ETV Bharat / state

गाजियाबाद में मामूली विवाद में शख्स ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, सिर पर हमला कर हत्या को दिया अंजाम - Ghaziabad man killed elder brother - GHAZIABAD MAN KILLED ELDER BROTHER

Ghaziabad man killed his elder brother: गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में मामूली विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गाजियाबाद में मामूली विवाद में शख्स ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
गाजियाबाद में मामूली विवाद में शख्स ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट (ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 9, 2024, 7:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आपसी झगड़े में भाई ने भाई की हत्या कर दी. आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिर पर डंडे से हमला करके भाई ने भाई की हत्या की. मामला बेहद चौंकाने वाला है. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है.

मामला गाजियाबाद के भोजपुर इलाके का है, जहां पर छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर हमला करके उसकी हत्या कर दी. मामला 8 जुलाई की रात का है. पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में एक हत्या हो गई है. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लाश पुष्पेंद्र नाम के युवक की थी. जांच पड़ताल में पता चला कि छोटे भाई भूपेंद्र से पुष्पेंद्र का झगड़ा हुआ था. इसके बाद भूपेंद्र ने उसके सिर पर हमला करके हत्या कर दी.

कुछ दिन पहले भी घरेलू विवाद में दोनों भाई का झगड़ा हो चुका था, जिसमें आरोप है कि मारपीट तक हुई थी. इसी बात से गुस्से में आए भूपेंद्र ने इस हत्या को अंजाम दिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है. बात इतनी बढ़ जाएगी यह किसी ने नहीं सोचा था.

एक भाई ही अपने बड़े भाई की हत्या कर देगा. जिसने भी वारदात को सुना है वह हैरान है. भोजपुर इलाके में इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. क्योंकि पूरा परिवार एक छोटी सी नाराजगी की वजह से तबाह हो गया है. एक भाई अपनी जिंदगी गवां बैठा है तो दूसरा भाई अब सलाखों के पीछे चला गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के सीलमपुर इलाके में दो युवक गोली लगने से घायल, एक हमलावर गिरफ्तार

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजने की प्रक्रिया की गई है. मृतक के परिवार वालों से बातचीत करने पर पता चला है कि पूर्व के झगड़े को लेकर आरोपी रंजिश में था जिसके चलते उसने अपने ही भाई की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: ग्राहक बनकर आए शातिर चोर ने होटल के एसी सहित अन्य सामानों पर किया हाथ साफ, पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आपसी झगड़े में भाई ने भाई की हत्या कर दी. आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिर पर डंडे से हमला करके भाई ने भाई की हत्या की. मामला बेहद चौंकाने वाला है. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है.

मामला गाजियाबाद के भोजपुर इलाके का है, जहां पर छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर हमला करके उसकी हत्या कर दी. मामला 8 जुलाई की रात का है. पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में एक हत्या हो गई है. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लाश पुष्पेंद्र नाम के युवक की थी. जांच पड़ताल में पता चला कि छोटे भाई भूपेंद्र से पुष्पेंद्र का झगड़ा हुआ था. इसके बाद भूपेंद्र ने उसके सिर पर हमला करके हत्या कर दी.

कुछ दिन पहले भी घरेलू विवाद में दोनों भाई का झगड़ा हो चुका था, जिसमें आरोप है कि मारपीट तक हुई थी. इसी बात से गुस्से में आए भूपेंद्र ने इस हत्या को अंजाम दिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है. बात इतनी बढ़ जाएगी यह किसी ने नहीं सोचा था.

एक भाई ही अपने बड़े भाई की हत्या कर देगा. जिसने भी वारदात को सुना है वह हैरान है. भोजपुर इलाके में इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. क्योंकि पूरा परिवार एक छोटी सी नाराजगी की वजह से तबाह हो गया है. एक भाई अपनी जिंदगी गवां बैठा है तो दूसरा भाई अब सलाखों के पीछे चला गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के सीलमपुर इलाके में दो युवक गोली लगने से घायल, एक हमलावर गिरफ्तार

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजने की प्रक्रिया की गई है. मृतक के परिवार वालों से बातचीत करने पर पता चला है कि पूर्व के झगड़े को लेकर आरोपी रंजिश में था जिसके चलते उसने अपने ही भाई की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: ग्राहक बनकर आए शातिर चोर ने होटल के एसी सहित अन्य सामानों पर किया हाथ साफ, पुलिस जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.