ETV Bharat / state

झूलते तारों की चपेट में आई युवती, करंट से कटा हाथ, हालत गंभीर - Girl Electrocuted

Girl Electrocuted, धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र में बिजली के झूलते तारों की चपेट में आने से एक युवती का हाथ कट कर अलग हो गया. इस घटना में युवती गंभीर से जख्मी हो गई. इसके बाद उसे आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया.

Girl Electrocuted
झूलते तारों की चपेट में आई युवती (ETV BHARAT Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 8:43 PM IST

राजाखेड़ा(धौलपुर). जिले के दिहोली थाना क्षेत्र के गांव सुंदरपुर में बिजली के झूलते तारों की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवती का हाथ कट कर अलग हो गया. इस घटना में युवती गंभीर से घायल हो गई. यह हादसा गुरुवार को सुबह 3 बजे हुआ. वहीं, घटना के बाद पीड़िता के पिता ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दिहोली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

पीड़ित युवती के पिता होलीराम ने बताया कि गुरुवार को सुबह करीब 3 बजे उनकी बेटी नेहा घर के पास खेत में बनी झोपड़ी में उनके पास जा रही थी. इस दौरान खेतों पर बिजली के झूलते तारों से उसका हाथ टकरा गया, जिससे उसका हाथ कट कर जमीन पर गिर गया. इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता के पिता ने बताया कि बच्ची मंदबुद्धि है. घटना की सूचना जब गांववालों को लगी तो वो घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. वहीं, एंबुलेंस की मदद से युवती को पहले जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - कोटा में पिता ने ली बेटे की जान, पत्नी की हालत गंभीर, आरोपी ने किया खुदकुशी का प्रयास - Kota Murder Case

वहीं, मामले को लेकर दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले जांच की जा रही है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली के झूलते तारों को लेकर विद्युत विभाग को कई बार शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अगर समय रहते उनकी शिकायत पर सुनवाई होती तो यह हादसा नहीं होता.

राजाखेड़ा(धौलपुर). जिले के दिहोली थाना क्षेत्र के गांव सुंदरपुर में बिजली के झूलते तारों की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवती का हाथ कट कर अलग हो गया. इस घटना में युवती गंभीर से घायल हो गई. यह हादसा गुरुवार को सुबह 3 बजे हुआ. वहीं, घटना के बाद पीड़िता के पिता ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दिहोली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

पीड़ित युवती के पिता होलीराम ने बताया कि गुरुवार को सुबह करीब 3 बजे उनकी बेटी नेहा घर के पास खेत में बनी झोपड़ी में उनके पास जा रही थी. इस दौरान खेतों पर बिजली के झूलते तारों से उसका हाथ टकरा गया, जिससे उसका हाथ कट कर जमीन पर गिर गया. इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता के पिता ने बताया कि बच्ची मंदबुद्धि है. घटना की सूचना जब गांववालों को लगी तो वो घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. वहीं, एंबुलेंस की मदद से युवती को पहले जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - कोटा में पिता ने ली बेटे की जान, पत्नी की हालत गंभीर, आरोपी ने किया खुदकुशी का प्रयास - Kota Murder Case

वहीं, मामले को लेकर दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले जांच की जा रही है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली के झूलते तारों को लेकर विद्युत विभाग को कई बार शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अगर समय रहते उनकी शिकायत पर सुनवाई होती तो यह हादसा नहीं होता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.