ETV Bharat / state

अनिल यादव हत्याकांड: गिरफ्त में हत्यारोपी, भुजाली के साथ कार भी बरामद - Anil Yadav murder case

Giridih Murder Case. जमीन के कारोबार से जुड़े अनिल यादव की हत्या का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. चंद घंटे के अंदर एसपी दीपक कुमार शर्मा की टीम ने हत्यारोपी को न सिर्फ गिरफ्तार कर लिया बल्कि जिस हथियार से हत्याकांड को अंजाम दिया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है.

Giridih police revealed Anil Yadav murder case and arrested the accused
आक्रोशित लोगों को समझाते पुलिस पदाधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 7, 2024, 9:09 AM IST

गिरिडीहः पचम्बा थाना इलाके के कृष्णानगर 28 नंबर गली निवासी अनिल यादव हत्याकांड में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस कांड के आरोपी को न सिर्फ गिरफ्त में ले लिया है बल्कि जिस भुजाली से हत्या की गई है और जिस कार से लाश को फेंका गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है. इसकी पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है. बताया है कि अभी तक की जांच में हत्या के पीछे पैसे का लेनदेन मामला सामने आया है. आगे की पड़ताल हो रही है. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है.

यहां बता दें कि मंगलवार की शाम को पीरटांड थाना इलाके के पालगंज - खेताडाबर सड़क पर खुखरा मोड के पास एक लाश फेंक दी गई थी. लाश को कार से ले जाकर फेंका गया था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची थी और शव को कब्जे में लिया गया था. बाद में मृतक की पहचान हुई.

एसपी ने गठित की थी विशेष टीम

इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था. डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार की अगुवाई में टीम बनायी गई. टीम में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, पचम्बा इंस्पेक्टर मंटू कुमार के अलावा पीरटांड तथा मधुबन थाना प्रभारी को शामिल किया गया. इनके साथ टेक्निकल टीम को भी लगाया गया. रात में ही टीम ने अपना काम शुरू कर दिया और चंद घंटे में ही हत्यारोपी को गिरफ्त में ले लिया.

सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया

इधर इस घटना से नाराज लोगों द्वारा मंगलवार की रात को दस बजे नगर थाना इलाके के टावर चौक के पास जाम कर दिया गया. यहां जाम के दौरान लोग सड़क पर बैठ गए. पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, भाजपा नेता नुनुलाल मरांडी, चुन्नूकांत समेत कई लोग जाम में शामिल रहे. यहां प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जाती रही. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो द्वारा काफी देर तक लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. बाद में डीएसपी कौशर अली पहुंचे और 24 घंटे के अंदर उद्भेदन का भरोसा दिया, तब जाम हटा. दूसरे दिन बुधवार की सुबह भी लोगों ने सड़क जाम किया, जिन्हें समझाने का प्रयास नगर थाना प्रभारी ने किया.

ये भी पढ़ेंः

प्लास्टिक में लिपटी लाश फेंककर अपराधी फरार, धारदार हथियार से की गई है हत्या - Dead body found in Giridih

बंद कमरे में पड़ा मिला महिला का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच - Murder in Hazaribag

गिरिडीह में युवक की हत्या से लोगों में आक्रोश, टावर चौक पर लगाया जाम - Protest against murder

गिरिडीहः पचम्बा थाना इलाके के कृष्णानगर 28 नंबर गली निवासी अनिल यादव हत्याकांड में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस कांड के आरोपी को न सिर्फ गिरफ्त में ले लिया है बल्कि जिस भुजाली से हत्या की गई है और जिस कार से लाश को फेंका गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है. इसकी पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है. बताया है कि अभी तक की जांच में हत्या के पीछे पैसे का लेनदेन मामला सामने आया है. आगे की पड़ताल हो रही है. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है.

यहां बता दें कि मंगलवार की शाम को पीरटांड थाना इलाके के पालगंज - खेताडाबर सड़क पर खुखरा मोड के पास एक लाश फेंक दी गई थी. लाश को कार से ले जाकर फेंका गया था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची थी और शव को कब्जे में लिया गया था. बाद में मृतक की पहचान हुई.

एसपी ने गठित की थी विशेष टीम

इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था. डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार की अगुवाई में टीम बनायी गई. टीम में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, पचम्बा इंस्पेक्टर मंटू कुमार के अलावा पीरटांड तथा मधुबन थाना प्रभारी को शामिल किया गया. इनके साथ टेक्निकल टीम को भी लगाया गया. रात में ही टीम ने अपना काम शुरू कर दिया और चंद घंटे में ही हत्यारोपी को गिरफ्त में ले लिया.

सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया

इधर इस घटना से नाराज लोगों द्वारा मंगलवार की रात को दस बजे नगर थाना इलाके के टावर चौक के पास जाम कर दिया गया. यहां जाम के दौरान लोग सड़क पर बैठ गए. पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, भाजपा नेता नुनुलाल मरांडी, चुन्नूकांत समेत कई लोग जाम में शामिल रहे. यहां प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जाती रही. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो द्वारा काफी देर तक लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. बाद में डीएसपी कौशर अली पहुंचे और 24 घंटे के अंदर उद्भेदन का भरोसा दिया, तब जाम हटा. दूसरे दिन बुधवार की सुबह भी लोगों ने सड़क जाम किया, जिन्हें समझाने का प्रयास नगर थाना प्रभारी ने किया.

ये भी पढ़ेंः

प्लास्टिक में लिपटी लाश फेंककर अपराधी फरार, धारदार हथियार से की गई है हत्या - Dead body found in Giridih

बंद कमरे में पड़ा मिला महिला का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच - Murder in Hazaribag

गिरिडीह में युवक की हत्या से लोगों में आक्रोश, टावर चौक पर लगाया जाम - Protest against murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.