नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में विश्व हिंदू परिषद(विहिप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में विहिप के कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदर्शन में कई संत भी शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. दरअसल, गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन के कई मामले सामने आए हैं. जिसके खिलाफ विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रदर्शन किया गया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार से कलेक्ट्रेट के भीतर पैदल मार्च करते हुए पहुंचे.
विश्व हिंदू परिषद के नेताओं का आरोप है कि गाजियाबाद में बड़े पैमाने पर लालच देकर गरीब लोगों का अवैध रूप से धर्मांतरण कराया जा रहा है. कहीं लालच देकर तो कहीं इलाज का वादा कर धर्मांतरण के जाल में फंसाया जा रहा है. वीएचपी के नेताओं का कहना है पुलिस को ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: मंदिर तोड़ने से नाराज विश्व हिंदू परिषद, 10 मई को करेगा नगर निगम का घेराव
विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया है कि गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में ईसाई धर्म के लोगों द्वारा हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. मौजूदा समय धर्म परिवर्तन करवाने वालों की बाढ़ आ गई है. दवाइयां और इलाज का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. धर्म परिवर्तन की गतिविधियां बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. विश्व हिंदू परिषद अवैध रूप से हो रहे धर्म परिवर्तन का विरोध करता है. विश्व हिंदू परिषद द्वारा पुलिस को साक्ष्य उपलब्ध कराए जाएंगे. हम मांग करते हैं कि पुलिस द्वारा धर्म परिवर्तन करवाने वाले लोगों के खातों की जांच की जाए.
वीएचपी के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग का कहना है कि धर्मांतरण कराने के लिए लोगों को पैसा भेजा जा रहा है. मोबाइल के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं. धर्मांतरण करने वाले लोगों के पास फंड कहां से आ रहा है, इसकी जांच होना बेहद आवश्यक है. बड़ा सवाल है कि कहीं धर्मांतरण करने वालों के पास हवाला के माध्यम से तो फंड नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर आतंकी हमला: VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस पर किया विरोध प्रदर्शन
बता दें, पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली से एक कथित पादरी डूंडाहेडा क्षेत्र में लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाता है. सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने कथित पादरी (जो कि क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र का निवासी है) को हिरासत में लिया. सहायक पुलिस आयुक्त लिपि नगायच के मुताबिक़ हिरासत में लिए गए आरोपी ने पुलिस से पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसका भाई, जिसने करीब छह महीने पहले धर्म परिवर्तन किया था. वह हर रविवार डूंडाहेडा क्षेत्र में एक प्लॉट पर बाइबल का पाठ करता है. इस आयोजन में कई स्थानीय लोग भी शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार का मोबाइल वंदे भारत एक्सप्रेस में चोरी