मुजफ्फरनगर: जिले के जानसठ थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट अनिरुद्ध गाजियाबाद जिले के शातिर बदमाश की पुलिस ने सात करोड़ की संपत्ति जब्त की है. इसमें जानसठ पुलिस ने यह कार्रवाई तीनों जिलों गाजियाबाद, मेरठ और ऋषिकेश के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर की है.
इस मामले में एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया, कि तीन साल पहले गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव निवासी बदमाश अजय उर्फ अजित पुत्र किरण सिंह उर्फ किरण पाल ने जानसठ थाना क्षेत्र में एक शिक्षक राधेश्याम की हत्या की थी. हत्या के मुकदमे में वह जेल गया था. इसके बाद कोरोना काल में वह विकास नाम के बंदी के फर्जी कागजात पर बहार आकर फरार हो गया था.
इसे भी पढ़े-महाराजगंज में दो गैंगस्टरों की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया, कि बहार आने के बाद उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए गाजियाबाद जिले के निवाड़ी कस्बे में एक व्यक्ति की हत्या कर शव जला दिया था. उसके परिजनों ने जले हुए शव की पहचान अजय के रूप में की थी. लेकिन डीएनए जांच में मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने अजय की पत्नी और बेटे को जेल भेज दिया था.
एसपी बंसल ने बताया, कि अक्टूबर 2022 में अजय उर्फ अजित को थाना जानसठ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया था. यह बदमाश बड़ा है शातिर माना जाता है. अजय पर गाजियाबाद, दिल्ली, हापुड़ और मुजफ्फरनगर में 8 मुकदमे दर्ज है. जानसठ थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मेरठ, गाजियाबाद और ऋषिकेश में अजय उर्फ अजीत पाल की 6 करोड़ 81 लाख 38 हजार की संपत्ति जप्त की गई है.
यह भी पढ़े-पुलिस ने गैंगस्टर चुन्नू यादव की साढ़े चार करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क की, कई थानों में दर्ज हैं केस