राजनांदगांव : संस्कारधानी के लालबाग थाना क्षेत्र में बकरा चोरी का मामला सामने आया था.बीते 30 मई को इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज की गई थी. इस केस में प्रार्थी ने पुलिस को बताया था कि लालबाग थाना क्षेत्र में वो रोज की तरह मवेशियों को चराने के लिए गया था. इसी बीच खेत के पास 3-4 अज्ञात लोग आए.इसके बाद एक बकरा और एक बकरी को उठाकर तीन पहिया वाहन से भाग गए.इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.
कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ाए चोर : पुलिस बड़ी सरगर्मी से इलाके के बकरा बकरी चोर को तलाशने में जुट गई. जिसमें कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली. जंगलपुर में तीन पहिया ऑटो वाहन में बकरा चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा. पुलिस ने ग्राम पेण्ड्री निवासी शिवा राम साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी ने एक 1 नग बकरा और एक बकरी चोरी करना स्वीकार किया.
''आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और बकरा चोरी में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया है मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर और तीन नाबालिग बालको को निरूद्ध किया गया है.'' पुष्पेन्द्र नायक, सीएसपी,राजनांदगांव
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी ने तीन नाबालिग साथियों के साथ मिलकर बकरा-बकरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत प्रार्थी ने लालबाग थाना पुलिस में दर्ज कराई थी.पुलिस ने आरोपियों के पास से दो नग बकरा बकरी और घटना में इस्तेमाल वाहन को जब्त किया है.