ETV Bharat / state

गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले आरपीएफ के दो जवानों के शव, पुलिस ने अज्ञात बताकर भेजा मोर्चरी - Murder of Two RPF soldiers - MURDER OF TWO RPF SOLDIERS

गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर दो आरपीएफ जवानों के शव (Bodies of Two RPF Jawans Found) संदिग्ध हालात में मिले. प्राथमिक जांच में पुलिस शवों की शिनाख्त नहीं कर सकी और अज्ञात दिखाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि बाद में शिनाख्त के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका की जताई है.

आरपीएफ जवानों के फाइल फोटो.
आरपीएफ जवानों के फाइल फोटो. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 1:58 PM IST

रेलवे ट्रैक पर मिले आरपीएफ के दो जवानों के शव. देखें पूरी खबर (Video Credit : ETV Bharat)

गाजीपुर : गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव के पास रेलवे लाइन पर दो आरपीएफ जवानों के शव मिले. प्राथमिक जांच में शवों की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने अज्ञात दिखाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि बाद में जवानों की शिनाख्त करा ली गई. जवानों की पहचान जमानिया थाना क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी जावेद खान पुत्र फिरोज खान और प्रमोद कुमार पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम करथ थाना तरारी, जनपद भोजपुर आरा बिहार के रूप में हुई है. घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है.

बताया गया कि दोनों जवान डीडीयू से मोकामा के लिए ट्रेन (15631) बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस से सोमवार रात 12:50 पर रवाना हुए थे. डीडीयू रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में दोनों की फुटेज भी मिले हैं. जवानों को सुबह 8:00 बजे मोकामा में रिपोर्टिंग करनी थी, जहां से वह पुनः दिल्ली के लिए रवाना होते. दोनों आरपीएफ जवानों के मोकामा नहीं पहुंचने पर संबंधित विभाग के द्वारा डीडीयू आरपीएफ कमांडेंट को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद मिसिंग जवानों के मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए खोजबीन शुरू की गई.

जानकारी अनुसार दोनों जवानों के शव मंगलवार सुबह गहमर थाना क्षेत्र के देवकली व बकैनिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत हालत में मिले थे. जिसे स्थानीय पुलिस शिनाख्त नहीं होने पर अज्ञात दिखाकर मोर्चरी हाउस गाजीपुर भेज दिया था. वहीं पुलिस ने बताया कि जवान जावेद खान का चेहरे व हाथ में गंभीर चोटें थीं. प्रमोद कुमार का शव ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला था. जावेद खान के भाई फैजान खान ने हत्या की आशंका जताई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर मानसनगर डीडीयू रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से छानबीन की जा रही है. हत्या को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.




यह भी पढ़ें : Jaipur Mumbai Express Shooting: ससुराल आने पर परेशान था फायरिंग का आरोपी RPF सिपाही

यह भी पढ़ें : Mumbai Train Firing : RPF कांस्टेबल की फायरिंग में राजस्थान निवासी ASI समेत 4 की माौत, 6 महीने बाद होने वाले थे रिटायर

रेलवे ट्रैक पर मिले आरपीएफ के दो जवानों के शव. देखें पूरी खबर (Video Credit : ETV Bharat)

गाजीपुर : गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव के पास रेलवे लाइन पर दो आरपीएफ जवानों के शव मिले. प्राथमिक जांच में शवों की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने अज्ञात दिखाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि बाद में जवानों की शिनाख्त करा ली गई. जवानों की पहचान जमानिया थाना क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी जावेद खान पुत्र फिरोज खान और प्रमोद कुमार पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम करथ थाना तरारी, जनपद भोजपुर आरा बिहार के रूप में हुई है. घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है.

बताया गया कि दोनों जवान डीडीयू से मोकामा के लिए ट्रेन (15631) बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस से सोमवार रात 12:50 पर रवाना हुए थे. डीडीयू रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में दोनों की फुटेज भी मिले हैं. जवानों को सुबह 8:00 बजे मोकामा में रिपोर्टिंग करनी थी, जहां से वह पुनः दिल्ली के लिए रवाना होते. दोनों आरपीएफ जवानों के मोकामा नहीं पहुंचने पर संबंधित विभाग के द्वारा डीडीयू आरपीएफ कमांडेंट को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद मिसिंग जवानों के मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए खोजबीन शुरू की गई.

जानकारी अनुसार दोनों जवानों के शव मंगलवार सुबह गहमर थाना क्षेत्र के देवकली व बकैनिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत हालत में मिले थे. जिसे स्थानीय पुलिस शिनाख्त नहीं होने पर अज्ञात दिखाकर मोर्चरी हाउस गाजीपुर भेज दिया था. वहीं पुलिस ने बताया कि जवान जावेद खान का चेहरे व हाथ में गंभीर चोटें थीं. प्रमोद कुमार का शव ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला था. जावेद खान के भाई फैजान खान ने हत्या की आशंका जताई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर मानसनगर डीडीयू रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से छानबीन की जा रही है. हत्या को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.




यह भी पढ़ें : Jaipur Mumbai Express Shooting: ससुराल आने पर परेशान था फायरिंग का आरोपी RPF सिपाही

यह भी पढ़ें : Mumbai Train Firing : RPF कांस्टेबल की फायरिंग में राजस्थान निवासी ASI समेत 4 की माौत, 6 महीने बाद होने वाले थे रिटायर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.