ETV Bharat / state

'तेजस्वी, राहुल देश को पाकिस्तान और बांग्लादेश बनाना चाहते हैं' गिरिराज सिंह ने असम CM के फैसले का किया स्वागत - Giriraj Singh - GIRIRAJ SINGH

GIRIRAJ SINGH On Jumme ki Namaz Holiday: 'अगर आगे चलकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव की सरकार बनेगी तो भारत को ये लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश बना देंगे. यही काम ये लोग करना चाहते हैं.' केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने असम विधानसभा में जुम्मे की नमाज के लिए दी जाने वाली दो घंटे की छुट्टी को खत्म करने के फैसले का स्वागत करते हुए विपक्ष पर हमला किया है.

GIRIRAJ SINGH On jumme ki namaz holiday
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 12:36 PM IST

गिरिराज सिंह ने असम CM के फैसले का किया स्वागत (ETV Bharat)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव देश को पाकिस्तान और बांग्लादेश बनाना चाहते हैं.

असम सरकार के फैसले पर क्या बोले गिरिराज: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव मुसलमान और वोट बैंक के ठेकेदार हैं. अगर इनकी सरकार बनी तो यह लोग शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर देंगे. दरअसल असम विधानसभा में विधायकों को 2 घंटे के जुम्मे की नमाज की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर मुस्लिमों को टारगेट करने का आरोप लगाया था. इसी का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि यह हिंदू मुसलमान का मामला नहीं है.

"यह मामला विशुद्ध रूप से एक देश और एक कानून का है. ये लोग (तेजस्वी, राहुल, अखिलेश) मुस्लिम और वोट बैंक के ठेकेदार हैं. इनका (तेजस्वी) राज्य आएगा तो मैं जानता हूं कि ये पूरे बिहार और यूपी में शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर देंगे. अगर आगे चलकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव की सरकार बनेगी तो भारत को ये लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश बना देंगे. यही काम ये लोग करना चाहते हैं."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

गिरिराज सिंह ने असम सरकार को दिया धन्यवाद: गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि कहां किसी हिंदू ने छुट्टी मांगी है? तब तो हिंदू भी मंगलवार को हनुमान जी और सोमवार को महादेव जी के लिए छुट्टी मांगेंगे. धर्म के आधार पर कानून नहीं चलता है. समाज और देश व्यवहार और एक राष्ट्र और एक कानून पर चलता है. मैं असम विधानसभा के अध्यक्ष को धन्यवाद देता हूं. एक देश एक कानून के तहत विधानसभा को स्थगित ना करते हुए अबाध रूप से सोमवार से शुक्रवार तक चलाने के फैसले के लिए मैं वहां के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को भी धन्यवाद देता हूं.

क्या है असम सरकार का फैसला?: बता दें कि असम विधानसभा के चल रहे सत्र के समापन दिवस पर शुक्रवार को नमाज के लिए दो घंटे की छुट्टी के ब्रिटिशकालीन नियम को समाप्त कर दिया गया है. सदन में सर्वसम्मति से ब्रिटिश काल से चली आ रही परंपरा को समाप्त कर दिया गया है. अब से असम विधानसभा के सत्र के दौरान जुमे की नमाज अदा करने के लिए शुक्रवार को दो घंटे का अवकाश नहीं मिलेगा. अब सदन में शुक्रवार को कार्यवाही अन्य दिनों की तरह ही होगी. इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है.

ये भी पढ़ें- असम विधानसभा ने शुक्रवार को नमाज के लिए ब्रेक के ब्रिटिशकालीन नियम को खत्म किया - ASSAM ASSEMBLY

गिरिराज सिंह ने असम CM के फैसले का किया स्वागत (ETV Bharat)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव देश को पाकिस्तान और बांग्लादेश बनाना चाहते हैं.

असम सरकार के फैसले पर क्या बोले गिरिराज: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव मुसलमान और वोट बैंक के ठेकेदार हैं. अगर इनकी सरकार बनी तो यह लोग शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर देंगे. दरअसल असम विधानसभा में विधायकों को 2 घंटे के जुम्मे की नमाज की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर मुस्लिमों को टारगेट करने का आरोप लगाया था. इसी का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि यह हिंदू मुसलमान का मामला नहीं है.

"यह मामला विशुद्ध रूप से एक देश और एक कानून का है. ये लोग (तेजस्वी, राहुल, अखिलेश) मुस्लिम और वोट बैंक के ठेकेदार हैं. इनका (तेजस्वी) राज्य आएगा तो मैं जानता हूं कि ये पूरे बिहार और यूपी में शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर देंगे. अगर आगे चलकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव की सरकार बनेगी तो भारत को ये लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश बना देंगे. यही काम ये लोग करना चाहते हैं."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

गिरिराज सिंह ने असम सरकार को दिया धन्यवाद: गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि कहां किसी हिंदू ने छुट्टी मांगी है? तब तो हिंदू भी मंगलवार को हनुमान जी और सोमवार को महादेव जी के लिए छुट्टी मांगेंगे. धर्म के आधार पर कानून नहीं चलता है. समाज और देश व्यवहार और एक राष्ट्र और एक कानून पर चलता है. मैं असम विधानसभा के अध्यक्ष को धन्यवाद देता हूं. एक देश एक कानून के तहत विधानसभा को स्थगित ना करते हुए अबाध रूप से सोमवार से शुक्रवार तक चलाने के फैसले के लिए मैं वहां के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को भी धन्यवाद देता हूं.

क्या है असम सरकार का फैसला?: बता दें कि असम विधानसभा के चल रहे सत्र के समापन दिवस पर शुक्रवार को नमाज के लिए दो घंटे की छुट्टी के ब्रिटिशकालीन नियम को समाप्त कर दिया गया है. सदन में सर्वसम्मति से ब्रिटिश काल से चली आ रही परंपरा को समाप्त कर दिया गया है. अब से असम विधानसभा के सत्र के दौरान जुमे की नमाज अदा करने के लिए शुक्रवार को दो घंटे का अवकाश नहीं मिलेगा. अब सदन में शुक्रवार को कार्यवाही अन्य दिनों की तरह ही होगी. इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है.

ये भी पढ़ें- असम विधानसभा ने शुक्रवार को नमाज के लिए ब्रेक के ब्रिटिशकालीन नियम को खत्म किया - ASSAM ASSEMBLY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.