हिसार: हरियाणा के हिसार में सामूहिक दुष्कर्म कर 20 वर्षीय युवती के शव को नहर में फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिसमें एक युवती और दो युवक शामिल है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया है. हालांकि अभी तक इस मालमे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, मृत युवती के परिजन अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.
परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत: मृत युवती के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी लड़की पड़ोस में रहने वाली एक युवती 8 नवंबर को रोजाना की तरह ड्यूटी पर गई थी. इन युवकों में एक युवक उनकी बेटी के साथ दोस्ती करना चाहता था. लेकिन उनकी बेटी ने युवक को दोस्त बनाने से इनकार कर दिया. इसी बात की रंजिश युवक ने रखी थी. उसने अपने साथियों संग मिलकर पहले उनकी बेटी के साथ 9 नवंबर को गैंगरेप किया. उसके बाद लड़की की हत्या कर शव नहर में फैंक दिया.
'पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी आगामी कार्रवाई': वहीं, परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी का बैग व फोन भी उन लोगों ने छीन लिए थे. इस मामले की शिकायत हिसार के पुलिस अधीक्षक को भी दी गई थी. पुलिस ने बताया कि दो युवकों समेत एक युवती के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.
'युवती के शव पर गंभीर चोट के निशान': डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि मृत युवती के शरीर पर कट के निशान पाए गए हैं. उसके चेहरे व हाथों के बुरी तरह से काटा गया. जिसके चलते परिजनों ने शक जाहिर करते हुए रेप व हत्या का केस दर्ज कराया है. शव के सैंपल सील किए गए हैं. जिससे पता चलेगा कि युवती की मौत पानी में डूबने से हुई है या फिर उसे मारकर फैंका गया है. आरोपियों के मेडिकल सैंपल भी भेजे जाएंगे. बताया जा रहा है कि जिस नहर में शव मिला, उसमें पानी भी कम ही था.
पीड़ित परिजनों से मिले पुलिस अधिकारी: वहीं, परिजनों का आरोप है कि हिसार पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं कि, जिसके चलते उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. परिजनों ने मांग की है कि जिन पुलिस कर्मियों ने मामले में लापरवाही बरती है, उनके खिलाफ जल्द विभागीय जांच करवाई जाए. सभी दोषियों को सलाखों के पीछे डाला जाए. उचित कार्रवाई न करने पर परिजनों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. इस बीच डीएसपी सुनील कुमार और एसएचओ दलबीर पूनिया ने हिसार में पीड़ित परिनजों से मुलाकात की. जहां परिजनों ने पुलिस को पूरा मामला बताया.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में यौन शोषण के आरोपी SDM को जेल, मसाज के बहाने करवाता था 'डर्टी' काम
ये भी पढ़ें: इंसान या हैवान ? : गर्भवती गाय को दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला, केस दर्ज