ETV Bharat / state

आगरा में सिरफिरे की धमकी से परेशान होकर युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप - GIRL KILLS HERSELF

युवती ने शादी से इनकार किया तो सिरफिरे ने की थी मारपीट, पुलिस ने कहा- शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी.

आगरा में आत्महत्या
आगरा में आत्महत्या (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 12:37 PM IST

आगरा: शाहगंज थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे की हरकतों से तंग आकर युवती ने खौफनाक कदम उठा लिया. युवती ने सिरफिरे की धमकी और बदनामी के डर से कमरे आत्महत्या कर ली है. परिजन का आरोप है कि बेटी की सगाई के बाद से ही मोहल्ले का सिरफिरा युवक उसे धमाका रहा था. बेटी पर शादी का दबाव बना रहा था. इतना ही नहीं, आरोपी ने बेटी के मंगेतर को भी रास्ते में रोककर धमकी दी थी. जिससे बेटी दहशत में आ गई. बदनामी के डर से उसने ये आत्मघाती कदम उठाया है. वहीं, शाहगंज पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतका के परिजन ने कोई शिकायत नहीं दी है.

मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले निवासी व्यक्ति ने शाहगंज थाना पुलिस को बताया कि मैं बिजली मैकेनिक हूं. परिवार में पत्नी, चार बेटियां और एक बेटा है. शुक्रवार सुबह मैं काम पर चला गया था. घर पर पत्नी और बच्चे थे. पत्नी के साथ चार बेटी और बेटा छत पर बैठे थे, तभी 21 वर्षीय बेटी कुछ काम के बहाने नीचे आई. मगर, वो लौट कर छत पर नहीं गई. जब मेरी पत्नी छत से नीचे उतरी तो वह अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी. हॉल में बेटी एक पंखे के सहारे फंदे से लटकी मिली. इसके बाद बेटी को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया.

पीड़ित पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बेटी की सगाई धौलपुर में की थी. परिवार में खुशी का माहौल था. बेटी भी शादी की खरीदारी कर रही थी. पीड़ित पिता का आरोप है कि मोहल्ले का एक सिरफिरा आए दिन बेटी को परेशान कर रहा था. सिरफिरा रास्ते में बेटी को रोककर शादी का दबाव बना रहा था. बेटी ने उससे शादी से इनकार किया तो सिरफिरे ने बेटी के साथ मारपीट भी की थी. शुक्रवार को आरोपी ने शाहगंज बाजार में बेटी से मिलने आए मंगेतर को भी जान से मारने की धमकी दी. इसी से तंग आकर बेटी ने आत्महत्या कर ली.


युवती के पिता ने जिस युवक की वजह से बेटी के आत्महत्या की बात कही है. उसने ने ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर सूचना दी कि उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. इससे पुलिस भी हैरान है. शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि अभी तक युवती के परिजन ने कोई तहरीर नहीं दी है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है. मृतका के परिजन ने फिलहाल लिखित में कोई आरोप नहीं लगाया है. अगर, शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी.

आगरा: शाहगंज थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे की हरकतों से तंग आकर युवती ने खौफनाक कदम उठा लिया. युवती ने सिरफिरे की धमकी और बदनामी के डर से कमरे आत्महत्या कर ली है. परिजन का आरोप है कि बेटी की सगाई के बाद से ही मोहल्ले का सिरफिरा युवक उसे धमाका रहा था. बेटी पर शादी का दबाव बना रहा था. इतना ही नहीं, आरोपी ने बेटी के मंगेतर को भी रास्ते में रोककर धमकी दी थी. जिससे बेटी दहशत में आ गई. बदनामी के डर से उसने ये आत्मघाती कदम उठाया है. वहीं, शाहगंज पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतका के परिजन ने कोई शिकायत नहीं दी है.

मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले निवासी व्यक्ति ने शाहगंज थाना पुलिस को बताया कि मैं बिजली मैकेनिक हूं. परिवार में पत्नी, चार बेटियां और एक बेटा है. शुक्रवार सुबह मैं काम पर चला गया था. घर पर पत्नी और बच्चे थे. पत्नी के साथ चार बेटी और बेटा छत पर बैठे थे, तभी 21 वर्षीय बेटी कुछ काम के बहाने नीचे आई. मगर, वो लौट कर छत पर नहीं गई. जब मेरी पत्नी छत से नीचे उतरी तो वह अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी. हॉल में बेटी एक पंखे के सहारे फंदे से लटकी मिली. इसके बाद बेटी को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया.

पीड़ित पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बेटी की सगाई धौलपुर में की थी. परिवार में खुशी का माहौल था. बेटी भी शादी की खरीदारी कर रही थी. पीड़ित पिता का आरोप है कि मोहल्ले का एक सिरफिरा आए दिन बेटी को परेशान कर रहा था. सिरफिरा रास्ते में बेटी को रोककर शादी का दबाव बना रहा था. बेटी ने उससे शादी से इनकार किया तो सिरफिरे ने बेटी के साथ मारपीट भी की थी. शुक्रवार को आरोपी ने शाहगंज बाजार में बेटी से मिलने आए मंगेतर को भी जान से मारने की धमकी दी. इसी से तंग आकर बेटी ने आत्महत्या कर ली.


युवती के पिता ने जिस युवक की वजह से बेटी के आत्महत्या की बात कही है. उसने ने ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर सूचना दी कि उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. इससे पुलिस भी हैरान है. शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि अभी तक युवती के परिजन ने कोई तहरीर नहीं दी है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है. मृतका के परिजन ने फिलहाल लिखित में कोई आरोप नहीं लगाया है. अगर, शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: अस्तित्व पर संकट; आगरा में 3 महीने में 4 धरोहर जमींदोज, 400 साल पुराना हमाम भी ध्वस्त, जानिए इतिहास

यह भी पढ़ें: लखनऊ में मां और 4 बहनों की हत्या, पुलिस ने आगरा में आरोपियों के घरों की तलाशी ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.