रुद्रपुर: दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर में एक युवती ने कई घंटे तक डबल फ्लोर वाली मकान की छत में चढ़कर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. युवती कहना था कि उसकी महिला मित्र और उसके दोस्त को बुलाया जाए. काफी समझाने के बाद भी जब युवती नहीं मानी तो पुलिस टीम ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन युवती छत से नीचे कूद गई. इस दौरान नीचे चादर लिए खड़े पुलिस कर्मियों ने युवती को बचा लिया. अब पुलिस युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
युवती के हाईवोल्टेज ड्रामे से फूले पुलिस के हाथ पांव: दरअसल, उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर एक युवती अपनी महिला दोस्त से मिलने की जिद में दो मंजिला मकान के छत पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी. कई घंटे तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद युवती छत से नीचे कूद गई. हालांकि, मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने उसका हाथ पकड़ लिया, लेकिन इसके बावजूद युवती अपना हाथ छुड़ा कर नीचे कूद गई. जिसे देख मौके पर चीख पुकार मच गई.
महिला मित्र और युवक को बुलाने की मांग पर अड़ी थी युवती: पुलिस के मुताबिक, युवती डोईवाला की रहने वाली है. उसकी मित्रता दिनेशपुर की रहने वाली एक युवती से थी. उसकी मित्र का एक युवक दोस्त था. कुछ समय से दोनों युवतियों के बीच बातें होनी बंद हो गई थी. जिस कारण युवती कल शाम जयनगर स्थित युवक के घर पहुंच गई. युवक नोएडा में जॉब करता है. ऐसे में युवती कल शाम से दोनों को बुलाने की मांग कर रही थी. आज सुबह वो मौका देखकर डबल फ्लोर मकान की छत पर चढ़ गई और महिला मित्र व उसके दोस्त को बुलाने की मांग करने लगी.
युवती छत से कूदी, चादर ताने पुलिसकर्मियों ने बचाया: इतना ही नहीं उनके न आने पर छत से नीचे कूदने की धमकी देने लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवती को काफी समझाने का प्रयास किया. जिसके बाद उसके माता-पिता को भी बुलाया गया, लेकिन वो नहीं मानी. इस दौरान जैसे ही पुलिस टीम ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वो छत से नीचे कूद गई. नीचे खड़े पुलिस कर्मियों ने उसे चादर के माध्यम से बमुश्किल बचाया. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे जिला अस्पताल ले जाया. जहां पर डॉक्टर ने उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया.
"आज सुबह सूचना मिली थी कि एक युवती डबल फ्लोर की छत में चढ़ कर महिला मित्र और एक युवक को बुलाने की मांग कर रही है. जिस पर टीम मौके पर पहुंची और उसे समझाने के साथ ही बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन वो छत से नीचे कूद गई. नीचे खड़ी टीम ने चादर से युवती को बचाया. युवती को कोई भी चोटें नहीं आई है. जानकारी करने पर पता चला कि युवती की एक महिला मित्र की किसी युवक से बातचीत चल रही थी. जिस कारण वो युवक के घर पहुंची और दोनों को सामने बुलाने की मांग कर रही थी. पुलिस अब युवती के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है." - निहारिका तोमर, सीओ
ये भी पढ़ें-
- श्रीनगर में देर रात हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, नदी में कूदी महिला को छात्र ने बचाया, दो बार पहले भी कर चुकी ऐसा प्रयास
- काशीपुर में पति, पत्नी और वो...बीच सड़क पर जमकर हुई 'गुत्थमगुत्था'
- पति ने पत्नी को आशिक के साथ रंगे हाथों पकड़ा, जमकर की धुनाई
- कोबरा से प्रेमी को डसवाकर मरवाने वाली 'विषकन्या' को मिली जमानत, 4 लोग अभी भी जेल में हैं बंद