धनबाद: पुटकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत करकेंद बाजार में एक छात्रा के साथ छेड़खानी और लूटपाट की घटना हुई. बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 2:00 बजे छात्रा कोलकाता से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान लोयाबाद एकड़ा के रहने वाले लाल पासवान ने खुद को पुलिसवाला बताया और लड़की से ना सिर्फ छेड़खानी की बल्कि लूटपाट भी की. इतना ही नहीं छात्रा को 2 घंटे तक बंधक भी बनाए रखा और सड़क पर मारपीट भी की. छात्रा ने जब शोर मचाया तो आस-पास के लोगों ने उसे लाल पासवान के चंगुल से बचाया. लडकी ने बताया कि लाल पासवान ने उससे 1000 रुपये मांग रहा था, लेकिन उसके पास 500 रुपये ही थे. इसके बाद लाल पासवान ने रुपए और मोबाइल लूट लिया और मौके पर से फरार हो गया. राहुल और उसकी बहन ने छात्रा को किसी तरह उनके घर पहुंचाया. फिर छात्रा ने घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सुबह होने पर गुरुवार को छात्रा के घर वालों ने मोहल्ले वाले को पूरी घटना बताई. इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर कुछ लोगों के साथ पुटकी थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देने लगे, लेकिन पुलिस ने आवेदन नहीं लिया और जांच करने की बात कहकर सभी को घर भेज दिया गया. हालांकि कुछ देर बाद पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि मामले में आरोपी लाला पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा. वहीं, मामले की जांच की जा रही है. इधर, पुलिस के आवेदन नहीं लेने और आरोपी पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने से लोग भड़क गए और सैकड़ों की संख्या में करकेंद बाजार पहुंच कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सुबह से शाम तक सड़क जाम रहा, लेकिन न तो पुलिस पहुंची और न ही पुलिस के वरीय अधिकारी. स्थानीय लोगों के साथ-साथ छात्रा की मां और धनबाद के विधायक राज सिन्हा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने और उसे जेल भेजने की मांग कर रहे थे. राज सिन्हा ने बताया कि पुलिस अधिकारी ने उनकी बात सुनी है और उन्हें आश्वासन दिया है कि आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी. राज सिन्हा ने उस इलाके में रात में पुलिसकर्मियों की तैनाती की भी मांग की है.
कोलकाता वाला कांड यहां भी करना है क्या?
स्थानीय लोगों का कहना था कि लाल पासवान ने छात्रा को यह भी कहा कि यहां भी कोलकाता वाली कांड करना है क्या? जिससे छात्रा काफी डर गई और शोर मचाने लगी, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया. गुस्साए लोगों का कहना है कि पुलिस सिर्फ दिन रात वसूली में व्यस्त रहती है. उसे जनता की जानमाल की रक्षा से कोई मतलब नहीं है. पुलिस के वरीय अधिकारी जैसा कहते हैं थाना की पुलिस वैसा ही करती है. वहीं, कुछ लोग आपस में चर्चा कर रहे थे कि कुछ दिन पहले ही लाल पासवान जेल से छूटकर बाहर आया है. वह अपराधी प्रवृत्ति का है. कुछ पुलिसकर्मियों के साथ उसके मधुर संबंध हैं, इसलिए पुटकी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. वह रात में सड़क से गुजरने वाले वाहनों से वसूली भी करता है.
ये भी पढ़ें: बाल विवाह की आड़ में मानव तस्करी, 58 हजार में हुआ था नाबालिग का सौदा!
ये भी पढ़ें: निजी क्लीनिक में नवजात की मौतः डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप, लाइसेंस रद्द करने की मांग