दुमकाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुट गई है. इसके तहत दुमका-गोड्डा की सीमा पर स्थित हंसडीहा बाजार में गोड्डा लोकसभा स्तरीय कांग्रेस का युवा मिलन सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने शिरकत की. इस दौरान श्रीनिवासन ने कहा कि देश में झूठ और फरेब की राजनीति करने वालों को बेनकाब करना है. कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम , मंत्री बादल पत्रलेख , विधायक प्रदीप यादव सहित कई नेता के साथ देवघर, गोड्डा और दुमका के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यूथ कांग्रेस का युवा मिलन समारोह का आयोजन: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के पौड़ैयाहाट विधानसभा के हंसडीहा बाजार में आयोजित यूथ कांग्रेस के मिलन सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं. इसके लिए आप कमर कस लें. कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं. साथ ही केंद्र सरकार की विफलताओं की जानकारी लोगों को दें. इस दौरान कांग्रेस के वरीय नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा संताल परगना से होकर गुजरने की संभावना है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं.
देश में झूठ और फरेब की राजनीति करने वालों को बेनकाब करें-बीवी श्रीनिवासन: युवा मिलन सम्मेलन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने कहा कि देश में झूठ और फरेब की राजनीति करने वालों को बेनकाब करना है. कांग्रेस अपनी विचारधारा और सर्वधर्म समभाव के रास्ते चलते हुए बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था, महिला उत्पीड़न और आम जनमानस की मूलभूत समस्याओं को लेकर संघर्ष करेगी. उन्होंने कहा कि हमें बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की मुहिम को गति देनी होगी. इसके तहत प्रत्येक कार्यकर्ताओं को 10 लोगों को कांग्रेस से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के जरिए हर मतदाता तक कांग्रेस की बात पहुंचाने और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का संदेश प्रदेश के हर व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही.
संगठन को बनाएं सशक्त- मंत्री आलमगीर आलम: कार्यक्रम में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस अधिवेशन के माध्यम से आने वाली 2024 की चुनावी रणनीति के तहत गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में संगठन के सशक्तीकरण और संगठन की पूर्णता को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी का झारखंड में आगमन हो रहा है. इस यात्रा के माध्यम से देश की जनता को वो बदलाव का संदेश देना चाहते हैं. ऐसे में सभी लोग मिलकर गोड्डा लोकसभा की सीट कांग्रेस की झोली में भरने का संकल्प लें.
भाजपा सरकार में बढ़ी बेरोजगारी- मंत्री बादल पत्रलेख: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने लाखों की संख्या में युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन इसमें केंद्र सरकार विफल रही है. हर वर्ग कह रहा है कि उनसे जो वादे हुए थे, वह जुमले साबित हुए. देश के युवा को कहा जा रहा कि वह जाकर पकौड़े तलें. केंद्र सरकार ने नौ वर्षों में रोजगार के रूप में युवाओं को क्या दिया है, यह सवाल देश के युवा मतदाता बीजेपी से आने वाले लोकसभा चुनाव में पूछेंगे.
राम का नाम लेकर सत्ता में लौटना चाहती है भाजपा- प्रदीप यादव : वहीं विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि बीजेपी राम नाम के सहारे सत्ता में दोबारा लौटना चाहती है. देश के युवा भी भगवान श्रीराम को अपना आदर्श मानते हैं, लेकिन पहले उन्हें रोजगार चाहिए. बीजेपी अडानी का कर्ज माफ कर देती है, लेकिन किसान कर्ज के तले दबा रहता है.
ये भी पढ़ें-