ETV Bharat / state

निर्दलीय निरंजन के घर पहुंचे निशिकांत, मनाने का प्रयास, क्या निकला परिणाम - GODDA MP NISHIKANT DUBEY

निरंजन राय के चुनाव लड़ने की घोषणा से धनवार की राजनीति गरमा गई है. इस घोषणा के बाद से भाजपा परेशान है.

Godda MP Nishikant Dubey met independent candidate Niranjan Rai
निर्दलीय निरंजन राय और सांसद निशिकांत दुबे (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Oct 26, 2024, 5:02 PM IST

गिरिडीहः धनवार विधानसभा सीट से समाजसेवी निरंजन राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इसे लेकर सैकड़ों लोगों ने रायशुमारी कर दी है. चूंकि यह सीट सूबे की हॉट सीट में से एक है और यहां से भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी हैं. बाबूलाल मरांडी वर्तमान में यहां से विधायक भी हैं.

इस बीच निरंजन राय की उम्मीदवारी से हरेक दल बैचेन है. चूंकि निरंजन सवर्ण वर्ग से आते हैं और इनकी पकड़ सभी जातियों में है. ऐसे में सबसे अधिक बैचेनी भाजपा को हो गई है. यह बेचैनी शनिवार को देखने को मिली. शनिवार को निरंजन राय को मनाने का प्रयास भाजपा के दिग्गज नेता गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया है.

निर्दलीय निरंजन से मिले निशिकांत (ईटीवी भारत)

अचानक पहुंचे निरंजन के घर
शनिवार की दोपहर निशिकांत दुबे अचानक निरंजन राय के घर तिसरी प्रखंड के पिपलो पहुंच गए. यहां उनसे काफी देर तक बात की. कमरे के अंदर बात करने के बाद निरंजन राय के साथ निशिकांत दुबे कमरे से बाहर निकले और वापस चले गए. इस दौरान इतना ही कहा कि निरंजन भाई हैं औपचारिक मुलाकात करने आए थे.

हर हाल में लड़ेंगे चुनाव: निरंजन

गिरिडीहः धनवार विधानसभा सीट से समाजसेवी निरंजन राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इसे लेकर सैकड़ों लोगों ने रायशुमारी कर दी है. चूंकि यह सीट सूबे की हॉट सीट में से एक है और यहां से भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी हैं. बाबूलाल मरांडी वर्तमान में यहां से विधायक भी हैं.

इस बीच निरंजन राय की उम्मीदवारी से हरेक दल बैचेन है. चूंकि निरंजन सवर्ण वर्ग से आते हैं और इनकी पकड़ सभी जातियों में है. ऐसे में सबसे अधिक बैचेनी भाजपा को हो गई है. यह बेचैनी शनिवार को देखने को मिली. शनिवार को निरंजन राय को मनाने का प्रयास भाजपा के दिग्गज नेता गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया है.

निर्दलीय निरंजन से मिले निशिकांत (ईटीवी भारत)

अचानक पहुंचे निरंजन के घर
शनिवार की दोपहर निशिकांत दुबे अचानक निरंजन राय के घर तिसरी प्रखंड के पिपलो पहुंच गए. यहां उनसे काफी देर तक बात की. कमरे के अंदर बात करने के बाद निरंजन राय के साथ निशिकांत दुबे कमरे से बाहर निकले और वापस चले गए. इस दौरान इतना ही कहा कि निरंजन भाई हैं औपचारिक मुलाकात करने आए थे.

हर हाल में लड़ेंगे चुनाव: निरंजन

इधर निशिकांत दुबे के जाने के बाद निरंजन राय ने अपने समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि वे हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जनता ने जो निर्णय लिया है उससे वे पीछे हटने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः

धनवार सीट से निरंजन राय ने की चुनाव लड़ने की घोषणा, जोड़ घटाव में जुटे राजनीति के धुरंधर

Jharkhand Election 2024: विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में बिखरा इंडिया ब्लॉक! धनवार के बाद अब जमुआ में भी आमने-सामने होंगे ये उम्मीदवार

Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग को लेकर रार कायम! सीपीआई माले बैठक में तय करेगी आगे की रणनीति

Last Updated : Oct 26, 2024, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.