ETV Bharat / state

बकरा चोर गिरोह का पर्दाफाश,दावत से पहले ही पुलिस ने दबोचा, गिरोह में तीन नाबालिग भी सक्रिय - Goat thief gang

Goat thief gang arrested यदि आप बकरा पालने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है. आप बकरा से मुनाफा कमा पाएं या नहीं.लेकिन चोरों की नजर इन दिनों आपके बकरों पर जरुर है. राजनांदगांव में बकरा चोरी का ऐसा ही मामला सामने आया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई . फिर कड़ी मशक्कत के बाद बकरा चोर को गिरफ्तार किया.आईए जानते हैं कि आखिर कौन हैं ये बकरा चोर ?

Goat thief gang arrested
खेत से उड़ाते थे बकरा बकरी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 28, 2024, 1:21 PM IST

राजनांदगांव : संस्कारधानी के लालबाग थाना क्षेत्र में बकरा चोरी का मामला सामने आया था.बीते 30 मई को इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज की गई थी. इस केस में प्रार्थी ने पुलिस को बताया था कि लालबाग थाना क्षेत्र में वो रोज की तरह मवेशियों को चराने के लिए गया था. इसी बीच खेत के पास 3-4 अज्ञात लोग आए.इसके बाद एक बकरा और एक बकरी को उठाकर तीन पहिया वाहन से भाग गए.इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.

कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ाए चोर : पुलिस बड़ी सरगर्मी से इलाके के बकरा बकरी चोर को तलाशने में जुट गई. जिसमें कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली. जंगलपुर में तीन पहिया ऑटो वाहन में बकरा चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा. पुलिस ने ग्राम पेण्ड्री निवासी शिवा राम साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी ने एक 1 नग बकरा और एक बकरी चोरी करना स्वीकार किया.

बकरा चोर गिरोह का पर्दाफाश (ETV Bharat Chhattisgarh)

''आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और बकरा चोरी में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया है मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर और तीन नाबालिग बालको को निरूद्ध किया गया है.'' पुष्पेन्द्र नायक, सीएसपी,राजनांदगांव

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी ने तीन नाबालिग साथियों के साथ मिलकर बकरा-बकरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत प्रार्थी ने लालबाग थाना पुलिस में दर्ज कराई थी.पुलिस ने आरोपियों के पास से दो नग बकरा बकरी और घटना में इस्तेमाल वाहन को जब्त किया है.

बर्तन बेचने के बहाने दिन में करते थे रेकी, रात में डालते थे डाका

दिन में ठेकेदारी रात में चोरी, शातिर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़

राजनांदगांव : संस्कारधानी के लालबाग थाना क्षेत्र में बकरा चोरी का मामला सामने आया था.बीते 30 मई को इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज की गई थी. इस केस में प्रार्थी ने पुलिस को बताया था कि लालबाग थाना क्षेत्र में वो रोज की तरह मवेशियों को चराने के लिए गया था. इसी बीच खेत के पास 3-4 अज्ञात लोग आए.इसके बाद एक बकरा और एक बकरी को उठाकर तीन पहिया वाहन से भाग गए.इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.

कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ाए चोर : पुलिस बड़ी सरगर्मी से इलाके के बकरा बकरी चोर को तलाशने में जुट गई. जिसमें कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली. जंगलपुर में तीन पहिया ऑटो वाहन में बकरा चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा. पुलिस ने ग्राम पेण्ड्री निवासी शिवा राम साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी ने एक 1 नग बकरा और एक बकरी चोरी करना स्वीकार किया.

बकरा चोर गिरोह का पर्दाफाश (ETV Bharat Chhattisgarh)

''आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और बकरा चोरी में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया है मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर और तीन नाबालिग बालको को निरूद्ध किया गया है.'' पुष्पेन्द्र नायक, सीएसपी,राजनांदगांव

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी ने तीन नाबालिग साथियों के साथ मिलकर बकरा-बकरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत प्रार्थी ने लालबाग थाना पुलिस में दर्ज कराई थी.पुलिस ने आरोपियों के पास से दो नग बकरा बकरी और घटना में इस्तेमाल वाहन को जब्त किया है.

बर्तन बेचने के बहाने दिन में करते थे रेकी, रात में डालते थे डाका

दिन में ठेकेदारी रात में चोरी, शातिर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.