ETV Bharat / state

गाजियाबाद में तेज आंधी के दौरान सोते हुए परिवार पर गिरी छत, 4 साल के मासूम की मौत - Child died in thunderstorm - CHILD DIED IN THUNDERSTORM

Child died in thunderstorm: गाजियाबाद के सुदामापुरी इलाके में शुक्रवार देर रात घर की छत अचानक गिर गई, इसके बाद घर में सो रहे पूरे परिवार में 4 साल के बच्चे शुभ की मौत हो गई जिसकी उम्र 4 साल थी. बच्चे के पिता अमित और मां राधा अस्पताल में एडमिट है. बताया जा रहा है कि बीती रात आंधी तूफान के बीच मकान की छत गिरने से परिवार पर मुसीबत आ गई.

गाजियाबाद में तेज आंधी के दौरान सोते हुए परिवार पर गिरी घर की छत
गाजियाबाद में तेज आंधी के दौरान सोते हुए परिवार पर गिरी घर की छत (Source: ETV Bharat Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 11, 2024, 12:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-NCR में शुक्रवार रात आए आंधी तूफान में गाजियाबाद में एक मकान की छत गिर गई जिसमें एक 4 साल के मासूम की मौत हो गई. मृतक बच्चे के मां पिता इस हादसे में घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हादसे के कारणों की पुख्ता रूप से जांच की जा रही है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि तेज आंधी की वजह से घर की छत भरभरा कर गिर गई.

4 साल के मासूम की मौत, मां बाप अस्पताल में (Source: ETV Bharat Reporter)

मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के सुदामापुरी इलाके का है जहां पर शुक्रवार देर रात घर की छत अचानक गिर गई, इसके बाद घर में सो रहे पूरे परिवार पर मानो आफत टूट पड़ी. मासूम बच्चे शुभ की मौत हो गई जिसकी उम्र 4 साल थी. बच्चे के पिता अमित और मां राधा अस्पताल में एडमिट है.

तूफान में गिरी घर की छत
तूफान में गिरी घर की छत (Source: ETV Bharat Reporter)

बता दें शुक्रवार दिल्ली-NCR में आए आंधी तूफान ने जमकर कोहराम मचाया. इस तूफान में दिल्ली में करीब 23 लोग घायल हो गए. जबकि पड़े गिरने से दो लोगों की जान चली गई. आंधी की वजह से कई जगह पर पेड़ टूटने और अन्य छोटे-छोटे हादसों की खबरें आती रही.

बताया जा रहा है कि घायल परिवार यहां पर किराए पर रहता है. ऐसा शक है कि घर की छत पहले से ही जर्जर हो चुकी थी जिसकी मरम्मत का काम वक्त रहते नहीं कराया गया. तेज आंधी की वजह से वह जर्जर छत हवा के दबाव को सहन नहीं कर पाई और गिर गई.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आई तेज आंधी से 2 की मौत, 23 घायल; पेड़ उखड़े मकान गिरे, बत्ती भी गुल - Delhi Hug Dust Storm

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-NCR में शुक्रवार रात आए आंधी तूफान में गाजियाबाद में एक मकान की छत गिर गई जिसमें एक 4 साल के मासूम की मौत हो गई. मृतक बच्चे के मां पिता इस हादसे में घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हादसे के कारणों की पुख्ता रूप से जांच की जा रही है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि तेज आंधी की वजह से घर की छत भरभरा कर गिर गई.

4 साल के मासूम की मौत, मां बाप अस्पताल में (Source: ETV Bharat Reporter)

मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के सुदामापुरी इलाके का है जहां पर शुक्रवार देर रात घर की छत अचानक गिर गई, इसके बाद घर में सो रहे पूरे परिवार पर मानो आफत टूट पड़ी. मासूम बच्चे शुभ की मौत हो गई जिसकी उम्र 4 साल थी. बच्चे के पिता अमित और मां राधा अस्पताल में एडमिट है.

तूफान में गिरी घर की छत
तूफान में गिरी घर की छत (Source: ETV Bharat Reporter)

बता दें शुक्रवार दिल्ली-NCR में आए आंधी तूफान ने जमकर कोहराम मचाया. इस तूफान में दिल्ली में करीब 23 लोग घायल हो गए. जबकि पड़े गिरने से दो लोगों की जान चली गई. आंधी की वजह से कई जगह पर पेड़ टूटने और अन्य छोटे-छोटे हादसों की खबरें आती रही.

बताया जा रहा है कि घायल परिवार यहां पर किराए पर रहता है. ऐसा शक है कि घर की छत पहले से ही जर्जर हो चुकी थी जिसकी मरम्मत का काम वक्त रहते नहीं कराया गया. तेज आंधी की वजह से वह जर्जर छत हवा के दबाव को सहन नहीं कर पाई और गिर गई.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आई तेज आंधी से 2 की मौत, 23 घायल; पेड़ उखड़े मकान गिरे, बत्ती भी गुल - Delhi Hug Dust Storm

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.