जमुई: बिहार के जमुई में युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना बहरट थाना क्षेत्र के दोबटिया गांव की है. घटना के बाद मृतका के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बरहट थाने पुलिस को दी. सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. मृतका की पहचान दोबटिया गांव निवासी दीनबंधु वर्णवाल की 21 वर्षीय पुत्री वंदना वर्णवाल उर्फ पूजा वर्णवाल के रूप में हुई है.
डिप्रेशन के बाद रोज लगाती थी दौड़: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि चार बहन-भाई में वंदना तीसरे नंबर पर थी. उसकी दारोगा बनना चाहती थी. इसको लेकर वह घर पर ही रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी. एक दो बार वह दरोगा की परीक्षा भी दी थी पर वह सफल नहीं हो सकी. इस वजह से वह काफी डिप्रेशन में रहने लगी थी. इसके बावजूद वंदना रोज सुबह में दौड़ने के लिए भी जाती थी.
"दोबटिया गांव में एक युवती के आत्महत्या कर ली है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. युवती दारोगा की तैयारी करती थी." -कुमार संजीव, बरहट थानाध्यक्ष
नाश्ता करने के बाद दे दी जान: परिजनों ने बताया कि वंदना हर रोज की तरह बुधवार को भी सुबह में वह दौड़ने गई थी और दौड़कर आने के बाद नाश्ता कर अपने रूम में छत पर पढ़ने चली गई. जब दोपहर में खाना खाने नीचे नहीं आई तो घर के सदस्य उसके रूम में देखने गए तो कमरे में शव पड़ा हुआ था. फौरन उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर अपर थानाध्यक्ष धनंजय सिंह, एसआई रूही फातमा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें
जमुई में महिला ने की आत्महत्या, पति के साथ चल रहे विवाद से थी परेशान
जमुई में युवक ने की आत्महत्या, शिक्षिका पत्नी से फोन पर झगड़ा होने के बाद उठाया खौफनाक कदम
जमुई में महिला ने की खुदकुशी, किराए के मकान से मिली लाश
Jamui Suicide: नशे की हालत में चिकित्सक ने की आत्महत्या, 3 महीने से पत्नी से चल रहा था विवाद
Jamui Crime: ससुराल में महिला का संदिग्ध हालत में शव मिला, परिवार के सदस्य घर से फरार
Jamui Crime News: शादी के 5 महीने बाद बहू ने ससुराल में की खुदकुशी, दामाद और ससुर पर हत्या का आरोप