ETV Bharat / state

प्रेमी से बात करने पर भाई ने डांटा तो 'बागी' हुई युवती, पुलिस चौकी पहुंचा मामला, फिर ऐसे हुआ समझौता - Laksar News - LAKSAR NEWS

Laksar News हरिद्वार के लक्सर में प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने पर अड़ गई. मामला पुलिस चौकी पहुंचा तो परिजनों के बीच भी हाई वोल्टेज ड्रामा चला.

Laksar News
प्रेमी से बात करने पर भाई ने लगाई डांट तो 'बागी' हुई युवती (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2024, 4:11 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में युवती ने प्रेमी से साथ जाने पर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. युवती अपने प्रेमी से बात कर रही थी. तभी पकड़े जाने पर भाई ने डांटा तो नाराज युवती घर से निकलकर सड़क पर पहुंच गई. युवती ने अपने प्रेमी को भी फोन कर बुला लिया. बाद में युवक के परिजन भी मौके पर आ गए और युवती को चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन युवती प्रेमी संग जाने की बात पर अड़ गई. आखिर में शादी के आश्वासन पर युवती परिजनों के साथ गई.

पूरा मामला सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र का है. यहां एक युवती का दूसरे गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. एक शाम जब युवती फोन पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी तो तभी उसके भाई ने युवती को बात करते हुए पकड़ लिया. इससे नाराज होकर भाई ने युवती को डांट फटकार लगा दी. गुस्से में युवती अपने परिजनों को घर में बंद कर बाहर आ गई और अपने प्रेमी को फोन कर बुला लिया. साथ ही अपने साथ ले जाने की जिद करने लगी. सूचना पर युवक के परिजन भी मौके पर आ गए और रात को ही युवती को चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

पुलिस के सामने युवती ने बताया कि उसके प्रेमी से पिछले पांच माह से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों ही बालिग हैं और अपनी इच्छा से शादी करना चाहते हैं. लेकिन दोनों की बिरादरी अलग होने के कारण परिजन शादी के लिए राजी नहीं हैं.

आश्वासन पर मानी युवती: वहीं अगले दिन सुबह पुलिस ने दोनों के परिजनों को चौकी बुलाया. दोनों के परिजनों ने युवती को अपने घर जाने के लिए कहा, पर युवती नहीं मानी और प्रेमी के साथ जाने की जिद करने लगी. बाद में दोनों के परिजनों की सहमति पर शादी का आश्वासन देने पर युवती अपने परिजनों के साथ घर गई. इस मामले पर चौकी प्रभारी लोकपाल ने दोनों पक्ष की ओर से समझौता नामा लिखवा लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः लव मैरिज में घरवालों का अड़ंगा, बागी हुई प्रेमिका, उठा डाला ये बड़ा कदम

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में युवती ने प्रेमी से साथ जाने पर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. युवती अपने प्रेमी से बात कर रही थी. तभी पकड़े जाने पर भाई ने डांटा तो नाराज युवती घर से निकलकर सड़क पर पहुंच गई. युवती ने अपने प्रेमी को भी फोन कर बुला लिया. बाद में युवक के परिजन भी मौके पर आ गए और युवती को चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन युवती प्रेमी संग जाने की बात पर अड़ गई. आखिर में शादी के आश्वासन पर युवती परिजनों के साथ गई.

पूरा मामला सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र का है. यहां एक युवती का दूसरे गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. एक शाम जब युवती फोन पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी तो तभी उसके भाई ने युवती को बात करते हुए पकड़ लिया. इससे नाराज होकर भाई ने युवती को डांट फटकार लगा दी. गुस्से में युवती अपने परिजनों को घर में बंद कर बाहर आ गई और अपने प्रेमी को फोन कर बुला लिया. साथ ही अपने साथ ले जाने की जिद करने लगी. सूचना पर युवक के परिजन भी मौके पर आ गए और रात को ही युवती को चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

पुलिस के सामने युवती ने बताया कि उसके प्रेमी से पिछले पांच माह से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों ही बालिग हैं और अपनी इच्छा से शादी करना चाहते हैं. लेकिन दोनों की बिरादरी अलग होने के कारण परिजन शादी के लिए राजी नहीं हैं.

आश्वासन पर मानी युवती: वहीं अगले दिन सुबह पुलिस ने दोनों के परिजनों को चौकी बुलाया. दोनों के परिजनों ने युवती को अपने घर जाने के लिए कहा, पर युवती नहीं मानी और प्रेमी के साथ जाने की जिद करने लगी. बाद में दोनों के परिजनों की सहमति पर शादी का आश्वासन देने पर युवती अपने परिजनों के साथ घर गई. इस मामले पर चौकी प्रभारी लोकपाल ने दोनों पक्ष की ओर से समझौता नामा लिखवा लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः लव मैरिज में घरवालों का अड़ंगा, बागी हुई प्रेमिका, उठा डाला ये बड़ा कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.