रामनगर: भक्ति मार्ग से कुछ अलग कर बाबा गोबरे गिरि ने एक अनूठी पहल की है. जिसके तहत बाबा नैनीताल जिले के साथ-साथ अलग-अलग जिलों में कई हजार किलोमीटर की साइकिल से यात्रा कर रहे हैं. इसी बीच वो लाउडस्पीकर और माइक पकड़कर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं. साथ ही उन्हें हेलमेट न पहनने की वजह से होने वाली हानियों के बारे में बता रहे हैं.
बाबा हेलमेट पहनने के लिए कर रहे जागरूक: लोगों को जागरूक करने वाले गोबरे गिरि बाबा ने बताया कि हेलमेट न पहनने की वजह से दोपहिया वाहन स्वामी अपना जीवन खो रहे हैं, जिससे उन्हें बड़ा ही दुख हुआ है. ऐसे में उन्होंने साइकिल में सवार होकर हेलमेट पहनने और लाउडस्पीकर लगाकर दो पहिया वाहन चालकों को जागरूक करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि वो नैनीताल, बदरीनाथ, केदारनाथ, चमोली और चंपावत में जाकर हजारों किलोमीटर की यात्रा कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
हजारों लोगों को बाबा कर चुके जागरूक: गोबरे गिरि बाबा ने बताया कि अभी तक वो हजारों लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर चुके हैं. बाबा के इस कार्य को लेकर क्षेत्र के लोग भी उनकी वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं. वहीं, क्षेत्र के कारोबारी कैलाश पढलिया ने बताया कि बाबा जी द्वारा किया जा रहा कार्य हम सबको प्रेरणा दे रहा है और यह काम सराहनीय है.
मूल रूप से यूपी निवासी हैं बाबा: बता दें कि गोबरे गिरि बाबा रामनगर के क्यारी गांव में बड़ के पेड़ के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं. गोबरे गिरि बाबा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-