ETV Bharat / state

गिरिडीह पुलिस का बड़ा प्रहार, छह घंटे में गिरफ्तार हुए 61 अभियुक्त - Crime control - CRIME CONTROL

Giridih police biggest action. क्राइम कंट्रोल को लेकर गिरिडीह पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है. डीजीपी के निर्देश पर गिरिडीह पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान में गिरिडीह पुलिस को अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक साथ चलाये गए अभियान के दरमियान 61 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.

Giridih police biggest action on crime control
गिरिडीह एसपी की तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 5, 2024, 4:44 PM IST

गिरिडीहः जिला पुलिस के द्वारा विशेष समकालीन अभियान चलाया गया है. जिले के सभी थाना क्षेत्र में चलाए गए इस अभियान के दरमियान हत्या, लूट, दुष्कर्म समेत कई गंभीर आरोपों के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. डीजीपी के निर्देश पर चले इस विशेष अभियान का नेतृत्व गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा कर रहे थे. रविवार की मध्य रात्रि से सोमवार की सुबह तक चले इस विशेष अभियान में 61 अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस गिरफ्तारी की पुष्टि गिरिडीह के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने की है.

Giridih police biggest action on crime control
गिरिडीह पुलिस द्वारा जारी किए गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची (Giridih police)

बताया जाता है कि डीजीपी के निर्देश मिलते ही गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने तुरंत ही सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार के संग मीटिंग करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. निर्देश दिया गया कि जो भी कांड के अभियुक्त हैं और फरार चल रहे हैं उन्हें हर हाल में गिरफ्तार करना है. एसपी का निर्देश मिलते ही गिरिडीह के सभी थाना क्षेत्र में एक साथ अभियान शुरू किया गया मध्य रात्रि से सभी थाना की टीम क्षेत्र में उतर पड़ी और एक-एक कर 61 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Giridih police biggest action on crime control
गिरिडीह पुलिस द्वारा जारी किए गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची (Giridih police)

हत्या के एक तो डकैती के चार अभियुक्त धराए

गिरिडीह एसपी ने बताया कि छह घंटे के इस विशेष अभियान ने हत्या के एक, नक्सल कांड के एक, दहेज हत्या के एक, डकैती के चार, आईटी एक्ट के एक, पोक्सो के तीन, दुष्कर्म के तीन, महिला प्रताड़ना के तीन, कोयला चोरी के चार, चोरी के दो, उत्पाद अधिनियम के 1, एससी-एसटी के तीन, जुआ अधिनियम के एक, फॉरेस्ट एक्ट के तीन समेत 61 अभियुक्त को पकड़ा गया है.

Giridih police biggest action on crime control
गिरिडीह पुलिस द्वारा जारी किए गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची (Giridih police)

इसे भी पढ़ें- Exclusive: 13KM तक पीछा करता रहा उत्पाद विभाग का स्कार्पियो, नक्सलियों के गढ़ में मिली सफलता, 3 दिनों तक छाई रही खामोशी - Illegal liquor trade

इसे भी पढ़ें- धारदार हथियार से वार कर महिला की हत्या, घायल अधेड़ की भी मौत - Two people died in Giridih

इसे भी पढ़ें- यूपी का रहने वाला युवक गिरिडीह में साइबर अपराधियों के साथ कर रहा था ठगी, पांच गिरफ्तार - Cyber ​​criminal arrested

गिरिडीहः जिला पुलिस के द्वारा विशेष समकालीन अभियान चलाया गया है. जिले के सभी थाना क्षेत्र में चलाए गए इस अभियान के दरमियान हत्या, लूट, दुष्कर्म समेत कई गंभीर आरोपों के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. डीजीपी के निर्देश पर चले इस विशेष अभियान का नेतृत्व गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा कर रहे थे. रविवार की मध्य रात्रि से सोमवार की सुबह तक चले इस विशेष अभियान में 61 अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस गिरफ्तारी की पुष्टि गिरिडीह के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने की है.

Giridih police biggest action on crime control
गिरिडीह पुलिस द्वारा जारी किए गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची (Giridih police)

बताया जाता है कि डीजीपी के निर्देश मिलते ही गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने तुरंत ही सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार के संग मीटिंग करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. निर्देश दिया गया कि जो भी कांड के अभियुक्त हैं और फरार चल रहे हैं उन्हें हर हाल में गिरफ्तार करना है. एसपी का निर्देश मिलते ही गिरिडीह के सभी थाना क्षेत्र में एक साथ अभियान शुरू किया गया मध्य रात्रि से सभी थाना की टीम क्षेत्र में उतर पड़ी और एक-एक कर 61 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Giridih police biggest action on crime control
गिरिडीह पुलिस द्वारा जारी किए गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची (Giridih police)

हत्या के एक तो डकैती के चार अभियुक्त धराए

गिरिडीह एसपी ने बताया कि छह घंटे के इस विशेष अभियान ने हत्या के एक, नक्सल कांड के एक, दहेज हत्या के एक, डकैती के चार, आईटी एक्ट के एक, पोक्सो के तीन, दुष्कर्म के तीन, महिला प्रताड़ना के तीन, कोयला चोरी के चार, चोरी के दो, उत्पाद अधिनियम के 1, एससी-एसटी के तीन, जुआ अधिनियम के एक, फॉरेस्ट एक्ट के तीन समेत 61 अभियुक्त को पकड़ा गया है.

Giridih police biggest action on crime control
गिरिडीह पुलिस द्वारा जारी किए गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची (Giridih police)

इसे भी पढ़ें- Exclusive: 13KM तक पीछा करता रहा उत्पाद विभाग का स्कार्पियो, नक्सलियों के गढ़ में मिली सफलता, 3 दिनों तक छाई रही खामोशी - Illegal liquor trade

इसे भी पढ़ें- धारदार हथियार से वार कर महिला की हत्या, घायल अधेड़ की भी मौत - Two people died in Giridih

इसे भी पढ़ें- यूपी का रहने वाला युवक गिरिडीह में साइबर अपराधियों के साथ कर रहा था ठगी, पांच गिरफ्तार - Cyber ​​criminal arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.