पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के बयान पर जमकर पलटवार किया. तेजस्वी यादव का 'यादवों को मारा जा रहा है' वाला बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि 'अपराधियों की कोई जात नहीं होती'. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी के ह्वील चेयर को लेकर भी बड़ा बयान दिया. इस दौरान गिरिराज सिंह ने व्हील चेयर का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव से जुड़े सवाल पर कहा कि जनता ने जिन्हें व्हील चेयर पर बैठाकर के झुनझना थमा दिया वही आज ऐसी भाषा बोल रहे हैं.
आखिर क्या बोले तेजस्वी यादव?: बता दें कि तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर मीडिया को दिए बयान में कहा कि 'बिहार में लगातार हत्याएं हो रही है और गोली चल रही है. इससे साफ है कि कानून पूरी तरह से अपना काम नहीं कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन नहीं हो रहा है. लगातार यादव समाज को गोलियां मारी जा रही है.'
तेजस्वी यादव ने की कार्रवाई की मांगः तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अपराधिकरण हो चुका है. यहां अपराधियों का बोलवाला है. उन्होंने कहा कि सरकार में जो ऊपर बैठे हैं उन्हें इसकी समीक्षा करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
राजेश वर्मा ने भी साधा निशानाः तेजस्वी यादव के बयान पर खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने भी पलटवार किया. उन्होंने भी कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है. कहा कि 'प्रशासन पर प्रश्नचिह्न तब लगाया जा सकता है जब अपराधी अपराध करके स्वतंत्र रूप से घूमता रहे. लेकिन यहां अपराधी तुरंत पकड़े जा रहे हैं. अपराधियों को जाति से जोड़ कर देखना ठीक नहीं है.'
यह भी पढ़ेंः 'अपराध को जाति से जोड़ना ठीक नहीं', LJPR सांसद राजेश वर्मा ने दी तेजस्वी यादव को नसीहत - POLITICS ON CRIME