ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मिला विशालकाय अजगर, जंगल से खींचते दिखे लोग, मुकदमा दर्ज करेगा वन विभाग - UTTARAKHAND PYTHON FOUND

उत्तराखंड के लक्सर में निकला विशालकाय अजगर, लोगों का लगा जमावड़ा, अजगर को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा वन विभाग

Python Found in Haridwar
लक्सर में सड़क पर आया विशालकाय अजगर (फोटो- Villagers)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2024, 2:02 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर में उस वक्त लोगों के होश फाख्ता हो गए, जब एक विशालकाय अजगर अचानक सड़क पर निकल आया. अजगर को देख लोग मौके पर भीड़ जमा हो गई. सड़क पर अजगर निकलने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें अजगर जंगल की ओर जाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कुछ लोग उसे खींच कर बाहर सड़क पर ला रहे हैं. उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ ने अजगर को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

अजगर को परेशान करते दिखे लोग: जानकारी के मुताबिक, लक्सर के गर्ग डिग्री कॉलेज के पास एक विशालकाय अजगर के निकलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अजगर को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. अजगर जंगल की तरफ झाड़ियों में जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कुछ लोग उसे परेशान करते दिखे. इतना ही नहीं अजगर को घास और झाड़ियों से खींचकर सड़क पर लाते दिखे, लेकिन किसी ने वन विभाग को इसकी सूचना नहीं दी. उधर, अजगर निकलने और उसे परेशान करने का वीडियो भी वन विभाग के हाथ लग गया. जिसके बाद मामले में कार्रवाई की जा रही है.

लक्सर में मिला विशालकाय अजगर (वीडियो- Villagers)

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू: वहीं, घंटों तक लोगों ने उसे परेशान किया. जिसके बाद वो झाड़ियां में जाकर छिप गया. इसी बीच मामले को संज्ञान लेकर लक्सर वन क्षेत्राधिकारी यशपाल सिंह राठौड़ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया. घंटों की मशक्कत के बाद झाड़ियां में अजगर को तलाशा गया, जिसके बाद अजगर का सफल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित पथरी के जंगल में छोड़ा गया.

Python Found in Haridwar
वन विभाग की टीम ने किया अजगर का रेस्क्यू (फोटो- Forest Department Team)

वन विभाग करेगा मुकदमा दर्ज: मामले में हरिद्वार डीएफओ वैभव सिंह का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. जिसके बाद उन्होंने लक्सर क्षेत्र के रेंज अधिकारी को वीडियो के आधार अजगर को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ईटीवी भारत पर डीएफओ वैभव सिंह ने बताया कि कोई भी वाइल्डलाइफ एक्ट का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Python Found in Haridwar
अजगर को देखने के लिए लगी भीड़ (फोटो- Villagers)

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक वन्यजीव को वीडियो बनाने और मस्ती के चक्कर में परेशान किया जा रहा है. ऐसे में मामले में मुकदमा दर्ज कर संबंधित धाराओं में की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि यदि कहीं भी वन्यजीव दिखाई देते हैं तो तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दें. वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण पर रहती है.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर में उस वक्त लोगों के होश फाख्ता हो गए, जब एक विशालकाय अजगर अचानक सड़क पर निकल आया. अजगर को देख लोग मौके पर भीड़ जमा हो गई. सड़क पर अजगर निकलने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें अजगर जंगल की ओर जाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कुछ लोग उसे खींच कर बाहर सड़क पर ला रहे हैं. उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ ने अजगर को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

अजगर को परेशान करते दिखे लोग: जानकारी के मुताबिक, लक्सर के गर्ग डिग्री कॉलेज के पास एक विशालकाय अजगर के निकलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अजगर को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. अजगर जंगल की तरफ झाड़ियों में जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कुछ लोग उसे परेशान करते दिखे. इतना ही नहीं अजगर को घास और झाड़ियों से खींचकर सड़क पर लाते दिखे, लेकिन किसी ने वन विभाग को इसकी सूचना नहीं दी. उधर, अजगर निकलने और उसे परेशान करने का वीडियो भी वन विभाग के हाथ लग गया. जिसके बाद मामले में कार्रवाई की जा रही है.

लक्सर में मिला विशालकाय अजगर (वीडियो- Villagers)

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू: वहीं, घंटों तक लोगों ने उसे परेशान किया. जिसके बाद वो झाड़ियां में जाकर छिप गया. इसी बीच मामले को संज्ञान लेकर लक्सर वन क्षेत्राधिकारी यशपाल सिंह राठौड़ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया. घंटों की मशक्कत के बाद झाड़ियां में अजगर को तलाशा गया, जिसके बाद अजगर का सफल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित पथरी के जंगल में छोड़ा गया.

Python Found in Haridwar
वन विभाग की टीम ने किया अजगर का रेस्क्यू (फोटो- Forest Department Team)

वन विभाग करेगा मुकदमा दर्ज: मामले में हरिद्वार डीएफओ वैभव सिंह का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. जिसके बाद उन्होंने लक्सर क्षेत्र के रेंज अधिकारी को वीडियो के आधार अजगर को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ईटीवी भारत पर डीएफओ वैभव सिंह ने बताया कि कोई भी वाइल्डलाइफ एक्ट का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Python Found in Haridwar
अजगर को देखने के लिए लगी भीड़ (फोटो- Villagers)

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक वन्यजीव को वीडियो बनाने और मस्ती के चक्कर में परेशान किया जा रहा है. ऐसे में मामले में मुकदमा दर्ज कर संबंधित धाराओं में की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि यदि कहीं भी वन्यजीव दिखाई देते हैं तो तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दें. वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण पर रहती है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.