग भी कर दी.

फिर क्या पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई. इस दौरान स्पेशल सेल की टीम ने बदमाश के दाहिने पैर में गोली मार दी. इसके बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 1 पिस्टल 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने उसे उपचार के लिए अंबेडकर हॉस्पिटल भेजा है. उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 307, 353 और आर्म ऐक्ट का मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी का अस्पताल में ईलाज चल रहा है. वह खतरे से बाहर है. पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की जांच करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.