सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर जिले में दो प्रेमियों के बीच परिवार के दीवार बनने से आहत प्रेमिका ने खुद भरा प्रेमी के नाम का सिंदूर और दे दी जान. दिल दहला देने वाली यह घटना लंभुआ कोतवाली थाने के एक गांव का है. जहां लड़की के खौफनाक कदम उठाने से परिजनों में कोहराम मच गया. करीब 10 दिन पहले लड़की के परिजनों की शिकायत पर प्रेमी को पुलिस ने जेल भेज दिया था, जेल भेजे जाने के बाद से किशोरी डिप्रेशन में चल रही थी. उसने सोमवार की रात प्रेमी के नाम का सिंदूर मांग में भरा और फिर छत पर कमरे जाकर आत्महत्या कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल उन्नीस साल एक लड़के का अपने मकान से दो मकान के फासले पर अपनी ही जाति की एक लड़की से डेढ़ साल पहले अफेयर हो गया. जल्द ही दोनों के प्यार के चर्चे पूरे गांव में होने लगे. जिसके बाद बदमानी के डर से लड़की के परिवार ने लड़के के परिवार में शिकायत की, लेकिन बात बनी नहीं. इसके बाद कई बार पंचायत भी बैठी लेकिन वहां भी कोई नतीजा नहीं निकला. तभी 12 मई की रात को प्रेमिका लेकर प्रेमी भाग गया. लड़की के पिता की तहरीर पर 14 मई को अपहरण का मामले में लंभुआ कोतवाली में FIR हुई. पुलिस ने 18 मई को दोनों को रिश्तेदार के यहां से बरामद कर लिया.
थाने से लड़की को तो परिवार के सुपुर्द कर दिया गया लेकिन आरोपी को अपहरण के मामले में जेल भेज दिया गया. उधर प्रेमी के जेल भेजे जाने के बाद से प्रेमिका डिप्रेशन में रहने लगी. सोमवार को लंभुआ कोतवाली पुलिस लड़की को 164 के बयान के लिए लेकर गई. बताया जा रहा है कि, किसी कारण के चलते बयान दर्ज नहीं हो सका और मंगलवार को किशोरी को दोबारा बयान के लिए पुलिस ने कोर्ट ले जाने की बात कही थी. इस बीच सोमवार रात लड़की ने खाना खाकर छत पर कमरे में गई और कमरा अंदर से बंद कर लिया. देर रात 11:30 बजे उसने मांग में सिंदूर भरा और आत्महत्या कर ली. घर वालों को जब पता चला तो पिता ने प्रधान को फोन पर सूचना दी. इसके बाद प्रधान और पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किए और रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि पहली नजर में मामला डिप्रेशन में आकर सुसाइड का लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि लड़की के पिता राजगीर मिस्त्री हैं. मृतक दो बहन और दो भाई हैं. वो घर में बड़ी थी, पिछले साल हाईस्कूल में फेल होने के कारण उसने पढ़ाई छोड़ दी थी. सूत्रों की माने तो बीच में एक-दो बार आपस में सुलाह समझौता भी हुआ था, जब बात नहीं बनी तो बाद में परिजनों ने मुकदमा लिखवा दिया. वही आरोपी युवक एक भाई और दो बहन है. वो सबसे बड़ा है, उसके पिता भी राजगीर मिस्त्री हैं.
ETV Bharat की पहल: सुसाइड किसी भी समस्या का हल नहीं, जीतता वही है जो आखिरी तक लड़ता रहता है. अगर आपको भी आत्महत्या जैसा बुरा ख्याल आता है या डिप्रेशन फील करते हैं तो इस हेल्पलाइन नंबर 044-24640050 पर कॉल करके सलाह ले सकते हैं. आप इस पर 24 घंटे में कभी भी फोन लगा सकते हैं, एक्सपर्ट्स आपकी पूरी मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें: पत्नी को विदा कराने पहुंचा पति; जाने से इनकार करने पर झोंका फायर, जानें फिर क्या हुआ