ETV Bharat / state

देखें VIDEO; विशालकाय अजगर ने गाय के बछड़े को निगला, ग्रामीणों को चंगुल से छुड़ाने में छूटे पसीने - Python Swallows Calf - PYTHON SWALLOWS CALF

बारिश के सीजन में इस समय जंगली जानवर लगातार आबादी वाले इलाके में घुस कर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अब मथुरा जिले के एक गांव में विशालकाय अजगर पहुंच गया और गाय के बछड़े को निगल गया.

मथुरा में निकला विशालकाय अजगर.
मथुरा में निकला विशालकाय अजगर. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 7:29 PM IST

मथुरा: बारिश के सीजन में इस समय जंगली जानवर लगातार आबादी वाले इलाके में घुस कर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. भेड़िया, मगरमच्छ, बाघ तेंदुआ के गांव और कस्बे में पहुंचने के मामले लगातार आ रहे हैं. इसके साथ ही अजगर के निकलने के मामले आ रहे हैं. अब मथुरा जिले के एक गांव में विशालकाय अजगर पहुंच गया और गाय के बछड़े को निगल गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद से अजगर के मुंह से मृत बछड़े को बाहर निकाला.

दरअसल, महावन तहसील के सिहोरा गांव के खेत में विशालकाय अजगर ने गाय के बछड़े को निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. आनन फानन मे ग्रामीण इकट्ठा हुए तो बड़ी मुश्किल से अजगर के चंगुल में फंसे गाय के बछड़े को निकलवाया. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद विशालकाय अजगर को पकड़ लिया गया. गांव में अजगर निकालने से ग्रामीण भयभीत हैं.

अजगर ने बछड़े को निगला. (Video Credit; ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक, गांव सिहोरा में किसान अपने खेत पर काम करे थे. तभी एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया. अजगर गाय के बछड़े को धीरे-धीरे कर कर निगल रहा था. किसान के शोर मचाने के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और अजगर के चंगुल में फंसे बछड़े को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया. लेकिन तब तक बछड़े की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गई.

इसे भी पढ़ें-VIDEO; 15 फीट लंबा अजगर जिंदा निगल गया बकरी, कई मवेशियों को बना चुका है शिकार

मथुरा: बारिश के सीजन में इस समय जंगली जानवर लगातार आबादी वाले इलाके में घुस कर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. भेड़िया, मगरमच्छ, बाघ तेंदुआ के गांव और कस्बे में पहुंचने के मामले लगातार आ रहे हैं. इसके साथ ही अजगर के निकलने के मामले आ रहे हैं. अब मथुरा जिले के एक गांव में विशालकाय अजगर पहुंच गया और गाय के बछड़े को निगल गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद से अजगर के मुंह से मृत बछड़े को बाहर निकाला.

दरअसल, महावन तहसील के सिहोरा गांव के खेत में विशालकाय अजगर ने गाय के बछड़े को निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. आनन फानन मे ग्रामीण इकट्ठा हुए तो बड़ी मुश्किल से अजगर के चंगुल में फंसे गाय के बछड़े को निकलवाया. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद विशालकाय अजगर को पकड़ लिया गया. गांव में अजगर निकालने से ग्रामीण भयभीत हैं.

अजगर ने बछड़े को निगला. (Video Credit; ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक, गांव सिहोरा में किसान अपने खेत पर काम करे थे. तभी एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया. अजगर गाय के बछड़े को धीरे-धीरे कर कर निगल रहा था. किसान के शोर मचाने के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और अजगर के चंगुल में फंसे बछड़े को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया. लेकिन तब तक बछड़े की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गई.

इसे भी पढ़ें-VIDEO; 15 फीट लंबा अजगर जिंदा निगल गया बकरी, कई मवेशियों को बना चुका है शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.