ETV Bharat / state

कब्र में दफानाई गई युवती का शव बरामद, सोशल मीडिया के जरिए संज्ञान में आया मामला - Body Recovered In Gopalganj - BODY RECOVERED IN GOPALGANJ

Body Recovered In Gopalganj: गोपालगंज पुलिस ने कब्र में दफानाए गए एक युवती के शव को बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में युवती की मां, पिता और उसके भाई को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर युवती के शव का फोटो डाला था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 8:57 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक युवती के दफाना दिए गए शव को कब्र से बाहर निकाला है. इस घटना की सूचना मिलते ही गांव वालों के बीच हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतका की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के बड़की बगही गांव निवासी बसरुद्दी मिया की 24 वर्षीय बेटी सूफिया के रूप में की गई है.

भाई, पिता और मां हिरासत में: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के बड़की बगही गांव स्थित कब्रिस्थान से पुलिस ने एक 24 वर्षीय युवती के शव को बरामद किया. बरामद किए गए शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, इस मामले में मृतका के भाई, पिता और मां को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

19 मार्च को की गई थी हत्या: बताया जा रहा कि बीते 19 मार्च को उसकी गला रेत कर हत्या की गई थी. जिसके बाद युवती के शव को दफना दिया गया था. इस बीच एक युवक ने युवती के शव को देखा और सोशल मीडिया 'X' पर फोटो पोस्ट कर गोपालगंज पुलिस को टैग किया. यह पोस्ट गांव के अबरार बेलूर नाम के व्यक्ति ने किया था.

कब्रिस्तान से शव बरामद: फोटो वायरल होने के एक हफ्ते बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने युवती के घर वालों का पता लगाया. जानकारी मिलते ही पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ करने पहुंची. जहां जांच के दौरान मृतका के पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने युवती की मां और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पिता के निशानदेही पर गुरुवार को कब्रिस्तान से युवती के शव बरामद कर लिया गया है. साथ ही शव को जांच के लिए भेज दिया गया है.

"हथुआ थाना में एक कांड दर्ज हुआ था जिसके अनुसंधान को लेकर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही कब्र से एक शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतका के परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है." - भूपेंद्र प्रसाद, हथुआ अंचल अधिकारी, गोपालगंज

इसे भी पढ़े- Banka Crime News: 12 साल के लड़के की कब्रिस्तान में मिली लाश, परिजन बोले- 'रामनवमी पर कथा सुनने गया था'

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक युवती के दफाना दिए गए शव को कब्र से बाहर निकाला है. इस घटना की सूचना मिलते ही गांव वालों के बीच हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतका की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के बड़की बगही गांव निवासी बसरुद्दी मिया की 24 वर्षीय बेटी सूफिया के रूप में की गई है.

भाई, पिता और मां हिरासत में: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के बड़की बगही गांव स्थित कब्रिस्थान से पुलिस ने एक 24 वर्षीय युवती के शव को बरामद किया. बरामद किए गए शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, इस मामले में मृतका के भाई, पिता और मां को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

19 मार्च को की गई थी हत्या: बताया जा रहा कि बीते 19 मार्च को उसकी गला रेत कर हत्या की गई थी. जिसके बाद युवती के शव को दफना दिया गया था. इस बीच एक युवक ने युवती के शव को देखा और सोशल मीडिया 'X' पर फोटो पोस्ट कर गोपालगंज पुलिस को टैग किया. यह पोस्ट गांव के अबरार बेलूर नाम के व्यक्ति ने किया था.

कब्रिस्तान से शव बरामद: फोटो वायरल होने के एक हफ्ते बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने युवती के घर वालों का पता लगाया. जानकारी मिलते ही पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ करने पहुंची. जहां जांच के दौरान मृतका के पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने युवती की मां और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पिता के निशानदेही पर गुरुवार को कब्रिस्तान से युवती के शव बरामद कर लिया गया है. साथ ही शव को जांच के लिए भेज दिया गया है.

"हथुआ थाना में एक कांड दर्ज हुआ था जिसके अनुसंधान को लेकर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही कब्र से एक शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतका के परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है." - भूपेंद्र प्रसाद, हथुआ अंचल अधिकारी, गोपालगंज

इसे भी पढ़े- Banka Crime News: 12 साल के लड़के की कब्रिस्तान में मिली लाश, परिजन बोले- 'रामनवमी पर कथा सुनने गया था'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.