ETV Bharat / state

देवप्रयाग विधानसभा के तेगढ़ में बनेगा डिग्री कॉलेज, शासनादेश हुआ जारी, क्षेत्र में जश्न - Tegarh Degree Colleges - TEGARH DEGREE COLLEGES

Degree Colleges in Tegarh, Tegarh Degree College GO issued तेगढ़ डिग्री कॉलेज का धामी सरकार ने जीओ जारी कर दिया है. साथ ही प्रथम चरण में अध्यापकों सहित कर्मियों के 10 पद सरकार ने डिग्री कॉलेज को दिये हैं. जीओ जारी होने के बाद स्थानीय लोग काफी खुश हैं.

Etv Bharat
देवप्रयाग विधानसभा के तेगढ़ में बनेगा डिग्री कॉलेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 21, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 4:29 PM IST

देवप्रयाग विधानसभा के तेगढ़ में बनेगा डिग्री कॉलेज (Etv Bharat)

श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा के तेगढ़(लोस्तु बडियारगढ़) में आने वाले दिनों में डिग्री कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए शासन की ओर से जीओ जारी कर दिया गया है. इस इलाके में लंबे समय से डिग्री कॉलेज खोलने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद साल 2023 में मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की थी. जिस पर कार्यवाही करते हुए आज जीओ जारी कर दिया गया है.

ETV BHARAT
धामी सरकार ने जारी किया जीओ (ETV BHARAT)

इस दौरान गग्रामीणो ने कहा उन्हें खुसी है कि कीर्तिनगर विकासखंड के तेगढ़ बाजार में डिग्री कॉलेज खुलने जा रहा है. उन्होंने कहा इससे पूर्व क्षेत्र के लोगों को श्रीनगर, देहरादून उच्च शिक्षा के लिए जाना पड़ता था. छात्रों को इस दौरान किराए पर कमरा लेकर रहना पड़ता था. ऐसे में उनपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता था. अब यहां डिग्री कॉलेज बन जाने से आस पास के लोग अपने गांव से ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.

स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया. उन्होंने कहा यह क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो आज पूरी हो गई है. उन्होंने कहा तेगढ़ (लोस्तु बडियारगढ़) में राजकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना से क्षेत्र के होनहार बालक बालिकाएं घर के निकट की उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.

ETV BHARAT
धामी सरकार ने जारी किया जीओ (ETV BHARAT)

विनोद कंडारी ने कहा इस डिग्री कॉलेज का लाभ विशेष कर हमारी बेटियों को मिलेगा, क्योंकि निकट में डिग्री कॉलेज मिलने से वे अपनी रुचि के कोर्स करके अपने उज्जवल भविष्य को संवार सकेंगी. उन्होंने बताया प्रथम चरण में अध्यापकों सहित कर्मियों के 10 पद सरकार ने डिग्री कॉलेज को दे दिए हैं. जल्द ही वित्तीय अनुदान के बाद कॉलेज की बिल्डिंग बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें- देवप्रयाग विधानसभा के टॉपर भारत दर्शन के लिए जल्द होंगे रवाना, महिला समूह भी औद्योगिक इकाइयों का करेगा भ्रमण - Devprayag MLA Vinod Kandari

देवप्रयाग विधानसभा के तेगढ़ में बनेगा डिग्री कॉलेज (Etv Bharat)

श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा के तेगढ़(लोस्तु बडियारगढ़) में आने वाले दिनों में डिग्री कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए शासन की ओर से जीओ जारी कर दिया गया है. इस इलाके में लंबे समय से डिग्री कॉलेज खोलने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद साल 2023 में मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की थी. जिस पर कार्यवाही करते हुए आज जीओ जारी कर दिया गया है.

ETV BHARAT
धामी सरकार ने जारी किया जीओ (ETV BHARAT)

इस दौरान गग्रामीणो ने कहा उन्हें खुसी है कि कीर्तिनगर विकासखंड के तेगढ़ बाजार में डिग्री कॉलेज खुलने जा रहा है. उन्होंने कहा इससे पूर्व क्षेत्र के लोगों को श्रीनगर, देहरादून उच्च शिक्षा के लिए जाना पड़ता था. छात्रों को इस दौरान किराए पर कमरा लेकर रहना पड़ता था. ऐसे में उनपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता था. अब यहां डिग्री कॉलेज बन जाने से आस पास के लोग अपने गांव से ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.

स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया. उन्होंने कहा यह क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो आज पूरी हो गई है. उन्होंने कहा तेगढ़ (लोस्तु बडियारगढ़) में राजकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना से क्षेत्र के होनहार बालक बालिकाएं घर के निकट की उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.

ETV BHARAT
धामी सरकार ने जारी किया जीओ (ETV BHARAT)

विनोद कंडारी ने कहा इस डिग्री कॉलेज का लाभ विशेष कर हमारी बेटियों को मिलेगा, क्योंकि निकट में डिग्री कॉलेज मिलने से वे अपनी रुचि के कोर्स करके अपने उज्जवल भविष्य को संवार सकेंगी. उन्होंने बताया प्रथम चरण में अध्यापकों सहित कर्मियों के 10 पद सरकार ने डिग्री कॉलेज को दे दिए हैं. जल्द ही वित्तीय अनुदान के बाद कॉलेज की बिल्डिंग बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें- देवप्रयाग विधानसभा के टॉपर भारत दर्शन के लिए जल्द होंगे रवाना, महिला समूह भी औद्योगिक इकाइयों का करेगा भ्रमण - Devprayag MLA Vinod Kandari

Last Updated : Aug 21, 2024, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.