ETV Bharat / state

बलरामपुर में मोहब्बत में प्रेमी को मिली मौत की सजा, प्रेमिका निकली हत्यारिन - Balrampur murder case - BALRAMPUR MURDER CASE

बलरामपुर में मोहब्बत में एक प्रेमी को मौत की सजा मिली है. प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी की हत्या अपनी सहेली के साथ मिलकर कर दी. वहीं, राजनांदगांव में एक बेटे ने कुल्हाड़ी से वारकर अपने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

Balrampur murder case
बलरामपुर में युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 28, 2024, 7:20 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 9:06 PM IST

बलरामपुर में मोहब्बत में प्रेमी को मिली मौत की सजा

बलरामपुर/राजनांदगांव: बलरामपुर में 26 मार्च को एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की हत्या उसकी प्रेमिका और उसकी नाबालिग सहेली ने की थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से घटना वाले दिन जबरन शारीरिक संबंध बनाना चाह रहा था. यही कारण है कि युवती ने अपनी सहेली के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, राजनांदगांव में एक शख्स ने अपने पिता की हत्या कर दी है. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामल बलरामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां एक शख्स का 26 मार्च को शव पाया गया था. मामले में पुलिस ने युवक की प्रेमिका और उसकी सहेली को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि युवक अपनी बहन के साथ रहकर बलरामपुर में पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान पड़ोस में रहने वाली युवती से उसके प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. इस दौरान दोनों में काफी बातचीत होने लगी. घटना वाले दिन युवक युवती के घर पहुंचा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. इसके बाद बचाव में युवती ने अपनी नाबालिग सहेली के साथ मिलकर उसका गला घोंट दिया. मौके पर ही युवक की मौत हो गई.

युवती ने अपनी सहेली के साथ मिलकर युवक की हत्या करने के बाद युवक की बहन को सूचना दी की उसका भाई बेहोश पड़ा हुआ है. युवक के परिजनों के पहुंचने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृतक की प्रेमिका और उसकी नाबालिग सहेली से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. -निमेष बरैया, एएसपी, बलरामपुर

आरोपी प्रेमिका गिरफ्तार: इसके बाद युवती ने युवक की बहन को इसकी सूचना दी. युवक की बहन उसे अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में युवक की प्रेमिका और उसकी नाबालिग सहेली को गिरफ्तार कर लिया. मामले पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

हत्या की सजा काट कर आए शेषनारायण वर्मा आए दिन अपने परिवार वालों और अपने बेटे से झगड़ता रहता था.अपने बेटे को भी धमकी देता रहता था. इससे तंग आकर डोमेश कुमार ने कुल्हाड़ी से अपने ही पिता की हत्या कर दी. पूरे मामले में मोहारा चौकी पुलिस और साइबर सेल की टीम को सफलता मिली है. पुलिस ने 14 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.- राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी, राजनांदगांव

राजनांदगांव में बेटे ने की पिता की हत्या: राजनांदगांव के मोहारा चौकी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. यहां पुलिस ने अपने ही पिता की हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि आपसी विवाद के कारण उसने अपने ही पिता की हत्या कर दी थी. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने हार्ट अटैक का बहाना कर अस्पताल में भर्ती हो गया था. आरोपी ने कुल्हाड़ी से अपने पित की हत्या कर दी थी.

रायपुर में मर्डर का नया ट्रेंड , सजा कम हो इसलिए नाबालिग को दी सुपारी, कहा मैं संभाल लूंगा - Minor Murdered Young Man
रायपुर के भाटागांव में युवक की चाकू मारकर हत्या, मर्डर करने वालों का अबतक नहीं मिला सुराग - MURDER IN BHATAGAON RAIPUR
जशपुर में मामूली बात पर मर्डर, पड़ोसी ने रात में खटखटाया दरवाजा तो डंडे से पीटकर मार डाला

बलरामपुर में मोहब्बत में प्रेमी को मिली मौत की सजा

बलरामपुर/राजनांदगांव: बलरामपुर में 26 मार्च को एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की हत्या उसकी प्रेमिका और उसकी नाबालिग सहेली ने की थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से घटना वाले दिन जबरन शारीरिक संबंध बनाना चाह रहा था. यही कारण है कि युवती ने अपनी सहेली के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, राजनांदगांव में एक शख्स ने अपने पिता की हत्या कर दी है. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामल बलरामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां एक शख्स का 26 मार्च को शव पाया गया था. मामले में पुलिस ने युवक की प्रेमिका और उसकी सहेली को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि युवक अपनी बहन के साथ रहकर बलरामपुर में पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान पड़ोस में रहने वाली युवती से उसके प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. इस दौरान दोनों में काफी बातचीत होने लगी. घटना वाले दिन युवक युवती के घर पहुंचा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. इसके बाद बचाव में युवती ने अपनी नाबालिग सहेली के साथ मिलकर उसका गला घोंट दिया. मौके पर ही युवक की मौत हो गई.

युवती ने अपनी सहेली के साथ मिलकर युवक की हत्या करने के बाद युवक की बहन को सूचना दी की उसका भाई बेहोश पड़ा हुआ है. युवक के परिजनों के पहुंचने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृतक की प्रेमिका और उसकी नाबालिग सहेली से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. -निमेष बरैया, एएसपी, बलरामपुर

आरोपी प्रेमिका गिरफ्तार: इसके बाद युवती ने युवक की बहन को इसकी सूचना दी. युवक की बहन उसे अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में युवक की प्रेमिका और उसकी नाबालिग सहेली को गिरफ्तार कर लिया. मामले पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

हत्या की सजा काट कर आए शेषनारायण वर्मा आए दिन अपने परिवार वालों और अपने बेटे से झगड़ता रहता था.अपने बेटे को भी धमकी देता रहता था. इससे तंग आकर डोमेश कुमार ने कुल्हाड़ी से अपने ही पिता की हत्या कर दी. पूरे मामले में मोहारा चौकी पुलिस और साइबर सेल की टीम को सफलता मिली है. पुलिस ने 14 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.- राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी, राजनांदगांव

राजनांदगांव में बेटे ने की पिता की हत्या: राजनांदगांव के मोहारा चौकी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. यहां पुलिस ने अपने ही पिता की हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि आपसी विवाद के कारण उसने अपने ही पिता की हत्या कर दी थी. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने हार्ट अटैक का बहाना कर अस्पताल में भर्ती हो गया था. आरोपी ने कुल्हाड़ी से अपने पित की हत्या कर दी थी.

रायपुर में मर्डर का नया ट्रेंड , सजा कम हो इसलिए नाबालिग को दी सुपारी, कहा मैं संभाल लूंगा - Minor Murdered Young Man
रायपुर के भाटागांव में युवक की चाकू मारकर हत्या, मर्डर करने वालों का अबतक नहीं मिला सुराग - MURDER IN BHATAGAON RAIPUR
जशपुर में मामूली बात पर मर्डर, पड़ोसी ने रात में खटखटाया दरवाजा तो डंडे से पीटकर मार डाला
Last Updated : Mar 28, 2024, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.