पटनाः केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने लालू यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा. शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए 4 जून की भविष्यवाणी की. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 4 जून को एनडीए की सरकार एक बार फिर से बन रही है. इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि रिजल्ट आने के बाद लालू यादव और राहुल गांधी क्या करेंगे?
हिन्दुओं पर प्रहार कर रहे लालू यादवः गिरिराज सिंह लालू यादव पर मुस्लिमों को आरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लालू यादव बिहार के यादव सहित सभी पिछड़े-अतिपिछड़े और सनातनियों का विरोधी है. मुस्लिमों को आरक्षण देकर लालू यादव हिन्दुओं पर प्रहार कर रहे हैं. कहा कि 4 जून को लालू यादव नमाज पढ़ते हुए दिखाई देंगे.
"लालू यादव मुस्लिम को आरक्षण देकर बिहार के यादव सहित सभी पिछड़े और सनातनियों पर प्रहार कर रहे हैं. आने वाले 4 जून को ये कहीं आपको नवाज पढ़ते दिखेंगे और राहुल गांधी कहीं टूरिस्ट प्लेस दिखेंगे." -गिरिराज सिंह, बेगूसराय प्रत्याशी
प्रशांत किशोर के पक्ष में दिखे गिरिराजः दरअसल, पटना एरपोर्ट पर मीडिया ने गिरिराज सिंह से सवाल किया कि 'लालू यादव कहते हैं कि प्रशांत किशोर बीजेपी का एजेंट है?' इसी सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
'जनता मोदी जी के साथ': गिरिराज सिंह ने दावा किया कि देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. जनता सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करती है, इसीलिए ये लोग कुछ भी बयान दें इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. पांच चरणों में जो चुनाव हुआ है उसमें देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ दिया है. आगे भी दो चरण में मतदान बांकी है. निश्चित तौर पर जनता सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी को ही साथ देने का काम करेगी.
प्रशांत किशोर का क्या दै दावा? दरअसल, प्रशांत किशोर का कहना है कि 4 जून को एनडीए की जीत हो रही है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि 'पानी पीना अच्छा है क्योंकि यह दिमाग और शरीर दोनों को हाइड्रेटेड रखता है. जो लोग इस चुनाव के नतीजे के बारे में मेरे आकलन से चकित हैं उन्हें 4 जून को भरपूर पानी अपने पास रखना चाहिए.
क्या 400 सीट जीतेगी बीजेपी? प्रशांत किशोर ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि इसबार भी 2019 की तरह या उससे अधिक सीट भाजपा को आएगी. 400 सीट को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जानबूझकर ऐसा नैरेटिव सेट किया है ताकि विपक्ष इनके चारो ओर घूमता रहे. उन्होंने दावा किया कि जीतने के लिए भाजपा को 272 सीट चाहिए और इसी के आसपास बीजेपी को सीट आ रही है.
यह भी पढ़ेंः