झालावाड़. जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र में एक युवती ने बुखार के दौरान गलती से घर में रखे पेस्टिसाइड का सेवन कर लेने से उसकी मौत हो गई. युवती को उसके परिजनों द्वारा रविवार को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद सोमवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि युवती का अपने माता-पिता से अनबन के चलते करीब एक वर्ष से अपनी बहन के साथ हरिगढ़ गांव में रह रही थी.
इधर मामले में जानकारी देते हुए पनवाड़ थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल कन्हैयालाल ने बताया कि पनवाड़ थाना क्षेत्र के हरिगढ़ गांव में रविवार को 18 वर्षीय युवती कविता ने बुखार के दौरान गलती से घर में रखा हुआ पेस्टिसाइड का सेवन कर लिया. हेड कांस्टेबल ने बताया की मृतका करीब 1 वर्ष से अपने माता-पिता से अनबन के चलते हरिगढ़ गांव में अपनी बहन के साथ रह रही थी. मृतका क्षेत्र में लगे क्रेशर पर मजदूरी का काम किया करती थी.
पढ़ें: जयपुर में बेसमेंट की मिट्टी खुदाई के दौरान हादसा, मिट्टी ढहने से तीन मजदूरों की मौत
विषाक्त के सेवन से मौत: कन्हैयालाल ने बताया कि मृतका ने बुखार के दौरान घर की अलमारी में रखी पेस्टिसाइड की शीशी को दवा समझकर पी लिया और क्रेशर पर मजदूरी करने चली गई. इधर शाम को जब वह मजदूरी कर घर लौटी तो अचानक कविता की हालत गंभीर हो गई घर आने पर उसे उल्टी व सिरदर्द की शिकायत हुई. तबीयत खराब होने के दौरान परिजनों ने जब उल्टी होने का कारण जानना चाहा तो कविता ने घर की अलमारी में रखी दवा का जिक्र किया. कविता की बात सुनकर उसके परिजनों के होश उड़ गए. उसके बाद कविता के परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. कन्हैयालाल ने बताया कि रविवार से ही युवती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था. आज इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने परिजनों का पर्चा बयान लेकर अकाल मौत का मामला दर्ज कर मामले को अनुसंधान में ले लिया है.