ETV Bharat / state

हजारीबाग के दनुआ घाटी में आपस में टकराई 6 गाड़ियां, एक बच्ची की मौत, कई घायल - accident in Danua Valley

Accident in Hazaribag. हजारीबाग के चौपारण दनुआ घाटी में एक साथ 6 गाड़ियों की टक्कर हो गई. हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए.

danua-valley-death-zone-autu-van-accident-one-girl-died-hazaribagh
दुर्घटनाग्रस्त ऑटो (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2024, 2:16 PM IST

हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी मौत की घाटी बन गई है. यह घाटी मौत की घाटी के नाम से कुख्यात है. इस घाटी में रविवार को फिर एक साथ 6 गाड़ियों की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए हैं. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार चौपारण के सीएचसी में किया जा रहा है.

संवादाता विशाल सिन्हा की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

जानकारी के अनुसार चतरा जिले के तूलबुल से सभी एक ऑटो में सवार होकर सत्संग में शामिल होने के लिए बिहार के शोभ जा रहे थे. दनुआ घाटी में ऑटो को पीछे से एक अनियंत्रित कंटेनर ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ऑटो 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना से ऑटो में सवार एक 8 वर्षीय तूलबुल निवासी बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद एक-एक करके कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस पूरी घटना में 11 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिसमें 6 की स्थिति को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया है. वहीं घटना के बाद से घाटी की सड़क को वन वे में कन्वर्ट कर यातायात को सुचारू किया गया.

दरअसल चौपारण के दनुआ घाटी में मौत का तांडव कब मच जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं हैं. करीब 11 किलो मीटर तक सड़क बेहद खस्ता हालत में है. जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. अब तक इस एक्सीडेंटल जोन से कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इस एक्सीडेंटल जोन में चालक अपने वाहन से नियंत्रण कब खो दे कहना मुश्किल है. सड़क की हालत ऐसी है कि एक बार संतुलन खो जाने पर संभालना मुश्किल हो जाता है. यह सिलसिला वर्षों से जारी है इसके बावजूद एनएचएआई ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. लोग भगवान भरोसे इस रास्ते से चलने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत, झारखंड फ्यूल सेंटर में कार्यरत था मो हारून

हजारीबागः दनुआ घाटी में तीन ट्रक आपस से टकराए, 4 घायल

Accident in Hazaribag: हजारीबाग के दनुआ घाटी में टकराए तीन ट्रक, दो लोगों की मौत

हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी मौत की घाटी बन गई है. यह घाटी मौत की घाटी के नाम से कुख्यात है. इस घाटी में रविवार को फिर एक साथ 6 गाड़ियों की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए हैं. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार चौपारण के सीएचसी में किया जा रहा है.

संवादाता विशाल सिन्हा की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

जानकारी के अनुसार चतरा जिले के तूलबुल से सभी एक ऑटो में सवार होकर सत्संग में शामिल होने के लिए बिहार के शोभ जा रहे थे. दनुआ घाटी में ऑटो को पीछे से एक अनियंत्रित कंटेनर ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ऑटो 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना से ऑटो में सवार एक 8 वर्षीय तूलबुल निवासी बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद एक-एक करके कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस पूरी घटना में 11 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिसमें 6 की स्थिति को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया है. वहीं घटना के बाद से घाटी की सड़क को वन वे में कन्वर्ट कर यातायात को सुचारू किया गया.

दरअसल चौपारण के दनुआ घाटी में मौत का तांडव कब मच जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं हैं. करीब 11 किलो मीटर तक सड़क बेहद खस्ता हालत में है. जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. अब तक इस एक्सीडेंटल जोन से कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इस एक्सीडेंटल जोन में चालक अपने वाहन से नियंत्रण कब खो दे कहना मुश्किल है. सड़क की हालत ऐसी है कि एक बार संतुलन खो जाने पर संभालना मुश्किल हो जाता है. यह सिलसिला वर्षों से जारी है इसके बावजूद एनएचएआई ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. लोग भगवान भरोसे इस रास्ते से चलने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत, झारखंड फ्यूल सेंटर में कार्यरत था मो हारून

हजारीबागः दनुआ घाटी में तीन ट्रक आपस से टकराए, 4 घायल

Accident in Hazaribag: हजारीबाग के दनुआ घाटी में टकराए तीन ट्रक, दो लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.