नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में छोटी-छोटी बात पर लोग एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जा रहे हैं. ताजा मामला शाहीन बाग इलाके से सामने आया है, जहां पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने को लेकर बैठी पंचायत के दौरान लड़की के भाई ने बहन के ससुराल वालों पर गोली चला दी. इस दौरान बहन के ससुर को गोली लग गई. इस वारदात में घायल 55 वर्षीय मोहम्मद बाबू कुरैशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
वहीं, पीड़ित पक्ष के शिकायत पर शाहीन बाग थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. घायल मोहम्मद बाबू कुरैशी ने बताया कि उनके बेटे की अपनी पत्नी से अनबन चल रहा है. उसी के पंचायती को लेकर बीते 3 जुलाई को पंचायत बुलाई गई थी. इस मामले को सुलझाने को लेकर बैठक चल रही थी, इस दौरान बेटे की पत्नी की भाई ने फायरिंग कर दी.
वहीं, फैजान ने बताया कि उनके घरवाली के बीच क्लेश हो गया था तो इस मसले को लेकर 3 जुलाई की रात पंचायत हुई थी. इस दौरान पत्नी के बड़े भाई फैसल ने फायरिंग कर दी. पहले उसने मेरे ऊपर फायरिंग की. उसके बाद मेरे पिता पर फायरिंग की. इसमें एक गोली पिता जी को लग गई. उनका नस ब्लॉक हो गया है. उनके हाथ में फैक्चर है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वे लोग लगातार धमकी दे रहे हैं. फिलहाल, पूरे मामले की जांच में दक्षिण पूर्वी जिले के शाहीन बाग पुलिस जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: