ETV Bharat / state

प्रेमी की लालच ने ले ली युवती की जान, सगाई से चंद घंटे पहले दो लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल की रखी मांग - girl committed suicide in Supaul - GIRL COMMITTED SUICIDE IN SUPAUL

suicide due to dowry demand सुपौल के भीमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक हृदयविदारक घटना घटित हुई. एक युवती ने सगाई से कुछ घंटे पहले कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके घर में खुशी का माहौल था, लेकिन कुछ ही पल में सब कुछ बदल गया. प्रेमी की लालच और धमकी ने उसकी खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया. पढ़ें, विस्तार से.

सुपौल में युवती ने आत्महत्या की
सुपौल में युवती ने आत्महत्या की (प्रतीकात्मक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 19, 2024, 10:49 PM IST

सुपौल : बिहार के सुपौल के भीमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवती ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवती की सगाई उसी के प्रेमी से होने वाली थी, जिससे खुशी का माहौल था. लड़की का घर और उसके प्रेमी ननिहाल आसपास में ही था. लड़का ननिहाल में ही रहता है. सगाई की तैयारियां जोरों पर थीं, सगाई से कुछ घंटे पहले लड़के ने लड़की से दो लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग की, जिसे पूरा न करने पर शादी से इंकार करने की धमकी दी. इस दबाव और हताशा में आकर युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

थाने में दिया आवेदनः मृतका के पिता ने भीमपुर थाना में आवेदन देकर युवती के मंगेतर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आवेदन में बताया गया है कि 17 जून को ग्रामीणों ने दोनों युवक युवतियों को एक दूसरे के साथ पकड़ा था. उसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से बुधवार को सगाई करने का फैसला लिया गया. लेकिन, सगाई से पहले लड़के ने फोन कहा कि पिताजी से 2 लाख रुपये और एक बुलेट बाइक दिलवाना होगा. नहीं तो दो साल बाद शादी करेंगे. भीमपुर थानाध्यक्ष मिथ‍िलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका के पिता के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में जांच जारी है.

ननिहाल में रहता है आरोपी युवकः मिली जानकारी के अनुसार युवक का नानी घर और लड़की का घर आसपास में ही है. युवक ननिहाल में ही रहकर रोजगार करता है. इसी क्रम में दोनों युवक और युवतियों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों छुप-छुप कर मिलते भी रहे. लेकिन एक दिन गांव वालों ने दोनों को प्यार करते देख लिया. जिसकी सूचना दोनों परिवार के लोगों को दी गई. इसके बाद दोनों परिवार के लोगों ने आपस में बात कर शादी तय कर दी. इस निर्णय से दोनों युवक और युवती काफी खुश थे.

फंदे से झूलता मिला शवः बुधवार की शाम शगुन देने युवक के घर वाले आ रहे थे. जहां शादी का शुभ मुहूर्त भी निकाला जाता. इसको लेकर लड़की ने रात में ही दोनों हाथ में मंगेतर के नाम की मेंहदी रच ली थी. सुबह से ही काफी व्यस्त थी. घर के लोग मेहमान के स्वागत की तैयारी कर रहे थे. लेकिन शगुन से कुछ घंटे पहले युवक ने मंगेतर को फोन किया. लड़की अपने सहेलियों के साथ सज धज रही थी, तो स्पीकर पर बात करने लगी. लड़के ने डिमांड रखी तो घरवालों को भी पता चला. घर के लोग बाहर विचार करने लगे, इस बीच लड़की ने कमरा बंद कर लिया. काफी देर बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ दिया. लोगों ने देखा कि बेटी फांसी के फंदे से झूल रही है. परिवार व रिश्तेदार में कोहराम मच गया.

"पुलिस ने मामले में अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका के पिता के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा."- मिथ‍िलेश कुमार पांडेय, भीमपुर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः लव मैरिज का खौफनाक अंजाम, पिता ने करवाया था अपहरण, अब कब्र खोदकर पुलिस ने निकाला शव - Dead body recovered digging

इसे भी पढ़ेंः पानी भरे गड्ढे में मिले लापता बालक-बालिका के शव, परिजन ने जतायी हत्या की आशंका - dead bodies found in Supaul

सुपौल : बिहार के सुपौल के भीमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवती ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवती की सगाई उसी के प्रेमी से होने वाली थी, जिससे खुशी का माहौल था. लड़की का घर और उसके प्रेमी ननिहाल आसपास में ही था. लड़का ननिहाल में ही रहता है. सगाई की तैयारियां जोरों पर थीं, सगाई से कुछ घंटे पहले लड़के ने लड़की से दो लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग की, जिसे पूरा न करने पर शादी से इंकार करने की धमकी दी. इस दबाव और हताशा में आकर युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

थाने में दिया आवेदनः मृतका के पिता ने भीमपुर थाना में आवेदन देकर युवती के मंगेतर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आवेदन में बताया गया है कि 17 जून को ग्रामीणों ने दोनों युवक युवतियों को एक दूसरे के साथ पकड़ा था. उसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से बुधवार को सगाई करने का फैसला लिया गया. लेकिन, सगाई से पहले लड़के ने फोन कहा कि पिताजी से 2 लाख रुपये और एक बुलेट बाइक दिलवाना होगा. नहीं तो दो साल बाद शादी करेंगे. भीमपुर थानाध्यक्ष मिथ‍िलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका के पिता के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में जांच जारी है.

ननिहाल में रहता है आरोपी युवकः मिली जानकारी के अनुसार युवक का नानी घर और लड़की का घर आसपास में ही है. युवक ननिहाल में ही रहकर रोजगार करता है. इसी क्रम में दोनों युवक और युवतियों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों छुप-छुप कर मिलते भी रहे. लेकिन एक दिन गांव वालों ने दोनों को प्यार करते देख लिया. जिसकी सूचना दोनों परिवार के लोगों को दी गई. इसके बाद दोनों परिवार के लोगों ने आपस में बात कर शादी तय कर दी. इस निर्णय से दोनों युवक और युवती काफी खुश थे.

फंदे से झूलता मिला शवः बुधवार की शाम शगुन देने युवक के घर वाले आ रहे थे. जहां शादी का शुभ मुहूर्त भी निकाला जाता. इसको लेकर लड़की ने रात में ही दोनों हाथ में मंगेतर के नाम की मेंहदी रच ली थी. सुबह से ही काफी व्यस्त थी. घर के लोग मेहमान के स्वागत की तैयारी कर रहे थे. लेकिन शगुन से कुछ घंटे पहले युवक ने मंगेतर को फोन किया. लड़की अपने सहेलियों के साथ सज धज रही थी, तो स्पीकर पर बात करने लगी. लड़के ने डिमांड रखी तो घरवालों को भी पता चला. घर के लोग बाहर विचार करने लगे, इस बीच लड़की ने कमरा बंद कर लिया. काफी देर बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ दिया. लोगों ने देखा कि बेटी फांसी के फंदे से झूल रही है. परिवार व रिश्तेदार में कोहराम मच गया.

"पुलिस ने मामले में अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका के पिता के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा."- मिथ‍िलेश कुमार पांडेय, भीमपुर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः लव मैरिज का खौफनाक अंजाम, पिता ने करवाया था अपहरण, अब कब्र खोदकर पुलिस ने निकाला शव - Dead body recovered digging

इसे भी पढ़ेंः पानी भरे गड्ढे में मिले लापता बालक-बालिका के शव, परिजन ने जतायी हत्या की आशंका - dead bodies found in Supaul

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.