गोड्डाः जिला से आस्था की रेल खुलेगी, यहां के लोगों को अयोध्या दर्शन कराएगी. इसके अलावा अगले पांच वर्ष में लोकसभा क्षेत्र के लोगों को अयोध्या दर्शन का लक्ष्य तय किया गया है. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही गोड्डा जिला से आस्था ट्रेन खुलेगी और यहां के लोग अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर पाएंगे. ये बातें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा से गोमतीनगर ट्रेन की शुरुआत करने के दौरान कहीं.
पूर्व की घोषणा के तहत 23 फरवरी को गोड्डा से गोमतीनगर के रेल की शुरुआत सांसद निशिकांत दुबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान सांसद ने भी ये बताने का प्रयास किया गया कि ये ट्रेन अयोध्या के करीब से गुजरेगी. गोड्डा से गोमतीनगर तक जाने वाली ट्रेन गोंडा जंक्शन से गुजरेगी, जहां से अयोध्या की दूरी 50 किमी है. वहीं एक छोटा स्टेशन मनकापुर है जहां से अयोध्या की दूरी 35 किमी है. लेकिन लोग अयोध्या से जुड़ें और दर्शन के लिए अयोध्या जाएं.
22 जनवरी 2024 को रामलला के मंदिर का भव्य उद्घाटन अयोध्या में हुआ. ऐसे में जल्द चुनाव लोकसभा चुनाव भी होना है. शनिवार को ट्रेन की शुरुआत के अवसर पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि चुनावी तिथि की घोषणा 13 मार्च से पूर्व गोड्डा से आस्था ट्रेन खुलेगी, जो लोगो को अयोध्या के दर्शन कराएगी. जिसमें खाने-पीने के साथ साथ तमाम व्यवस्थाएं होंगी. शुरुआत में ये प्रत्येक महीने 1400 लोगों को लेकर जाएगी, इसमें सफर करने वाले यात्रियों की उम्रसीमा 60 साल होगी. पहली ट्रेन चुनाव तिथि घोषणा से पहले खुलेगी फिर आगे की योजना के तहत ये रेलगाड़ी हर महीने खुलेगी और यहां के लोगों को अयोध्या के दर्शन कराएगा.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर से अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना, सांसद ने दिखाई हरी झंडी, हजारों श्रद्धालु रामलला के करेंगे दर्शन
इसे भी पढे़ं- अयोध्या दर्शन: आस्था स्पेशल ट्रेन को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी, प्रभु श्रीराम का दर्शन करने निकले भक्त