ETV Bharat / state

दुमका में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दिया बयान, कहा- विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बनेगी बीजेपी की सरकार! - Godda MP Nishikant Dubey - GODDA MP NISHIKANT DUBEY

MP Nishikant Dubey in Dumka.गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर बीजेपी सांसद ने दुमका में हेमंत सोरेन के खिलाफ निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने चंपाई को सीएम पद से हटाए जाने, आलमगीर आलम की गिरफ्तारी और घुसपैठ पर भी अपनी बातें रखी.

Nishikant Dubey Statement In Dumka
दुमका सिविल कोर्ट से बाहर निकलते गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 6, 2024, 3:28 PM IST

दुमकाः गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को आचार संहिता के एक मामले में दुमका सिविल कोर्ट ने बरी कर दिया. न्यायालय से राहत मिलने के बाद कोर्ट परिसर के बाहर निशिकांत दुबे ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने कई भविष्यवाणी की थी, जो अक्षरशः सत्य साबित हुई. उन्होंने कहा कि चाहे हेमंत सोरेन के जेल जाने की बात हो या सरफराज अहमद के राज्यसभा सदस्य बनने की बात सभी बातें सत्य हुई हैं.

दुमका में बयान देते गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हेमंत सोरेन परिवारवाद की वजह से फिर सीएम बन गएः निशिकांत

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पूर्व में भविष्यवाणी की थी कि कल्पना सोरेन जैसे ही विधायक बनेंगी, चंपई सोरेन को सीएम का पद त्यागना पड़ेगा और हुआ भी ठीक वही. गोड्डा सांसद ने कहा कि हेमंत सोरेन परिवारवाद की वजह से मुख्यमंत्री बन गए.

विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने की भविष्यवाणी की

इस दौरान गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक नई भविष्यवाणी की. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में दो-ढाई महीने में विधानसभा चुनाव होंगे और उसके बाद राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. सांसद ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जितने भी भ्रष्टाचार किए हैं और गलत काम किए हैं उन सभी का हिसाब होगा. सांसद ने दावा करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 50 से अधिक सीट मिलने जा रही हैं.

चंपाई सोरेन को हटाने पर सांसद निशिकांत ने दी तीखी प्रतिक्रिया

हेमंत सोरेन के खिलाफ तीखी आलोचना करने वाले सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को दुमका में कहा कि चंपाई सोरेन को सीएम पद से हटाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि दरअसल, छोटानागपुर और आसपास के इलाके के लोग हेमंत सोरेन और उनके परिवार को पसंद नहीं करते हैं. यही वजह रही थी कि शिबू सोरेन सीएम रहते तमाड़ का चुनाव हार गए थे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को यह महसूस हो रहा था कि आने वाले चुनाव के बाद चंपाई सोरेन ज्यादा मजबूत हो जाएंगे, जिससे उन्हें परेशानी हो सकती है. यही वजह रही कि उन्होंने चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाकर खुद मुख्यमंत्री बन गए. सांसद ने कहा कि लेकिन जनता यह सब देख रही है और इसका बदला विधानसभा चुनाव में लेगी.

आलमगीर मामले की जांच में बड़े चेहरे होंगे बेनकाब

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि आलमगीर आलम भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ ईडी जांच कर रही है. दरअसल, वे विधायक दल के नेता थे और उनका पैसा कई जगह पहुंच रहा था. सांसद ने कहा कि ईडी अपनी जांच के क्रम में इस मामले की तह तक जाएगी और इसमें कई बड़े चेहरे पर बेनकाब होंगे.

बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में हाईकोर्ट के आदेश का सांसद ने किया स्वागत

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले को हमने भी संसद में उठाया है. उन्होंने कहा कि आज सीमावर्ती इलाके में 20 हजार से अधिक आदिवासी परिवार की महिलाओं से बांग्लादेशी या मुसलमानों ने शादी कर रखी है. वहां लैंड जिहाद का काम चल रहा है. सांसद ने कहा कि एनआरसी लागू कर घुसपैठियों को चिन्हित कर बाहर निकालने की कारवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

'यह देश हिंदू राष्ट्र है और मुसलमानों के नाम...' लोकसभा में बोले निशिकांत दुबे, राहुल गांधी को बताया 'मिस्टर इंडिया' - BJP MP Nishikant Dubey

