ETV Bharat / state

बेटी की मौत के बाद पुलिस से बोली मां- पति ने मार डाला, चोरी-छिपे किया अंतिम संस्कार, थोड़ी देर बाद बयान से पलटी - Bareilly girl death - BAREILLY GIRL DEATH

बरेली के मीरगंज में एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मां ने पति पर ऑनर किलिंग का आरोप लगाया. कुछ देर बाद ही उसने बयान बदल दिया. इसके बाद बेटी के प्रेमी पर आरोप लगाना शुरू कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 1:50 PM IST

बरेली : जिले के मीरगंज में संदिग्ध हालात में एक युवती की मौत हो गई. शुक्रवार को युवती खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी. इसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे. वे उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे. इस दौरान युवती की मौत हो गई. पिता ने रात में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. उधर पिता से अलग रह रही युवती की मां ने थाने पहुंचकर पति पर बेटी की हत्या का आरोप लगा दिया. पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया. हालांकि कुछ देर बाद ही महिला अपने आरोपों से मुकर गई. उसने बेटी के प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती इलाके के ही एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. उसके पिता खेती करते हैं. एसपी साउथ जोन मानुष पारीक ने बताया कि शुक्रवार की रात पिता ने छात्रा को किसी बात पर डांट दिया था. युवती की मां अलग रहती है. इसके कुछ देर बाद युवती के चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगीं. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए.

चर्चा है कि छात्रा फोन पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी. इसकी जानकारी होने पर ही पिता ने उसे फटकार लगाई थी. इसके बाद युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस की छानबीन में एक युवक का नाम सामने आया है. पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस को छात्रा के फोन से कुछ कॉल रिकार्डिंग भी मिली है.

घटना के बाद थाने पहुंची मृतका की मां ने पति पर गंभीर आरोप लगाए. बताया कि वह पति की हरकतों की वजह से काफी समय से उनसे अलग रह रही है. पिता बेटी को आए दिन मारता-पीटता था. उसी ने बेटी की हत्या की है. इस पर पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया. हालांकि कुछ देर बाद ही महिला अपने बयान से पलट गई. वह पुलिस से पति को छोड़ने की मांग करने के साथ ही बेटी के प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाने लगी. इस पर पुलिस ने उसे फटकार लगाई.

वहीं छात्रा की मौत के बाद देर रात ही पिता ने चोरी-छिपे उसका अंतिम संस्कार कर दिया. एसपी साउथ जोन ने बताया कि छात्रा की मौत और चोरी-छिपे उसके अंतिम संस्कार के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में यूपीराज: 15 में से 9 प्रधानमंत्री यहीं से, 54 साल शासन; सबसे कम 13 दिन का कार्यकाल

बरेली : जिले के मीरगंज में संदिग्ध हालात में एक युवती की मौत हो गई. शुक्रवार को युवती खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी. इसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे. वे उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे. इस दौरान युवती की मौत हो गई. पिता ने रात में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. उधर पिता से अलग रह रही युवती की मां ने थाने पहुंचकर पति पर बेटी की हत्या का आरोप लगा दिया. पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया. हालांकि कुछ देर बाद ही महिला अपने आरोपों से मुकर गई. उसने बेटी के प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती इलाके के ही एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. उसके पिता खेती करते हैं. एसपी साउथ जोन मानुष पारीक ने बताया कि शुक्रवार की रात पिता ने छात्रा को किसी बात पर डांट दिया था. युवती की मां अलग रहती है. इसके कुछ देर बाद युवती के चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगीं. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए.

चर्चा है कि छात्रा फोन पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी. इसकी जानकारी होने पर ही पिता ने उसे फटकार लगाई थी. इसके बाद युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस की छानबीन में एक युवक का नाम सामने आया है. पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस को छात्रा के फोन से कुछ कॉल रिकार्डिंग भी मिली है.

घटना के बाद थाने पहुंची मृतका की मां ने पति पर गंभीर आरोप लगाए. बताया कि वह पति की हरकतों की वजह से काफी समय से उनसे अलग रह रही है. पिता बेटी को आए दिन मारता-पीटता था. उसी ने बेटी की हत्या की है. इस पर पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया. हालांकि कुछ देर बाद ही महिला अपने बयान से पलट गई. वह पुलिस से पति को छोड़ने की मांग करने के साथ ही बेटी के प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाने लगी. इस पर पुलिस ने उसे फटकार लगाई.

वहीं छात्रा की मौत के बाद देर रात ही पिता ने चोरी-छिपे उसका अंतिम संस्कार कर दिया. एसपी साउथ जोन ने बताया कि छात्रा की मौत और चोरी-छिपे उसके अंतिम संस्कार के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में यूपीराज: 15 में से 9 प्रधानमंत्री यहीं से, 54 साल शासन; सबसे कम 13 दिन का कार्यकाल

Last Updated : Apr 6, 2024, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.