ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर सालों तक करता रहा यौन शोषण, फिर 5 लाख रुपये और 3 बीघा जमीन मांगा - kaimur girl molested - KAIMUR GIRL MOLESTED

Kaimur Girl Molested: कैमूर में शादी का झांसा देकर युवती का 4 साल तक यौन शौषण किया गया. बाद में युवक शादी से मुकर गया और शादी करने के लिए दहेज की मांग करने लगा. अब पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शादी का झांसा देकर यौन शोषण
शादी का झांसा देकर यौन शोषण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 3:19 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ चार सालों तक शारीरिक संबंध बनाए और जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने दहेज के रूप में मोटी रकम की मांग कर डाली. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित एक गांव का है.

शादी का झांसा देकर यौन शोषण: जानकारी के अनुसार एक युवक के द्वारा गांव के ही एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाने और उसके बाद शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पीड़िता के द्वारा चैनपुर थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस के द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

किराए के मकान में रखा: दिए गए आवेदन में पीड़िता के पिता ने बताया कि उसी के गांव के एक युवक ने उसकी बेटी को शादी का झांसा दिया. उससे शादी की बात कर उसे भभुआ में एक किराए का मकान में लेकर चला गया. युवक और युवती उसी मकान में रहने लगे. इस दौरान उसने मेरी बेटी के साथ कई बार संबंध बनाया.

"काफी समय बीत जाने के बाद जब उसने (बेटी) सामाजिक रूप से शादी की बात कही तो युवक के द्वारा दहेज की मांग की गई. दहेज में युवक ने पांच लाख रुपये और 3 बीघा जमीन देने की मांग की और कहा कि दहेज देने पर ही वह शादी करेगा."- युवती का पिता

आरोपी युवक गिरफ्तार: दिए गए आवेदन में युवती ने बताया कि जब शादी के लिए ज्यादा दबाव बनाने लगी तो पता चला कि वह (आरोपी युवक) दूसरे स्थान पर शादी करने जा रहा है. इस बात को देखते हुए वह चैनपुर थाने में न्याय के लिए गुहार लगाने पहुंची है. वहीं पीड़िता ने आवेदन देते हुए युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि युवती के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

"प्राथमिकी दर्ज करते हुए की गई छापेमारी के दौरान आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."- विजय प्रसाद,चैनपुर थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः Aurangabad News: शादीशुदा महिला से प्यार करना पड़ा भारी, शादी के लिए अड़ी तो प्रेमी फूट फूटकर रोने लगा

कैमूर: बिहार के कैमूर में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ चार सालों तक शारीरिक संबंध बनाए और जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने दहेज के रूप में मोटी रकम की मांग कर डाली. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित एक गांव का है.

शादी का झांसा देकर यौन शोषण: जानकारी के अनुसार एक युवक के द्वारा गांव के ही एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाने और उसके बाद शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पीड़िता के द्वारा चैनपुर थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस के द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

किराए के मकान में रखा: दिए गए आवेदन में पीड़िता के पिता ने बताया कि उसी के गांव के एक युवक ने उसकी बेटी को शादी का झांसा दिया. उससे शादी की बात कर उसे भभुआ में एक किराए का मकान में लेकर चला गया. युवक और युवती उसी मकान में रहने लगे. इस दौरान उसने मेरी बेटी के साथ कई बार संबंध बनाया.

"काफी समय बीत जाने के बाद जब उसने (बेटी) सामाजिक रूप से शादी की बात कही तो युवक के द्वारा दहेज की मांग की गई. दहेज में युवक ने पांच लाख रुपये और 3 बीघा जमीन देने की मांग की और कहा कि दहेज देने पर ही वह शादी करेगा."- युवती का पिता

आरोपी युवक गिरफ्तार: दिए गए आवेदन में युवती ने बताया कि जब शादी के लिए ज्यादा दबाव बनाने लगी तो पता चला कि वह (आरोपी युवक) दूसरे स्थान पर शादी करने जा रहा है. इस बात को देखते हुए वह चैनपुर थाने में न्याय के लिए गुहार लगाने पहुंची है. वहीं पीड़िता ने आवेदन देते हुए युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि युवती के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

"प्राथमिकी दर्ज करते हुए की गई छापेमारी के दौरान आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."- विजय प्रसाद,चैनपुर थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः Aurangabad News: शादीशुदा महिला से प्यार करना पड़ा भारी, शादी के लिए अड़ी तो प्रेमी फूट फूटकर रोने लगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.