ETV Bharat / state

आतिशी ने पैर छूकर लिया केजरीवाल से आशीर्वाद, एक क्लिक में जानिए कैसा रहा शपथ ग्रहण समारोह - CM Atishi swearing ceremony - CM ATISHI SWEARING CEREMONY

Atishi oath ceremony: आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राजनिवास में उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई. शपथ के बाद आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस आयोजन के दौरान कई ऐसे क्षण कैमरे में कैद हुए जो यादगार रहेंगे. देखिए शपथ ग्रहण समारोह की कुछ खास झलकियां.

सीएम आतिशी के शपथग्रहण समारोह की झलकियांEtv Bharat
सीएम आतिशी के शपथग्रहण समारोह की झलकियां (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2024, 8:08 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 1:14 PM IST

नई दिल्ली: आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. राजनिवास में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम और पांच मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी साथ रहे. आतिशी ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया जिसने सबका ध्यान खींचा.

एलजी और मंत्रियों के बीच दिखीं दूरियां : राजभवन में मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी और कैबिनेट मंत्री के तौर पर पांच विधायकों ने शपथ ग्रहण किया. इस दौरान उपराज्यपाल से उनकी दूरियां दिखाई दी. शपथ ग्रहण की शुरुआत उपराज्यपाल द्वारा की गई. जिसके बाद मंत्रियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली. उसके बाद वे जाकर अपनी कुर्सी पर बैठ गए. जबकि आमतौर पर अपनी कुर्सी पर बैठने से पहले उपराज्यपाल के पास जाकर अभिवादन करने की परंपरा रहती आई है.

ब्लू शर्ट में केजरीवाल और ब्लू साड़ी में आतिशी: ब्लू शर्ट में अरविंद केजरीवाल और आज विशेष दिन पर आतिशी भी ब्लू साड़ी पहने हुई थी. शपथ ग्रहण समारोह में यह खास आकर्षण का केंद्र बना. आमतौर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ब्लू रंग की शर्ट पहने कई बार नजर आए हैं, लेकिन आतिशी अधिकतर लाइट कलर की साड़ी और शूट पहनी दिखाई देतीं थी. आज उन्होंने ब्लू रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी.

आतिशी  ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ
आतिशी ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ (ETV BHARAT)

आतिशी ने लिया केजरीवाल का आशीर्वाद: मुख्यमंत्री और मंत्रियों की शपथ ग्रहण के बाद उपराज्यपाल ने सभी को चाय के लिए बुलाया. तब सभी उस हिस्से की ओर बढ़ने लगे जहां पर चाय नाश्ते का इंतजाम था. अरविंद केजरीवाल, विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता साथ बैठे थे, वहीं पर उपराज्यपाल भी पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल भी वही आकर खड़े हो गए. इस बीच आतिशी आई और उन सब के बीच जाकर अरविंद केजरीवाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

शपथ ग्रहण के बाद हस्ताक्षर करती हुईं सीएम आतिशी
शपथ ग्रहण के बाद हस्ताक्षर करती हुईं सीएम आतिशी (ETV BHARAT)

अरविंद केजरीवाल और विजेंद्र गुप्ता की बातचीत: मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता और अरविंद केजरीवाल दोनों एक सोफे पर बैठे दिखाई दिए. आमतौर पर चाहे विधानसभा परिसर के अंदर हो या बाहर, दोनों के बीच तल्खी दिखाई देती थी. लेकिन आज जब दोनों साथ बैठे थे तो दोनों बातें कर रहे थे. खूब मुस्कुरा रहे थे. जिसने सबका ध्यान बरबस खींच लिया.

विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल से बातचीत पर दी सफाई : समारोह के बाद विजेंद्र गुप्ता ने पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर केजरीवाल से बातचीत और हंसी पर सफाई देते हुए कहा कि केजरीवाल 6 महीने तक जेल में रहे, उसके बाद बाहर आए हैं, खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो इस सब के संदर्भ में उनसे बातें हो रही थी. अब साथ बैठेंगे तो बातें भी होगी और मुस्कुराएंगे भी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी आतिशी, मुकेश अहलावत समेत पांच मंत्रियों ने भी ली शपथ

ये भी पढ़ें : दिल्ली को मिली तीसरी महिला मुख्यमंत्री, जानिए- सुषमा, शीला दीक्षित और आतिशी का क्या है यूपी कनेक्शन

नई दिल्ली: आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. राजनिवास में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम और पांच मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी साथ रहे. आतिशी ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया जिसने सबका ध्यान खींचा.

एलजी और मंत्रियों के बीच दिखीं दूरियां : राजभवन में मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी और कैबिनेट मंत्री के तौर पर पांच विधायकों ने शपथ ग्रहण किया. इस दौरान उपराज्यपाल से उनकी दूरियां दिखाई दी. शपथ ग्रहण की शुरुआत उपराज्यपाल द्वारा की गई. जिसके बाद मंत्रियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली. उसके बाद वे जाकर अपनी कुर्सी पर बैठ गए. जबकि आमतौर पर अपनी कुर्सी पर बैठने से पहले उपराज्यपाल के पास जाकर अभिवादन करने की परंपरा रहती आई है.

ब्लू शर्ट में केजरीवाल और ब्लू साड़ी में आतिशी: ब्लू शर्ट में अरविंद केजरीवाल और आज विशेष दिन पर आतिशी भी ब्लू साड़ी पहने हुई थी. शपथ ग्रहण समारोह में यह खास आकर्षण का केंद्र बना. आमतौर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ब्लू रंग की शर्ट पहने कई बार नजर आए हैं, लेकिन आतिशी अधिकतर लाइट कलर की साड़ी और शूट पहनी दिखाई देतीं थी. आज उन्होंने ब्लू रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी.

आतिशी  ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ
आतिशी ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ (ETV BHARAT)

आतिशी ने लिया केजरीवाल का आशीर्वाद: मुख्यमंत्री और मंत्रियों की शपथ ग्रहण के बाद उपराज्यपाल ने सभी को चाय के लिए बुलाया. तब सभी उस हिस्से की ओर बढ़ने लगे जहां पर चाय नाश्ते का इंतजाम था. अरविंद केजरीवाल, विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता साथ बैठे थे, वहीं पर उपराज्यपाल भी पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल भी वही आकर खड़े हो गए. इस बीच आतिशी आई और उन सब के बीच जाकर अरविंद केजरीवाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

शपथ ग्रहण के बाद हस्ताक्षर करती हुईं सीएम आतिशी
शपथ ग्रहण के बाद हस्ताक्षर करती हुईं सीएम आतिशी (ETV BHARAT)

अरविंद केजरीवाल और विजेंद्र गुप्ता की बातचीत: मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता और अरविंद केजरीवाल दोनों एक सोफे पर बैठे दिखाई दिए. आमतौर पर चाहे विधानसभा परिसर के अंदर हो या बाहर, दोनों के बीच तल्खी दिखाई देती थी. लेकिन आज जब दोनों साथ बैठे थे तो दोनों बातें कर रहे थे. खूब मुस्कुरा रहे थे. जिसने सबका ध्यान बरबस खींच लिया.

विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल से बातचीत पर दी सफाई : समारोह के बाद विजेंद्र गुप्ता ने पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर केजरीवाल से बातचीत और हंसी पर सफाई देते हुए कहा कि केजरीवाल 6 महीने तक जेल में रहे, उसके बाद बाहर आए हैं, खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो इस सब के संदर्भ में उनसे बातें हो रही थी. अब साथ बैठेंगे तो बातें भी होगी और मुस्कुराएंगे भी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी आतिशी, मुकेश अहलावत समेत पांच मंत्रियों ने भी ली शपथ

ये भी पढ़ें : दिल्ली को मिली तीसरी महिला मुख्यमंत्री, जानिए- सुषमा, शीला दीक्षित और आतिशी का क्या है यूपी कनेक्शन

Last Updated : Sep 22, 2024, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.