ETV Bharat / state

नोएडा में कुरियर भेजने के नाम पर युवती से 70 हजार की ठगी - Noida Online Fraud Case

fraud case in Noida: दिल्ली से सटे नोएडा में साइबर अपराधियों का अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन लोगों से ठगी का मामला सामने आ रहा है.

युवती से 70 हजार की ठगी
युवती से 70 हजार की ठगी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 9, 2024, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कुरियर भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवती के साथ 70 हजार रुपए की ठगी कर ली. सेक्टर 51 के ए- ब्लॉक में रहने वाली युवती ने सेक्टर-49 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने एक कुरियर मंगवाया था. कुरियर समय पर नहीं पहुंचा तो उन्होंने ऑनलाइन नंबर सर्च करके कस्टमर केयर पर बात की. उधर से एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और कहा कि वह फीस के रूप में 2 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दें, कुरियर जल्द पहुंच जाएगा.

उसकी बात पर विश्वास करके उसके द्वारा भेजे गए लिंक पर युवती ने दो रूपए ट्रांसफर कर दिए. इसी दौरान युवती का मोबाइल हैक हो गया और कई बार में खाते से रकम निकल गई. मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आने के बाद युवती को ठगी की जानकारी हुई.

मोटी कमाई का झांसा देकर 10 लाख की ठगी: गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने दो लोगों पर प्रॉपर्टी में निवेश कर लाखों कमाने का झांसा देकर10 लाख रुपये की ठगी कर लेने का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने कोर्ट के आदेश पर फेज 3 थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उनकी मुलाकात 2020 में ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र के रहने वाले गोपाल राम से हुई.

आरोपी से वह काफी समय से परिचित थे. उन्होंने बताया कि गोपाल राम ने उनसे बताया कि वह रियल स्टेट बिजनेस में निवेश करके लाखों रुपये कमा सकते हैं. इस दौरान आरोपी ने उनके सामने बिजनेस करने का ऑफर भी रखा. आरोपी की बातों में आकर उन्होंने हामी भर दी. इस दौरान आरोपी ने अजमेर राजस्थान में रहनी वाली महिला सम्पत्ति से मुलाकात कराई.

आरोपी ने उनसे बताया कि सम्पत्ति देवी राजस्थान में अपनी फर्म बना कर रियल स्टेट का बिजनेस कर रही है. इस दौरान आरोपियों ने उनसे सम्पत्ति देवी के साथ पार्टनरशिप में व्यवसाय करने के लिए कहा. आरोपियों ने उनको फर्म में 33 प्रतिशत का हिस्सेदार बनाया और 10 लाख रुपये ले लिए. आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि उनको चार महीने के अंदर निवेश की गई रकम का दो गुना मिल जाएगा. इस दौरान आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनसे निवेश करा लिए. इसके बाद जब कुछ समय बाद उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये मांगे तो वह मुकर गए. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक से 2 लाख 62 हजार की ठगी: साइबर अपराधियों ने सेक्टर 126 रायपुर खादर में रहने वाले एक युवक को घर बैठे कमाई का झांसा देकर उनके साथ 2 लाख 62 हजार रुपये की ठगी कर ली है. जालसाजों ने पीड़ित को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इसको लेकर उन्होंने सेक्टर 126 थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

नई दिल्ली/नोएडा: कुरियर भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवती के साथ 70 हजार रुपए की ठगी कर ली. सेक्टर 51 के ए- ब्लॉक में रहने वाली युवती ने सेक्टर-49 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने एक कुरियर मंगवाया था. कुरियर समय पर नहीं पहुंचा तो उन्होंने ऑनलाइन नंबर सर्च करके कस्टमर केयर पर बात की. उधर से एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और कहा कि वह फीस के रूप में 2 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दें, कुरियर जल्द पहुंच जाएगा.

उसकी बात पर विश्वास करके उसके द्वारा भेजे गए लिंक पर युवती ने दो रूपए ट्रांसफर कर दिए. इसी दौरान युवती का मोबाइल हैक हो गया और कई बार में खाते से रकम निकल गई. मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आने के बाद युवती को ठगी की जानकारी हुई.

मोटी कमाई का झांसा देकर 10 लाख की ठगी: गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने दो लोगों पर प्रॉपर्टी में निवेश कर लाखों कमाने का झांसा देकर10 लाख रुपये की ठगी कर लेने का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने कोर्ट के आदेश पर फेज 3 थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उनकी मुलाकात 2020 में ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र के रहने वाले गोपाल राम से हुई.

आरोपी से वह काफी समय से परिचित थे. उन्होंने बताया कि गोपाल राम ने उनसे बताया कि वह रियल स्टेट बिजनेस में निवेश करके लाखों रुपये कमा सकते हैं. इस दौरान आरोपी ने उनके सामने बिजनेस करने का ऑफर भी रखा. आरोपी की बातों में आकर उन्होंने हामी भर दी. इस दौरान आरोपी ने अजमेर राजस्थान में रहनी वाली महिला सम्पत्ति से मुलाकात कराई.

आरोपी ने उनसे बताया कि सम्पत्ति देवी राजस्थान में अपनी फर्म बना कर रियल स्टेट का बिजनेस कर रही है. इस दौरान आरोपियों ने उनसे सम्पत्ति देवी के साथ पार्टनरशिप में व्यवसाय करने के लिए कहा. आरोपियों ने उनको फर्म में 33 प्रतिशत का हिस्सेदार बनाया और 10 लाख रुपये ले लिए. आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि उनको चार महीने के अंदर निवेश की गई रकम का दो गुना मिल जाएगा. इस दौरान आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनसे निवेश करा लिए. इसके बाद जब कुछ समय बाद उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये मांगे तो वह मुकर गए. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक से 2 लाख 62 हजार की ठगी: साइबर अपराधियों ने सेक्टर 126 रायपुर खादर में रहने वाले एक युवक को घर बैठे कमाई का झांसा देकर उनके साथ 2 लाख 62 हजार रुपये की ठगी कर ली है. जालसाजों ने पीड़ित को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इसको लेकर उन्होंने सेक्टर 126 थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.