हाईकोर्ट ने झारखंड सरकार पर लगाया जुर्माना, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे से जुड़ा है मामला - HC imposed fine on government

बीजेपी में घमासान पर सुप्रियो भट्टाचार्य का हमला, बोले- निशिकांत दुबे ने झारखंड के मूलवासी को पीटने का किया है काम - Beating Incident In BJP Meeting

दुमकाः गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को आचार संहिता के एक मामले में दुमका सिविल कोर्ट ने बरी कर दिया. न्यायालय से राहत मिलने के बाद कोर्ट परिसर के बाहर निशिकांत दुबे ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने कई भविष्यवाणी की थी, जो अक्षरशः सत्य साबित हुई. उन्होंने कहा कि चाहे हेमंत सोरेन के जेल जाने की बात हो या सरफराज अहमद के राज्यसभा सदस्य बनने की बात सभी बातें सत्य हुई हैं.

दुमका में बयान देते गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हेमंत सोरेन परिवारवाद की वजह से फिर सीएम बन गएः निशिकांत

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पूर्व में भविष्यवाणी की थी कि कल्पना सोरेन जैसे ही विधायक बनेंगी, चंपई सोरेन को सीएम का पद त्यागना पड़ेगा और हुआ भी ठीक वही. गोड्डा सांसद ने कहा कि हेमंत सोरेन परिवारवाद की वजह से मुख्यमंत्री बन गए.

विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने की भविष्यवाणी की

इस दौरान गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक नई भविष्यवाणी की. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में दो-ढाई महीने में विधानसभा चुनाव होंगे और उसके बाद राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. सांसद ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जितने भी भ्रष्टाचार किए हैं और गलत काम किए हैं उन सभी का हिसाब होगा. सांसद ने दावा करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 50 से अधिक सीट मिलने जा रही हैं.

चंपाई सोरेन को हटाने पर सांसद निशिकांत ने दी तीखी प्रतिक्रिया

हेमंत सोरेन के खिलाफ तीखी आलोचना करने वाले सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को दुमका में कहा कि चंपाई सोरेन को सीएम पद से हटाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि दरअसल, छोटानागपुर और आसपास के इलाके के लोग हेमंत सोरेन और उनके परिवार को पसंद नहीं करते हैं. यही वजह रही थी कि शिबू सोरेन सीएम रहते तमाड़ का चुनाव हार गए थे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को यह महसूस हो रहा था कि आने वाले चुनाव के बाद चंपाई सोरेन ज्यादा मजबूत हो जाएंगे, जिससे उन्हें परेशानी हो सकती है. यही वजह रही कि उन्होंने चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाकर खुद मुख्यमंत्री बन गए. सांसद ने कहा कि लेकिन जनता यह सब देख रही है और इसका बदला विधानसभा चुनाव में लेगी.

आलमगीर मामले की जांच में बड़े चेहरे होंगे बेनकाब

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि आलमगीर आलम भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ ईडी जांच कर रही है. दरअसल, वे विधायक दल के नेता थे और उनका पैसा कई जगह पहुंच रहा था. सांसद ने कहा कि ईडी अपनी जांच के क्रम में इस मामले की तह तक जाएगी और इसमें कई बड़े चेहरे पर बेनकाब होंगे.

बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में हाईकोर्ट के आदेश का सांसद ने किया स्वागत

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले को हमने भी संसद में उठाया है. उन्होंने कहा कि आज सीमावर्ती इलाके में 20 हजार से अधिक आदिवासी परिवार की महिलाओं से बांग्लादेशी या मुसलमानों ने शादी कर रखी है. वहां लैंड जिहाद का काम चल रहा है. सांसद ने कहा कि एनआरसी लागू कर घुसपैठियों को चिन्हित कर बाहर निकालने की कारवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

'यह देश हिंदू राष्ट्र है और मुसलमानों के नाम...' लोकसभा में बोले निशिकांत दुबे, राहुल गांधी को बताया 'मिस्टर इंडिया' - BJP MP Nishikant Dubey

हाईकोर्ट ने झारखंड सरकार पर लगाया जुर्माना, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे से जुड़ा है मामला - HC imposed fine on government

बीजेपी में घमासान पर सुप्रियो भट्टाचार्य का हमला, बोले- निशिकांत दुबे ने झारखंड के मूलवासी को पीटने का किया है काम - Beating Incident In BJP Meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.