पटना: राजधानी पटना से नौबतपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नौबतपुर की रहने वाली मां और बेटी के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर अपराधियों ने बेटी के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है. वारदात के बाद है अपराधियों ने बेहोशी की हालत में दोनों को शेखपुरा बांध के पास फेंक कर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद 112 डायल पुलिस की टीम मौके पहुंची और घायल बच्ची को एम्स में भर्ती किया गया है.
मां के सामने बेटी से किया दुष्कर्म: मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर की रहने वाली मां और बेटी को शनिवार शाम को नौकरी दिलाने के नाम पर पहले पटना के कंकड़बाग बुलाया गया. उसके बाद डुमरी के पास स्कॉर्पियो में बिठाकर ले जाया गया. इस दौरान महिला के सामने ही उसकी बेटी के साथ स्कॉर्पियो अज्ञात लोगों के द्वारा दुष्कर्म किया गया. वहीं बेहोशी की हालत में दोनों को फेंक कर अपराधी फरार हो गए.
नौकरी का झांसा देकर बुलाया: पूरे मामले पर डीएसपी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते रात को पुलिस को सूचना मिली कि शेखपुरा बांध के पास एक महिला और बच्ची बेहोशी की हालत में है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को पटना एम्स में भर्ती किया गया. महिला से पूछताछ में पता चला कि महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर कंकड़बाग बुलाया गया था और वहां से डुमरी बुलाया गया. जहां स्कॉर्पियो में कुछ युवक बैठे हुए थे और इसी दौरान उसकी बेटी के साथ स्कॉर्पियो में बैठे लोगों ने दुष्कर्म किया और दोनों बेहोशी की हालत में फेंक दिया.
"एक महिला को नौकरी झांसा से देकर बुलाया गया. महिला अपनी बेटी के साथ डुमरी के पास पहुंची, जहां से स्कॉर्पियो में बिठाकर दोनों को ले जाया गया. वहीं बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद दोनों को बेहोशी की हालत में नौबतपुर के शेखपुरा बांध के पास फेंक कर अपराधी फरार हो गए. फिलहाल बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है."-दीपक कुमार, डीएसपी, फुलवारी